पुलिस पर मिर्च स्प्रे कर भाग रहे थे वाहन चोर, पांच दबोचे
आगरा, 14 नवम्बर। थाना सिकंदरा पुलिस ने एक वाहन चोर गैंग के पांच सदस्यों को गिरफ्तार किया है जिनके पास से कई दो पहिया वाहन, उनके पार्ट्स और अवैध हथियार बरामद हुए।
नगर पुलिस अधीक्षक विकास कुमार ने सोमवार को बताया कि यह वाहन चोर बहुत शातिर थे। जब इन वाहन चोरों की घेराबंदी की गई और उन्हें गिरफ्तार कर जामा तलाशी शुरू की गई तो शातिर चोरों ने जेब से मिर्च स्प्रे निकालकर पुलिसकर्मियों पर छिड़क दिया और भागने का प्रयास किया, लेकिन पुलिस की मुस्तैदी के चलते चोर घेराबंदी से निकल नहीं सके।
सख्ती से पूछताछ के दौरान वाहन चोरों ने पुलिस को बताया कि चर्च रोड स्थित ए.के. कस्टम दुकान (जिसे आकाश नाम का लड़का चलाता है) में अन्य चोरी के वाहनों को छिपाना बताया। अभियुक्तों की सूचना पर पुलिस टीम ने ए.के.कस्टम की दुकान चर्च रोड पर दबिश दी। यहां से पुलिस टीम ने सात चोरी के दोपहिया वाहन, चोरी के वाहनों के पार्ट्स बरामद किए एवं वाहन चोरी में सम्मलित एक अन्य अभियुक्त आकाश को गिरफ्तार किया।
पुलिस ने इन सभी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई को अंजाम देकर जेल भेज दिया। एसपी सिटी विकास कुमार ने बताया कि बीती रात थाना सिकन्दरा पुलिस टीम द्वारा कैला देवी चौराहे पर चैकिंग की जा रही थी। इसी दौरान के दौरान दो दोपहियों वाहनों पर सवार चार व्यक्तियों के संदिग्ध प्रतीत होने पर उन्हें रुकने का इशारा किया। उन्होंने वाहन रोकने की जगह अपने वाहनों को और तेजी के साथ नगर निगम चौराहे की तरफ दौड़ा दिया। इस पर पुलिस ने अभी इन दोनों वाहनों की घेराबंदी की ओर उन्हें पकड़ लिया। जब उन्हें पकड़ा गया तो उनके मोटरसाइकिल और स्कूटी पर नंबर प्लेट भी नहीं थी।
_________________
Post a Comment
0 Comments