आगरा से पुराना नाता है प्रथम पुलिस कमिश्नर डा. प्रीतिंदर सिंह का
आगरा, 29 नवम्बर। पहले पुलिस कमिश्नर बने डॉ. प्रीतिंदर सिंह का जिले से पुराना नाता रहा है। वह शहर से लेकर देहात तक के चप्पे-चप्पे से वाकिफ हैं।
देर रात आए आदेश के अनुसार, डा.प्रीतिंदर सिंह को पहला पुलिस आयुक्त बनाया गया, वे सिंह यहां एसएसपी पद पर तैनात रह चुके हैं। साथ ही केशव कुमार चौधरी को अपर पुलिस आयुक्त बनाया गया है। वर्तमान एसएसपी प्रभाकर चौधरी का भी स्थानांतरण कर दिया गया है।
शासन ने तीन दिन पहले ही आगरा, गाजियाबाद और प्रयागराज में पुलिस आयुक्त प्रणाली को मंजूरी दी थी। इसके बाद तीनों जिलों में नए पुलिस आयुक्त की तैनाती कर दी गई।
डॉ. प्रीतिंदर सिंह वर्ष 2004 बैच के आईपीएस हैं। पंजाब के रहने वाले हैं। उन्होंने पटियाला गवर्नमेंट कालेज से एमबीबीएस किया। वह आईपीएस बनने के बाद सबसे पहले आगरा में ही एएसपी रहे थे। इसके बाद लखनऊ, सोनभद्र, ललितपुर, बागपत, सीतापुर, गौतमबुद्ध नगर समेत कई जिलों में एसपी और एसएसपी रहे। उन्होंने आगरा में एसएसपी का चार्ज 22 सितंबर, 2015 को लिया था। उन्होंने टूरिस्ट, ट्रैफिक और टूरिज्म पर फोकस किया था।
डॉ. प्रीतिंदर सिंह जनता से सीधा संवाद करते थे। उनकी समस्याओं को सुनने के साथ निस्तारण भी तत्काल कराते थे। इस वजह से जनता आज भी उन्हें याद करती है।
जिले में एसएसपी रहने के दौरान डॉ. प्रीतिंदर सिंह साइकिल लेकर निकल जाते थे। इससे वह पुलिसिंग की सीधी जानकारी लेते थे। वह यहां की गलियों से पूरी तरह वाकिफ हैं।
शासन ने इसके अलावा केशव कुमार चौधरी को जिले का अपर पुलिस आयुक्त बनाया है। केशव कुमार चौधरी 2009 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं और कानपुर देहात के एसपी समेत कई जिलों में एसएसपी का प्रभार संभाल चुके हैं।
ताजनगरी के वर्तमान एसएसपी प्रभाकर चौधरी का भी ट्रांसफर करते हुए उन्हें सीतापुर की 11वीं वाहिनी पीएससी का सेनानायक बनाया गया है। प्रभाकर चौधरी मेरठ से ट्रांसफर होकर 26 जून को यहां एसएसपी के पद पर आए थे। उन्होंने अपने कार्यकाल में कई बड़ी घटनाओं का खुलासा किया। हाल ही में शाहगंज क्षेत्र से अपहृत बच्चे को पुलिस ने सकुशल बरामद कर लिया था। मोबिल ऑयल माफिया की संपत्ति कुर्क करने की भी कार्रवाई कराई थी।
___________
Post a Comment
0 Comments