कलेक्ट्रेट: पुलिसकर्मी की बाइक से शराब की बोतल निकाल ले गए बंदर!
आगरा, 23 नवम्बर। जिला मुख्यालय कलेक्ट्रेट में पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) के कार्यालय के बाहर खड़ी एक पुलिसकर्मी की बाइक से बंदर शराब की बोतल निकाल ले गए। वहां मौजूद होमगार्डों ने जैसे-तैसे बंदरों से बोतल छीन कर पुलिसकर्मी को लौटाई। यह पूरा घटनाक्रम कैमरे में कैद हो गया।
घटना मंगलवार को शाम करीब पांच बजे की है। कलेक्ट्रेट परिसर में पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के कार्यालय (पूर्व में एसएसपी आफिस) के बाहर एक पुलिसकर्मी अपनी बाइक खड़ी करके अंदर किसी काम से गया था। इसी दौरान बंदरों ने उसकी गाड़ी में लगा बैग खोल लिया। बैग के अंदर अंग्रेजी शराब की बोतल रखी हुई थी। बंदरों ने बोतल को निकाल लिया। डिब्बा खोलकर बंदरों ने बोतल बाहर निकाल ली, पर बोतल के ढक्कन को खोल नहीं पाए। यह घटनाक्रम वहां मौजूद लोगों के लिए कौतूहल का विषय बन गया। लोग ठहाके लगाने लगे।
इतने में वहां तैनात होमगार्डों की नजर पड़ी तो उन्होंने बंदरों को भगाया और जैसे-तैसे बोतल को कब्जे में लेकर वापस बैग में रख दिया। एक बार फिर लोगों की हंसी का फौवारा उस समय छूट गया जब होमगार्डों की नजर हटते ही बंदरों ने दोबारा बोतल निकाल ली। इसके बाद होमगार्डों ने पुनः किसी प्रकार बोतल कब्जे में ली और उसे अपने पास रख लिया। बाइक स्वामी के आने पर बोतल उसे लौटा दी। पूरा घटनाक्रम कलेक्ट्रेट में चर्चा का विषय बना रहा।
Post a Comment
0 Comments