खबरें आगरा की..........
आगरा। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रभाकर चौधरी द्वारा आज शनिवार को कराई गई परीक्षा में पहले नंबर पर इंस्पेक्टर हरीपर्वत अरविंद कुमार दूसरे नंबर पर थानाध्यक्ष चित्राहट महेंद्र भदौरिया और तीसरे नंबर पर इंस्पेक्टर रकाबगंज राकेश कुमार रहे। वहीं कुछ ऐसे भी थे जिनका पद तो बड़ा है लेकिन नंबर लाने में फिसड्डी रहे। साइबर के मामले में इंस्पेक्टर और दरोगाओं को कितनी जानकारी है, यह चेक करने के लिए एसएसपी ने यह परीक्षा कराई थी।
परीक्षा में निरीक्षक व उपनिरीक्षक को मिलाकर 85 पुलिसकर्मी शामिल हुए। परीक्षा का उद्देश्य था कि साइबर क्राइम की विवेचना में थाना प्रभारियों को मदद मिल सके व नई-नई तकनीकों की जानकारी हो सके। परीक्षा में 50 सवाल 22 मिनट में पूछे गए। 50 में से 48 सवालों का जवाब देकर इंस्पेक्टर हरीपर्वत अरविंद कुमार ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। दूसरे नंबर पर आने वाले महेंद्र भदौरिया ने 50 में से 46 और तीसरे नंबर पर आने वाले इंस्पेक्टर रकाबगंज राकेश कुमार ने 50 में से 43 सवालों का सही उत्तर दिया। अन्य निरीक्षक और उप निरीक्षकों की बात करें तो कई के 22, 24 और 25 उत्तर ही सही थे।________________________
आगरा। विधानसभा क्षेत्र की मतदाता सूची में यदि आपका नाम नहीं है या फिर नाम, पता, उम्र, पिता/ पति के नाम में गलती है तो इसे सुधारने का आपको मौका मिल रहा है। रविवार 20 नवम्बर को जिले के सभी बूथों में सुबह दस से शाम चार बजे तक बूथ स्तर के अफसर मिलेंगे। इनसे आप निर्धारित फार्म लेकर जमा कर सकते हैं। फार्म मुफ्त में मिलेगा।
वहीं विधानसभा क्षेत्र की मतदाता सूची का पुनरीक्षण अभियान आठ दिसंबर तक चलेगा। उप जिला निर्वाचन अधिकारी यशवर्धन श्रीवास्तव ने बताया कि एक जनवरी, 2023 को 18 साल की आयु पूरी कर रहे युवा भी मतदाता बन सकते हैं। इसके लिए इन्हें फार्म-छह भरना होगा। बूथ लेवल अफसर यह फार्म फ्री में उपलब्ध कराएंगे।
अगर आप बूथ पर फार्म जमा नहीं करते हैं तो परेशान होने की जरूरत नहीं है। तहसील सदर स्थित मतदाता सेवा केंद्र में फार्म जमा कर सकते हैं।
_______________________
आगरा। इंडियन एसोसिएशन ऑफ सोशल साइकाइट्री की यहां तीन दिवसीय 29वीं राष्ट्रीय सेमिनार हो रही है। इस सेमिनार में इंडियन एसोसिएशन ऑफ सोशल साइकाइट्री के प्रेसिडेंट प्रो. प्रताप सरन, दिल्ली एम्स के मनोरोग विशेषज्ञ असिस्टेंट प्रो. सिद्धार्थ कुमार और आई चंडीगढ़ के मनोचिकित्सा विभाग के एचओडी डॉ देवाशीष बासू ने भी शिरकत की।
सेमिनार में विशेषज्ञों ने सोशल मीडिया की वजह से हो रही बीमारियों के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि सोशल मीडिया की लत किशोर और युवाओं को तेजी से मनोरोगी बना रही है। यह बीमारी बिहेवियर एडिक्शन है. जिस तरह से तंबाकू, शराब का नशा होता है। उसी तरह से इंटरनेट, आनलाइन गेमिंग और पोर्नोग्राफी भी एक तरह का नशा है। नशे की चीजों का सेवन करने से शरीर खराब होता है. मोबाइल या इंटरनेट एडिक्शन से दिमागी बीमारियां होती हैं।
________________________
आगरा। पड़ोसी जनपद मथुरा के बरसाना में लाड़ली जी मंदिर पर लग रही अवैध दुकानों को हटवाने पहुंचे सह रिसीवर व गार्ड के साथ शनिवार को दुकानदारों ने मारपीट कर दी। इस दौरान एक गार्ड सहित गोस्वामी युवक का सिर फट गया। घटना के बाद मंदिर प्रबंधन ने आरोपित दुकानदारों के खिलाफ थाने में शिकायत दी है। मंदिर प्रबंधन ने बरसाना पुलिस पर दुकानदारों से मिलीभगत का आरोप भी लगाया है।
सह रिसीवर रासबिहारी गोस्वामी ने बताया कि मंदिर परिसर में पुलिस की शह पर दुकान लग रही है, जबकि परिसर में अवैध दुकानों पर प्रतिबंध है। उसके बावजूद भी दुकानदार अपना फड़ लगाते हैं। थाना प्रभारी निरीक्षक प्रमोद पंवार ने बताया कि सह रिसीवर की शिकायत पर मुकदमा दर्ज किया गया है।
___________________________
Post a Comment
0 Comments