एक माह में 15 जैन मंदिरों में चोरी, समाज में आक्रोश

भगवान पर चढ़े सोने-चांदी के आभूषण चोरी की वारदात सीसीटीवी में कैद
आगरा, 27 नवम्बर। शहर के जैन मंदिरों को एक शातिर चोर लगातार निशाना बना रहा है। यह चोर अब तक पंद्रह जैन मंदिरों में चोरी कर चुका है। वह भगवान पर चढ़े सोने-चांदी के आभूषण चोरी करता है, उसकी वारदात सीसीटीवी में भी कैद हो चुकी है।
लगातार चोरी की वारदातों से जैन समाज के लोगों में आक्रोश है। मंदिर समितियों से जुड़े हुए लोगों ने रकाबगंज थाने में अज्ञात चोर के खिलाफ तहरीर देकर उसे पकड़ने की गुहार लगाई है। जैन समाज के लोगों ने बताया कि कुछ मंदिरों से इसकी वारदात सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो गई। अब ये वीडियो वायरल हो रहे हैं। लोगों ने बताया कि मंदिरों में लगातार हो रही चोरी की सूचना जब एक दूसरे मंदिर की समिति के लोगों को दी गई तब पता चला कि लगभग 15 मंदिरों में चोरी हो चुकी है।
रकाबगंज क्षेत्र में भी जैन समाज के बड़े मंदिर हैं। इन बड़े मंदिरों में भी इस अज्ञात चोर ने भगवान महावीर पर चढ़े सोने-चांदी के आभूषण और छत्र चोरी कर लिए। पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जिसमें वह मास्क लगाए हुए दिखाई दे रहा है। रकाबगंज पुलिस को यह सीसीटीवी फुटेज उपलब्ध कराएं गए हैं।
जैन समाज के लोगों ने बताया कि जैन मंदिरों में चोरी चाहिए सिलसिला लगभग एक महीने से चल रहा है। शहर के अलग-अलग बड़े-बड़े मंदिरों में अज्ञात चोर चोरी की वारदात को अंजाम दे रहे हैं। उन्होंने पुलिस के आला अधिकारियों से जल्द से जल्द इस अज्ञात चोर को पकड़ने की मांग की।

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments