खबरें आगरा की..............
आगरा। इस बार श्रीगिरिराज जी सेवा मंडल द्वारा आयोजित गोवर्धन में आयोजित किए जाने वाले छप्पन भोग महोत्सव के लिए कोलकाता के कारीगरों द्वारा विशेष पोशाक तैयार की जा रही है। द्वारिकाधीश मंदिर मथुरा के महन्त शरद शंकर जी द्वारा गिरिराज जी का अलौकिक श्रंगार किया जाएगा। वैष्णव पद्धति से बनाए गए विभिन्न प्रकार के 11 हजार किलो व्यंजनों के छप्पन भोग से गिरिराज जी को समर्पित किए जाएंगे।
यह जानकारी मण्डल के सदस्यों ने आज सोमवार को यहां दी। दो दिवसीय छप्पन भोग महोत्सव का आयोजन गोवर्धन में 25 व 26 दिसम्बर को आयोजित किया जा रहा है। गोवर्धन तलहटी, आन्यौर परिक्रमा मार्ग स्थित श्री शरणानंद जी के आश्रम में आयोजित होने जा रहे महोत्सव में गोविन्दाभिषेक, गोवर्धन पर्वत की परिक्रमा व भजन संध्या का भी आयोजन होगा। जिसमें आगरा से श्रद्धालु पहुंचेंगे। मण्डल के संस्थापक नितेश अग्रवाल, सह संस्थापक मयंक अग्रवाल, महन्त कपिल नागर व अध्यक्ष रविन्द्र गोयल ने बताया कि 17 दिसम्बर को श्रीमनःकामेश्वर मंदिर से आमंत्रण यात्रा निकाली जाएगी। 25 दिसम्बर को प्रातः गिरिराज जी का गोविन्दाभिषेक किया जाएगा। इसके उपरान्त गोवर्धन पर्वत की परिक्रमा लगाई जाएगी। 26 दिसम्बर को प्रातः साधु सेवा, दोपहर में भंडारा व छप्पन भोग के दर्शन होंगे। सायंकाल भजन संध्या का आयोजन होगा।
------------
आगरा। केंद्रीय राज्य मंत्री प्रो. एसपी सिंह बघेल ने बुजुर्ग महिला को खुश करने के लिए एक कार्यक्रम में उनके साथ कैटवाक किया। केंद्रीय राज्यमंत्री के साथ कैटवाक करके बुजुर्ग महिला का चेहरा खिल गया। कार्यक्रम में मौजूद सभी लोग भी खुश हुए।
सदर क्षेत्र में डेस्टिनेशन वेलफेयर सोसायटी द्वारा होटल ग्रांड में रविवार रात को मिस्टर एंड मिस इंडिया यूनिक -2022 के सीजन टू का कार्यक्रम था। इसमें केंद्रीय राज्यमंत्री प्रो. एसपी सिंह बघेल मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे थे। यहां प्रतिभागियों ने रैंप पर कैटवाक किया। इसी कार्यक्रम की प्रतिभागी वंशिका फौजदार के साथ उनकी बेटी पिहू और परनानी सुभद्रा कुमारी आई थीं। पिहू और 80 वर्षीय सुभद्रा ने केंद्रीय राज्यमंत्री से रैंप पर उनके साथ उतरने की इच्छा जताई। प्रो. बघेल ने बच्ची और बुजुर्ग महिला की खुशी के लिए उनका प्रस्ताव स्वीकार कर लिया। इसके बाद उन्होंने उनके साथ रैंप पर कैटवाक किया। इस दौरान लोगों ने वीडियो बना लिया। सोमवार को यह वीडियो इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित हो गया। केंद्रीय राज्यमंत्री का कहना है कि बच्ची और बुजुर्ग महिला के चेहरे पर खुशी के भाव लाने के लिये रैंप पर कैटवाक वाक की थी।
______________
आगरा। बसई अरेला थाने में तैनात दरोगा ने अपने ही थानाध्यक्ष पर रिश्वत लेने का आरोप लगाया है। दरोगा ने एसएसपी से शिकायत कर कहा कि दुर्घटना में पकड़ी गई मैक्स पिकअप और चालक को बदलने को उन पर दबाव बनाया गया। इसके लिए उन्हें सात हजार रुपये का प्रलोभन दिया, लेकिन वे नहीं फंसे।अब थानाध्यक्ष द्वारा उनको परेशान किया जा रहा है।
बसई अरेला क्षेत्र में चार नवंबर को सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति की मृत्यु हुई थी। इस मामले में अभियोग दर्ज हुआ था। अभियोग की विवेचना कर रहे दरोगा जितेंद्र सिंह ने एसएसपी प्रभाकर चौधरी से लिखित शिकायत की। इसमें दरोगा ने कहा है कि थानाध्यक्ष विवेक कुमार ने आरोपी पक्ष से रिश्वत ली है। इस मामले में मैक्स पिकअप व चालक को बदलने के सात हजार रुपये का लालच उन्हें भी दिया गया। मगर, उन्होंने रिश्वत लेने से इन्कार कर दिया। इसके बाद से ही थानाध्यक्ष नाराज हो गए और उत्पीड़न शुरू कर दिया।
एसएसपी प्रभाकर चौधरी का कहना है कि दारोगा की शिकायत मिली है। प्रार्थना पत्र पर सीओ पिनाहट को जांच के निर्देश दिए गए हैं।आरोपों में अगर सत्यता पाई गई तो थानाध्यक्ष के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। अगर, ऐसा नहीं पाया गया तो दारोगा पर कार्रवाई की जाएगी।
______________
आगरा। डेंगू की रोकथाम के लिए जनपद में स्वास्थ्य विभाग द्वारा विभिन्न कदम उठाए जा रहे हैैं। सोमवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम ने दस निजी अस्पतालों में सर्वे किया गया। जिला सर्विलांस अधिकारी डॉ. सुरेंद्र मोहन प्रजापति व जिला मलेरिया अधिकारी नीरज कुमार ने शांतिवेद हॉस्पिटल, सिनर्जी प्लस हॉस्पिटल, रेनबो हॉस्पिटल, प्रभा हॉस्पिटल, केएन हॉस्पिटल रामबाग, शुभम हॉस्पिटल ट्रांस यमुना, नर्मदा हॉस्पिटल ट्रांस यमुना, आरएस हॉस्पिटल ट्रांस यमुना, अमरनाथ हॉस्पिटल ट्रांस यमुना का संयुक्त रूप से भ्रमण किया। इसमें शांतिवेद हॉस्पिटल में एक डेंगू मरीज भर्ती मिला, जो मैनपुरी का निवासी है। वहीं सिनर्जी हॉस्पिटल में भी एक मरीज मिला, जो फिरोजाबाद का निवासी है।
सीएमओ ने बताया कि सभी निजी अस्पतालों व लैबों को आईएचआईपी पोर्टल पर डेंगू व संदिग्ध मरीज की सूचना देने के लिए कहा गया है, जिससे कि डेंगू की रोकथाम के लिए किए जाने वाले बचाव कार्य किए जा सकें।
___________________
आगरा। मंडल के परिषदीय प्राथमिक, उच्च प्राथमिक, कंपोजिट व कस्तूरबा गांधी कन्या आवासीय विद्यालयों में पढ़ने वाले विद्यार्थियों का निपुण असिस्मेंट टेस्ट (एनएटी) 22 नवंबर को होना था। महानिदेशक स्कूल शिक्षा और राज्य परियोजना निदेशक विजय किरन आनंद ने सोमवार को आदेश जारी कर इसे फिलहाल स्थगित कर दिया है।
जिला बेसिक शिक्षाधिकारी प्रवीण कुमार तिवारी ने बताया कि सोमवार दोपहर को मिले पत्र के बाद परीक्षा अग्रिम आदेश तक के लिए रोक दी गई है। इसमें राज्य परियोजना निदेशक ने बताया है कि लखनऊ और अयोध्या मंडल में हुए निपुण असिस्मेंट टेस्ट सफलता से संपन्न हो चुका है। लेकिन जिलों से प्राप्त फीडबैक को देखते हुए लगता है कि सरल एप उपयोग व ओएमआर शीट की स्कैनिंग आदि के संबंध में मंडलवार शिक्षकों का प्रशिक्षण कराया जाना आवश्यक है, इसलिए 22 नवंबर को जिले में होने वाली परीक्षा अग्रिम आदेश तक स्थगित कर दी है। टेस्ट की नई तिथि अलग से जारी की जाएगी। साथ ही कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालयों में निपुण असिस्मेंट टेस्ट अलग से कराया जाएगा, इस संबंध में अलग से निर्देश जारी किए जाएंगे।
--------
Post a Comment
0 Comments