सत्ताधारी भाजपा के विधायक थाने में धरने पर बैठे
आगरा, 01 नवंबर। केंद्र और प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार होने के बावजूद महानगर में भाजपा विधायक एवं पूर्व मंत्री डाक्टर जीएस धर्मेश को धरना देना पड़ रहा है। विधायक ने आज मंगलवार की शाम को सदर थाने में जनता के साथ धरना दिया। विधायक ने आरोप लगाया कि थाने की पुलिस लोगों की समस्याओं की सुनवाई नहीं करती, जिसके चलते उन्हें धरने पर बैठना पड़ा। विधायक और उनके साथ धरने पर बैठे क्षेत्रीय लोग प्रभारी निरीक्षक को हटाने की मांग कर रहे थे।
पूर्व मंत्री एवं छावनी विधानसभा क्षेत्र से भाजपा विधायक डाक्टर जीएस धर्मेश मंगलवार की शाम करीब साढ़े पांच बजे सदर थाने पहुंचने के बाद धरने पर बैठ गए। विधायक का कहना था कि उन्होंने छेड़छाड़ के एक मामले में पुलिस से कार्यवाही करने के लिए कहा था। इसके बावजूद पुलिस ने अभियोग पंजीकृत नहीं किया। विधायक के धरने पर बैठने की जानकारी होने पर पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए।
----------------------------------------
Post a Comment
0 Comments