सुबह-सुबह हादसा: कुबेरपुर पर रोडवेज बस-टैंकर की भिड़ंत में दो मरे, एक दर्जन घायल

आगरा, 03 नवंबर। आगरा-फिरोजाबाद मार्ग पर कुबेरपुर के निकट आज गुरुवार की तड़के रोडवेज बस और टैंकर की जबर्दस्त भिड़ंत में दो लोगों की मौत हो गई और एक दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए। घायलों को यहां एसएन मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया है। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
आगरा फोर्ट डिपो की बस संख्या यूपी 80- 3851 कानपुर से आगरा लौट रही थी। बस को चालक योगेंद्र प्रताप चला रहे थे। परिचालक जितेंद्र थे। सुबह करीब छह बजे बस कुबेरपुर के पास पहुंची। अंधेरा होने के कारण चालक आगे चल रहे टैंकर को देख नहीं पाया। तेज रफ्तार बस चलते टैंकर में पीछे से जा घुसी। अचानक तेज आवाज के साथ बस अनियंत्रित हो गई। बस में बैठी सवारियों में चीख-पुकार मच गई। हादसे के समय बस में करीब 35 सवारी बैठी थीं। टक्कर होते ही सवारियों में चीख-पुकार मच गई।
हादसा इतना भीषण था कि बस बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। राहगीरों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस और स्थानीय लोगों ने यात्रियों को बस से बाहर निकाला , तब तक 2 यात्रियों की मृत्यु हो चुकी थी। सवारियां बस में बुरी तरह फंस गई थीं। कुछ सवारी सीट के नीचे पड़ी थीं। घायलों को एंबुलेंस से एसएन मेडिकल कॉलेज भेजा गया। सीओ एत्मादपुर ने बताया कि हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है। दस सवारी घायल हैं। इसमें चार लोगों की हालत गंभीर बताई गई है।
दुर्घटना में घायल सवारियों का कहना था कि बस वाटर वर्क्स पहुंचने वाली थी। ऐसे में उतरने की तैयारी में थे। सभी लोग आराम से बैठे थे। कुछ सवारियां सो रही थीं। अचानक जोर का झटका लगा। तेज आवाज हुई। इसके बाद चीख-पुकार मच गई। पता नहीं, पल में क्या हो गया। कुछ समझ में नहीं आया।
-------------------


ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments