नकली मोबिल ऑयल माफिया की 16 करोड़ की सम्पत्ति जब्त

आगरा, 26 नवम्बर। शहर में नकली मोबिल आयल के माफिया शान मोहम्मद उर्फ शन्नो की संपत्ति शनिवार को गैंगस्टर एक्ट में जब्त करने की कार्यवाही की गई। जिसकी अनुमानित कीमत करीब 16 करोड़ रुपये है।
पुलिस ने माफिया शन्नो के थाना छत्ता की पातीराम गली में स्थित आठ मकान कुर्क किए। इसके साथ ही तीन बैंक अकाउंट भी सीज किए गए।
शान मोहम्मद का नकली मोबिल आयल के कई मामलों में नाम आया था। उसकी फाइल दबने का मामला इंटरनेट मीडिया में तूल पकड़ा था। मामला एसएसपी प्रभाकर चौधरी तक पहुंचने पर उन्होंने इसे गंभीरता से लिया और उसकी फाइल का खुद पता लगाया। 
सीओ छत्ता सुकन्या शर्मा ने बताया कि शान मोहम्मद की संपत्ति गैंगस्टर एक्ट में जब्त की गई। पुलिस ने बाकायदा पहले मुनादी कराई और फिर शन्नो के मकानों पर सील लगाते हुए कुर्की की कार्यवाही को अंजाम दिया। इस दौरान आसपास के निवासियों में भारी हड़कंप मचा रहा।





ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments