खबरें आगरा की............

स्वास्थ्यकर्मियों की कार खाई में पलटी 
आगरा, 01 नवंबर। शमशाबाद थाना क्षेत्र में मंगलवार को स्वास्थ्यकर्मियों की कार खाई में पलट गई। हादसे में चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। राहगीरों व ग्रामीणों की मदद से घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। तीन की हालत नाजुक बताई जा रही है।
शमशाबाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर कार्यरत एएनएम अर्चना, सुमन, खुशबू, कार चालक मुख्तियार के साथ क्षेत्र के मझारा एवं अन्य गांवों में बच्चों का टीकाकरण करने गई थी। काम समाप्त होने के बाद शाम 4:30 बजे सभी लोग कार से वापस लौट रहे थे।
रास्ते में रोहई खास के पास कार अचानक अनियंत्रित होकर पेड़ से जा टकराई। इसके बाद कार खाई में जा गिरी। हादसे में चालक सहित चारों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना देख मौके पर आसपास के लोग व राहगीर जमा हो गए।
आनन-फानन में ग्रामीणों ने एंबुलेंस बुलाकर सभी को आगरा के निजी अस्पताल में भर्ती कराया। सीएचसी अधीक्षक उपेंद्र कुमार ने बताया कि टीकाकरण से लौटते समय हादसा हुआ। सभी को अस्पताल में भर्ती कराया है। 
---------------------------
ताजमहल के 500 मीटर दायरे पर सुनवाई अब सात को
आगरा। ताजमहल की चारदीवारी के 500 मीटर की परिधि में व्यावसायिक गतिविधियों पर रोक से राहत पाने को ताजगंज के कारोबारियों द्वारा सुप्रीम कोर्ट में दायर की गई याचिका पर आज मंगलवार को सुनवाई नहीं हो सकी। मामले में अब अगली तारीख सात नवंबर पड़ी है।
सुप्रीम कोर्ट के न्यायमूर्ति संजय किशन कौल और अभय एस. ओक ने 26 सितंबर को ताजमहल की 500 मीटर की परिधि में व्यावसायिक गतिविधियों पर रोक लगाने का आदेश किया था। ताजमहल पश्चिमी गेट मार्केट एसोसिएशन की जनहित याचिका को एमसी मेहता बनाम यूनियन आफ इंडिया वाद से जोड़कर सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने यह आदेश किया था। आदेश के अनुपालन में एडीए ने 17 अक्टूबर तक व्यावसायिक गतिविधियों को बंद करने का नोटिस कारोबारियों को जारी किया था।
मामला मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और मुख्य सचिव दुर्गाशंकर मिश्र तक पहुंच गया था। हमारी धरोहर संस्था और ताजगंज वेलफेयर फाउंडेशन ने 18 अक्टूबर को सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर करते हुए जल्द सुनवाई को प्रार्थना की थी। एडीए ने विधिक राय मिलने के बाद 17 जनवरी तक का समय कारोबारियों को उपलब्ध कराया है। सोमवार को भी जल्द सुनवाई को याची के अधिवक्ता ईसी अग्रवाल ने जल्द सुनवाई को प्रार्थना की थी। याचिका पर न्यायमूर्ति संजय किशन कौल और अभय एस. ओक की अदालत में मंगलवार को सुनवाई होनी थी, लेकिन नंबर नहीं आ सका।
-----------------------------------
जनसमस्याओं पर कैबिनेट मंत्री ने ली बैठक
आगरा। प्रदेश की महिला कल्याण, बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग मंत्री बेबी रानी मौर्या की अध्यक्षता में सर्किट हाउस सभागार में समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई।
बैठक में कैबिनेट मंत्री ने वायु विहार व दुरैठा में जल भराव व सड़कों की समस्या एवं धनौली में नाले की समस्या तथा नाहरगंज टूण्डला मार्ग पर यमुना नदी सेतु पर ओवर ब्रिज के कार्य संतोषजनक न होने पर कड़ी नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया कि उपरोक्त कार्यों एवं वायु विहार में 30 फीट सड़क का निर्माण तथा जल निकासी को सीवर लाइन से जोड़ने का कार्य तत्काल कराया जाये। उन्होंने  निर्देशित करते हुए कहा कि जनपद की समस्त सड़कें 15 नवम्बर तक गड्ढे मुक्त हो जानी चाहिए।
मौर्या ने जनपद की नहरों की सिल्ट सफाई का कार्य शीघ्र कराकर कृषको को सिंचाई हेतु पानी व सिंचाई हेतु बिजली की अबाध आपूर्ति सुनिश्चित करने को कहा। बैठक में आलू किसानों की समस्या पर भी विचार किया गया।
मन्त्री ने महिला सुरक्षा हेतु सम्बन्धित अधिकारी को निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि महिलाओं की सुरक्षा व उनकी शिकायतों को समयबद्ध निस्तारण किया जाये तथा परिवारिक कलह हेतु दंपत्ति को बैठाकर काउंसलिंग समयबद्ध करायी जाये।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी ए मणिकंडन, मुख्य चिकित्सा अधिकारी अरुण कुमार श्रीवास्तव सहित सम्बंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।
------------------------------------
गोपाष्टमी पर गौ माताओं को भंडारा कराया
आगरा। गोपाष्टमी पर्व के अवसर पर श्री कृष्ण गौशाला कमेटी शाहगंज द्वारा आज गौ माताओं को भंडारा कराया गया और गौ माताओं की पूजा-अर्चना की गई।
गौशाला कमेटी के सचिव महेश मंघरानी ने बताया कि श्री कृष्ण गौशाला के आस-पास लगे क्षेत्रों से बड़ी संख्या में गौ भक्तों ने आकर पूजा अर्चना की, फल आदि खिलाये। गौशाला कमेटी से जुड़े समाजसेवी हेमंत भोजवानी ने बताया कि वर्ष 1955 में स्वामी लीलाशाह महाराज जी ने पांच गायों से श्रीकृष्ण गौशाला की स्थापना की इस वक्त गौशाला में लगभग 450 गौवंश हैं।
इस अवसर पर कथावाचक सुश्री पंडित गरिमा किशोरी मुख्य रूप से उपस्थित रहीं। उनका स्वागत गौशाला कमेटी की ओर से शाल पहनाकर किया गया। 
 ------------------------


ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments