खबरें आगरा की...........…..
आगरा, 28 अक्टूबर। रिश्वत लेकर अभियोग से जानलेवा हमले की धारा हटाने का आरोपी दरोगा भूमिगत हो गया है। एसएसपी ने शुक्रवार को दरोगा की गिरफ्तारी के निर्देश दिए। पुलिस ने दरोगा की गिरफ्तारी को कई स्थानों पर दबिश दी, लेकिन उसका पता नहीं चला। इस बीच उसके खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धारा बढ़ाने के लिए आईजी से अनुमति लेने की प्रक्रिया शुरू हो गई है।
एत्माद्दौला थाने में दर्ज दहेज उत्पीड़न, जानलेवा हमला, गर्भपात कराने व अन्य धाराओं में अभियोग दर्ज हुआ था। इसकी विवेचना कर रहे एसआई मनवीर सिंह पर अभियोग से जानलेवा हमले और गर्भपात कराने की धारा हटाने के लिए 50 हजार रुपये वसूलने का आरोप है। एसएसपी प्रभाकर चौधरी के निर्देश पर एसआई मनवीर सिंह के विरुद्ध एत्माद्दौला थाने में चौथ वसूली, गाली गलौज और धमकी देने की धारा में अभियोग पंजीकृत हुआ था।
मनवीर सिंह छह दिन से थाने से अनुपस्थित है। अब पुलिस दरोगा की रिश्तेदारियों में भी तलाश कर रही है।
---------------------------
आगरा। श्री गिर्राज जी सेवा मंडल द्वारा जीवनी मंडी स्थित खाटू श्याम जी मंदिर में आयोजित अन्नकूट महोत्सव में भक्तिमय वातावरण था। सभी सदस्यों ने भक्ति-भाव से गिरिराज की पूजा-अर्चना कर परिक्रमा लगाई और अन्नकूट का प्रसाद ग्रहण किया।
बल्केश्वर महादेव मंदिर के महन्त कपिल नागर व संस्थापक नितेश अग्रवाल ने गोवर्धन महाराज का विधि विधान से खील बताशे से पूजन कर आरती की। कार्यक्रम में रविन्द्र गोयल, विजय अग्रवाल, मयंक अग्रवाल, अजय सिंघल, अंकुर अग्रवाल, नीरज अग्रवाल, कुलभूषण गुप्ता, विकास जैन, चंद्रमोहन बंसल, संतोष मित्तल, विशाल अग्रवाल उपस्थित थे।
--------------------------
फतेहपुरसीकरी। हाल ही में कई नेशनल एवम राज्य स्तरीय के खेलों में स्वर्ण पदक विजेता मुक्केबाज रामू जाट का अपने पैतृक गांव पाली लौटने पर चौमा शाहपुर गांव में स्वागत सम्मान किया गया। इसी दौरान कोरोना वॉरियर्स ऋषि जाट का भी समाज के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने व देश में सर्वप्रथम कोरोना वैक्सीन का मानव परीक्षण कराने के लिए सम्मानित किया गया। इनके पिता चौधरी बाबूलाल राना का भी स्वागत सम्मान किया गया।
भूदेव सोगरवाल ने कहा ऋषि एवं रामू इन दोनों भाइयों ने खेलों में एवं समाज में नेक काम करके एक नई मिसाल पेश की है। रामू जाट जिले के एकमात्र ऐसे खिलाड़ी है जो राजस्थान, उत्तर प्रदेश, हरियाणा के तीन जिलों में पांच खेलों पर पकड़ बनाए हुए हैं।
-----------------------------------
आगरा। ताजमहल के साये में एक विदेशी जोड़े ने वैदिक रीति से पुनर्विवाह किया और अपने विवाह के 30 वर्ष पूर्ण होने पर सेलिब्रेट भी किया। अमेरिका से आये एक दम्पति ने सनातन रीति रिवाज से यहां पुनर्विवाह किया।
ताजमहल के साये में उन्होंने एक दूसरे को वरमाला पहनाई और साथ जीने मरने की कसमें खाईं। उसके बाद दशहरा घाट मंदिर में विधि विधान से उनके सात फेरे हुये और पुनर्विवाह सम्पन्न हुआ।
पति गेराड़ सेमुअल यूएस के निवासी हैं जबकि पत्नी करोलाइन सेमुअल इंग्लैंड की हैं। अपनी शादी की 30वीं वर्षगांठ मनाने ये लोग आगरा आये थे। हिंदू रीति रिवाज से दुबारा शादी कर इस खास मौके को ताउम्र के लिए यादगार बना लिया।
-----------------------------
हजारों मूर्तियों का विसर्जन करेगी ब्राह्मण परिषद
आगरा। फतेहाबाद रोड स्थित मूर्ति संग्रह स्थल से ब्राह्मण परिषद ने पुरानी लक्ष्मी, गणेश की प्रतिमाओं का संकलन करने के लिए गाड़ियों को एकत्रित करने के लिए रवाना किया।
दरअसल ब्राह्मण परिषद की ओर से हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी दीपावली के त्यौहार पर घर से निकलने वाली पुरानी लक्ष्मी गणेश की प्रतिमाओं को विधिवत विसर्जित करने के लिए कार्यक्रम आयोजित किया गया है। इसके तहत शहर में तकरीबन 101 स्थानों को एकत्रित करने के लिए चुना गया है। इनमें ताजगंज, कमला नगर, बलकेश्वर, राजपुर चुंगी सहित अन्य स्थान प्रमुख हैं, जहां स्थानीय लोगों ने दीपावली पर घर से निकलीं लक्ष्मी, गणेश की प्रतिमाओं को रख दिया है।
संयोजक सुनील दुबे ने बताया कि सनातन धर्म के अनुसार हर मूर्ति कैलेंडर पूजा सामग्री आदि को विधिवत तरीके से विसर्जित किया जाता है, मगर अधिकांश लोग घर से निकलने वाली पुरानी लक्ष्मी गणेश की प्रतिमाओं को पेड़ के नारे रोड किनारे और मंदिरों के सहारे रख आते हैं जहां उनकी बेकद्री होती है। लिहाजा ऐसी ही प्रतिमाओं को इकट्ठा कर ब्राह्मण परिषद 30 अक्टूबर को विधिवत रूप से यमुना नदी में विसर्जित करेगी।
-------------------------
Post a Comment
0 Comments