खबरें खेल जगत की.......
आगरा, 26 नवम्बर। बीएसए कॉलेज मथुरा ने एकतरफा फाइनल मुकाबले में कृष्ण कॉलेज बमरौली कटारा 47 रन से हराकर डॉ बी आर अंबेडकर विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित अंतर महाविद्यालय क्रिकेट प्रतियोगिता जीत ली।
आनंद कॉलेज कीठम में खेली गई इस प्रतियोगिता के खिताबी मुकाबले में बी एस ए कॉलेज ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में दो विकेट खोकर 185 रन का लक्ष्य रखा। उमेश ने शतक जमाते हुए 101 रन की नाबाद पारी खेली। सचिन ने 54 और कुलदीप ने 18 रन का योगदान दिया। कृष्णा कॉलेज की ओर से अमन और शिवांग ने एक-एक विकेट लिया।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी कृष्णा कॉलेज की टीम निर्धारित 20 ओवरों में नौ विकेट खोकर 138 रन ही बना सकी। प्रिंस ने 43, शांतनु ने 39 और शाहरुख ने 23 रन का योगदान दिया। बीएसए कॉलेज की ओर से ध्रुव ने 3, जितेंद्र ने 2 संदीप और अंकित ने 1-1 विकेट लिया।
मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार शतक जमाने वाले खिलाड़ी उमेश और मैन ऑफ द सीरीज का पुरस्कार ध्रुव को मुख्य अतिथि विधायक चौधरी बाबूलाल द्वारा दिया गया। विजेता और उपविजेता टीमों को कॉलेज निदेशक डॉ.पी.के.सिंह ने शील्ड देकर पुरस्कृत किया। रजिस्ट्रार मनीष गुप्ता ने एंपायर और रेफरी को प्रतीक चिन्ह दिए।
इस अवसर पर विश्वविद्यालय के खेलकूद निदेशक डॉ अखिलेश चंद्र सक्सेना, डॉ ख्वाजा निशात हुसैन, डॉ आनंद टाइटलर, डॉ शंकर यादव, डॉ रवि कुमार, डॉ विशेष राजपूत, डॉ रामपाल, भावना अग्रे, डॉ अलका मिश्रा, उषा सिंह, संदीप अग्रवाल, कपिल जैन, नरेंद्र कुमार आदि उपस्थित रहे।
-------------
आगरा। ठाकुर तेज सिंह इंटर कॉलेज में चल रही उत्तर प्रदेश भारोत्तोलन प्रतियोगिता के दूसरे दिन भी खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया। सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वालों में हरीश कुमार मथुरा, खुशबू शाहजहांपुर, कुमकुम यादव वाराणसी, पूजा गुप्ता, शगुन राव व सलोनी सिंह वाराणसी शामिल रहीं।
खिलाड़ियों को राजेंद्र कर्दम, राजवीर सिंह, राहुल सिंह, यशपाल यादव, अमरनाथ त्यागी, अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी सत्येंद्रश्वरी किरण, सर्वेंद्र यादव, अवनींद्र सिंह आदि अतिथियों ने पुरस्कृत किया। उत्तर प्रदेश भारोत्तोलन संघ के द्वारा खिलाड़ियों को पुरस्कार एवं मेडल प्रदान किए गए। संचालन अंतर्राष्ट्रीय निर्णायक नरेंद्र पाल चौहान एवं देवेंद्र गोस्वामी ने किया।
सचिव हरदीप सिंह हीरा के अनुसार, प्रतियोगिता के निर्णायक प्रतीक यादव, अमरनाथ सिंह त्यागी, शिवेंद्र सिंह, विश्वेंद्र सिंह, हरिशंकर, नरेंद्र पाल सिंह चौहान, देवेंद्र गोस्वामी, खुशबू सिंह, पूनम तिवारी रहे।
Post a Comment
0 Comments