खबरें आगरा की..........
आगरा। प्रिल्यूड पब्लिक स्कूल में अंतर्विद्यालयी संगीत प्रतियोगिता अभिक्षेत्र के दूसरे और अंतिम दिन नाद प्रतियोगिता में सी.एफ. एंड्रूज स्कूल के अनमोल सक्सेना ने प्रथम, होली पब्लिक जूनियर स्कूल के सुमित सोनी ने द्वितीय तथा ऑल सेंट्स स्कूल की शगुन ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
स्वरांजलि प्रतियोगिता में प्रिल्यूड पब्लिक स्कूल के स्पर्श जैन तथा आर्मी पब्लिक स्कूल के सात्विक गिरि ने संयुक्त रूप से प्रथम, सरस्वती बालिका विद्या मंदिर की नंदिनी शर्मा ने द्वितीय एवं कर्नल ब्राइटलैंड स्कूल की रिया बोरा व सरस्वती सीनियर सेकेंडरी स्कूल के अंश गुप्ता ने संयुक्त रूप से तृतीय स्थान प्राप्त किया।
समस्त विजेताओं को प्रशस्ति-पत्र व ट्रॉफी प्रदान की गईं। प्रथम पुरस्कार में 3500 रुपये, द्वितीय पुरस्कार में 2500 रुपये तथा तृतीय पुरस्कार में 1500 रुपये की नकद राशि भी दी गई। समस्त प्रतिभागियों को भी प्रशस्ति पत्र प्रदान किए गए।
कार्यक्रम की मुख्य अतिथि आकांक्षा महिला परामर्शदात्री समिति की अध्यक्ष डॉ. प्रीति गुप्ता थीं।
निर्णायक मंडल में डॉ. अल्का सिंह, डॉ. शैलजा मिश्रा, शिवेंद्र प्रताप त्रिपाठी, मनीष उपाध्याय थे। विद्यालय के निदेशक डॉ. सुशील गुप्ता ने बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
विद्यालय के भूतपूर्व छात्र अनहद सत्संगी व श्रियांशी मित्तल और विद्यालय के बैंड ने भी प्रस्तुतियां दी। शारदा गुप्ता, सुमित विभव, प्रगति गुप्ता एवं ऋतु गुप्ता, प्रधानाचार्य जगदीश सिंह धामी, संजय शर्मा, अपर्णा सक्सेना व मन शुक्ला उपस्थित रहे। शुभांजलि पालीवाल ने आभार व्यक्त किया। संचालन डॉ. रश्मि गांँधी व अर्सला नदीम ने किया।
________________
आगरा। आजादी के बाद से अब तक जिले ने 75 पुलिस कप्तान देखे हैं। कमिश्नरेट प्रणाली लागू होने के बाद वर्तमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रभाकर चौधरी का नाम ऐसे 75वें पुलिस कप्तान के रूप में दर्ज होने जा रहा है, जो पुरानी व्यवस्था के आखिरी कप्तान होंगे।
पांच माह पहले एसएसपी प्रभाकर चौधरी को जिले के कप्तान के रूप में कमान सौंपी गई। उनकी ईमानदार और तेजतर्रार छवि से माफिया में दहशत फैल गई। अवैध खनन पर बड़ी चोट करने के साथ ही उनके समय में ही डा. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय में चल रहे फर्जीवाड़े का पर्दाफाश हुआ। भ्रष्टाचार के मामलों में उन्होंने कड़े निर्णय लिए। कई पुलिसकर्मियों के विरुद्ध अभियोग तक पंजीकृत करा दिए। एसएसपी प्रभाकर चौधरी का नाम जिले के अंतिम कप्तान के रूप में दर्ज रहेगा।
___________________
आगरा। थाना ताजगंज क्षेत्र के ग्राम श्यामो में शनिवार की आधी रात को चोरों ने बंद घर को निशाना बना लिया। परिवार शादी में गया हुआ था। पीछे से चोर घर के ताले तोड़ वहां रखे नकदी-जेवरात ले गए। रविवार की सुबह दूधिया के घर आने पर आसपास के लोगों को घटना की जानकारी हुई।
श्यामो निवासी चोब सिंह की ससुराल में शनिवार को शादी थी। वह परिवार जगनेर शादी में शामिल होने गए थे। रविवार की सुबह दूधिया उनके घर आया था। उसने मुख्य दरवाजे को खुला देखा। उसके ताले टूटे हुए थे। दूधिया ने पास में ही रहने वाले चोब सिंह के परिवार को इसकी जानकारी दी। वह मौके पर पहुंच गए। सूचना पर चोब सिंह और पुलिस भी भी आ गई।
चोब सिंह की पत्नी सुनीता ने बताया कि चोरों ने मुख्य दरवाजे समेत सभी कमरों के ताले तोड़ दिए थे। कमरों की तलाशी लेने के दौरान अलमारियों में रखा सारा सामान फर्श पर फेंक दिया था। चोर अलमारी के लाकर को तोड़कर करीब एक किलोग्राम चांदी के जेवरात, दो तोले सोने के जेवरात और 45 हजार रुपये ले गए। आशंका जताई जा रही है कि चोर पहले से रेकी कर रहे थे। उन्हें परिवार के शादी में शामिल होने का पता था।
____________________
आगरा। थाना सदर क्षेत्र में रहने वाली युवती को मोहल्ले का ही शादी शुदा युवक बहला-फुसला कर भगा ले गया। युवती की शादी होने वाली थी। उससे पहले ही वह घर से 30 हजार नकद और तीन लाख रुपये कीमत के सोने के आभूषण लेकर चली गई।
थाना सदर क्षेत्र निवासी एक व्यक्ति कैंटोनमेंट बोर्ड में सरकारी कर्मचारी हैं। उन्होंने मुकदमा दर्ज कराया कि विगत 25 नवंबर को पड़ोसी राहुल पुत्र सुंदर उनकी पुत्री को बहला फुसला कर भगा ले गया। इस काम में उसके पिता, दोनों भाई भी शामिल हैं।
युवती के परिवारीजनों ने बताया कि आरोपी राहुल पहले से शादीशुदा है, उसका घर आना-जाना था। शादीशुदा होने के कारण हम शक नहीं करते थे और उसने सबको धोखा देते हुए बेटी को बहला कर जाल में फंसा लिया।
कोचिंग के बाहर से भगाई युवती
आगरा। थाना रकाबगंज क्षेत्र में घर से कोचिंग के लिए गई 19 वर्षीय युवती को ऋतिक नामक युवक अपने दोस्त कृष्णा की मदद से लेकर फरार हो गया। परिजनों ने दोनों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कराया है। थाना प्रभारी राकेश कुमार के अनुसार दोनों की तलाश की जा रही है।
_____________________
Post a Comment
0 Comments