तेज रफ्तार बेकाबू मालगाड़ी प्लेटफार्म पर चढ़ते हुए यात्रियों के वेटिंग रूम पहुंच गई, तीन की मौत
भुवनेश्वर (ओडिशा), 21 नवम्बर। आपने अक्सर देखा-सुना होगा कि सड़कों पर कोई बस, ट्रक या अन्य वाहन बेकाबू हो जाते हैं। लेकिन ओडिशा में रेलवे स्टेशन पर एक मालगाड़ी बेकाबू होकर प्लेटफार्म को चीरते हुए यात्रियों के वेटिंग रूम में जा घुसी। इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई।
यह दुर्घटना सोमवार की सुबह पूर्वी राज्य ओडिशा के जाजपुर जिले में हुई। सुबह करीब 6:30 बजे कोरई रेलवे स्टेशन पर एक धड़धड़ाती हुई तेज रफ्तार से आ रही मालगाड़ी सीधे ही प्लेटफार्म पर चढ़ गई। एक के बाद एक कई डिब्बे यात्रियों के वेटिंग रूम में पहुंच गए। ये हादसा इतना भयानक था कि मालगाड़ी पटरी से उतर कर स्टेशन के वेटिंग रूम से जा टकराई। मालगाड़ी के करीब एक दर्जन डिब्बे एक-दूसरे पर चढ़ गए। इस हादसे में तीन यात्रियों की मौत हो गई है। वहीं कई लोग घायल भी हो गए। घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। मालगाड़ी की टक्कर से रेलवे स्टेशन की छत गिर गई। जिसके नीचे कई लोग दब गए और मौके पर चीख- पुकार मच गई। सूचना मिलते ही राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिए गए।
Post a Comment
0 Comments