शाहगंज से अगवा मासूम वृन्दावन में मिला
आगरा, 24 नवम्बर। थाना शाहगंज क्षेत्र के दौरेठा से विगत मंगलवार की शाम को घर के सामने से अगवा मासूम को पुलिस ने कल बुधवार की आधी रात मथुरा के वृंदावन इलाके से सकुशल बरामद कर लिया। बच्चे के मिलने की खबर मिलते ही परिवार में खुशी की लहर दौड़ गई।
पुलिस को इंटरनेट की मदद से अपहर्ता का सुराग मिला और देर रात संदिग्ध काे पकड़ लिया गया। सख्ती से पूछताछ करने पर आधी रात को मासूम को अगवा करने की बात स्वीकार की। उसने बताया कि मासूम को वृंदावन में एक घर में छोड़कर आया है। अपहर्ता की निशानदेही पर पुलिस ने वृंदावन में दबिश देकर मासूम को बरामद कर लिया।
शाहगंज के मुरली विहार स्थित सत्यम नगर निवासी जय प्रकाश की परचून का सामान बेचने की दुकान है। वह अपनी मां कांता देवी के साथ मंगलवार को दौरेठा नंबर दो अपनी ननिहाल आए थे। जय प्रकाश के साथ उनकी पत्नी मिथिलेश व दोनों बच्चों निशांत एवं मयंक भी साथ थे। मंगलवार की शाम को एक युवक घर के बाहर खेलते मयंक का अपहरण कर ले गया था। परिवारीजनों और पुलिस को अपहर्ता के सीसीटीवी फुटेज मिले थे। जिसमें वह बच्चे को गोद में उठाकर ले जाते दिखाई दे रहा था। पुलिस ने आरोपी को आजमपाड़ा इलाके से पकड़ लिया। उसने पुलिस को बताया कि मासूम मयंक को मथुरा जिले के वृंदावन में किसी मकान में छोड़ आया है। पुलिस ने वृंदावन से मासूम काे बरामद कर लिया।
____________________
Post a Comment
0 Comments