खबरें आगरा की.........

करवा चौथ पर बीमार पति को देखने आई पत्नी को पीटा
आगरा, 13 अक्टूबर। जिले में थाना चित्राहाट क्षेत्र के कमालपुरा गांव में करवा चौथ पर बीमार पति को देखने माता-पिता के साथ दिल्ली से आई महिला को रिश्तेदारों ने बाल पकड़ कर घसीटा। उसकी मां को पीटा। पिता की भी जूते से पिटाई कर दी। घायल पूनम को बाह सीएचसी से इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया। 
दिल्ली के जैतपुर में रहने वाले किशोर कुमार ने अपनी बेटी पूनम की शादी विगत चार मार्च को पल्लीपार फरीदाबाद की श्याम कॉलोनी के रहने वाले सौरभ के साथ की थी। किशोर कुमार ने पुलिस को बताया कि शादी के बाद पूनम 15 दिन ही ससुराल में रही। दहेज के लिए उसे घर से निकाल दिया गया। दिल्ली में काउंसिलिंग हो रही है। उन्हें पता चला कि सौरभ बीमार है। वह अपने रिश्तेदार विदुर के घर कमालपुरा गांव में है। इस पर किशोर कुमार बुधवार की शाम बेटी पूनम, पत्नी सुधा देवी के साथ पहुंचे थे, यहां सौरभ नहीं मिला।
पूछताछ की तो सौरभ के रिश्तेदार विदुर आदि ने पूनम को घर से नाली तक बाल पकड़कर घसीटा। बेरहमी से उसकी पिटाई कर दी। बीच-बचाव करने पर मां सुधा देवी को भी पीटा। आरोप है कि रिश्तेदारों ने किशोर कुमार को भी तीन-चार जूते भी मारे। सूचना पर पहुंची चित्राहाट पुलिस ने पूनम को इलाज के लिए बाह सीएचसी में भर्ती कराया, जहां से जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। थानाध्यक्ष चित्राहाट महेंद्र सिंह ने बताया कि तहरीर और मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा। 
घायल पूनम ने बताया कि सौरभ ने कमालपुरा में खुद के बीमार होने और ड्रिप चढ़ने का वीडियो बनाकर भेजा था। करवा चौथ की पूर्व संध्या पर वीडियो देखकर उससे रहा नहीं गया, वह अपने माता-पिता के साथ पति को देखने के लिए कमालपुरा पहुंच गई। उसे नहीं मालूम था कि झांसा देकर उसकी जान लेने की साजिश रची गई है।
-----------------

बटेश्वर में पशु मेला नहीं, सिर्फ लोक मेला होगा
आगरा। लंपी वायरस बटेश्वर के प्रसिद्ध पशु मेले के आयोजन में बाधा बना है। इस साल दीपावली पर लगने वाला उत्तर भारत के प्रसिद्ध पशु मेले का आयोजन नहीं होगा। केवल लोक मेला लगाने का निर्णय जिला पंचायत ने लिया है।
बटेश्वर मेले का आयोजन जिला पंचायत आगरा द्वारा कराया जाता है। यह मेला दो चरण में लगता है। पहले चरण में पशुओं की बिक्री होती है। दूसरे चरण लोक मेले का आयोजन जिसमे संतों के तीन शाही स्नान के अलावा पूणिमा पर प्रमुख स्नान होता है। पशुओं के मेले में ऊंट, घोड़े, खच्चर आदि की खरीद-बिक्री होती है। लाखाें रुपये की कीमत के घाेड़े इस मेले की शान हुआ करते हैं। लेकिन पशुओं में लंपी वायरस का प्रकोप होने के कारण इस बार पशुओं के मेले के आयोजन पर रोक लगा दी है। इस बार पशु मेले का आयोजन नहीं होगा। लोक मेले का आयोजन चार से 11 नवंबर तक कराया जाएगा।
जिला पंचायत की बैठक में निर्णय लिया गया कि मेले में इस बार कारपोरेट जगत की स्टॉल लगाने के साथ सरकारी योजनाओं की जानकारी देने की विशेष व्यवस्था होगी। बैठक में जिला पंचायत अध्यक्ष आगरा मंजू भदौरिया के अलावा अधिकारी कर्मचारी रहे।
---------------------

पर्यटन मंत्री 14 को आगरा में
आगरा। प्रदेश के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह शुक्रवार14 अक्टूबर को यहां रहे हैं। पर्यटन मंत्री प्रातः लखनऊ से प्रस्थान कर दोपहर 12 बजे महाजन भवन जयपुर हाउस, आगरा पहुंचकर एक कार्यक्रम में भाग लेंगे। इसके अलावा अपरान्ह् दो बजे आरके पैलेस रोहता चौराहा ग्वालियर रोड में आयोजित कार्यक्रम में भाग लेंगे।
इसके उपरान्त वह अपरान्ह 03ः30 बजे ताज होटल में आयोजित एक महापंचायत में शामिल होंगे। उसके बाद वे अपने निजी आवास सिरसागंज, फिरोजाबाद चले जायेंगे।
-----------------------

अप्सा फिएस्टा में हुईं प्रतियोगिताएं
आगरा। एसोसिएशन ऑफ प्रोग्रेसिव स्कूल्स ऑफ आगरा (अप्सा) के तत्वावधान में गुरुवार को “अप्सा फिएस्टा-2022” पखवाड़े के अंतर्गत विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन हुआ।
1- रंगोली (जूनियर एवं सीनियर) सैन्ट पीटर्स कॉलेज
2- क्विज़ (सब-जूनियर जूनियर एवं सीनियर) दिल्ली पब्लिक स्कूल
3- जिम्नास्टिक्स (बॉयज एवं गर्ल्स) लाइफलाइन पब्लिक स्कूल
4- ताइक्वॉन्डो (बॉयज़) प्रिल्यूड पब्लिक स्कूल
5- सोलो डांस (सब-जूनियर)  जी॰ सी॰ गोयल इण्टरनेशनल स्कूल
6- कोलाज (सीनियर) देहली वर्ल्ड पब्लिक स्कूल।
ताइक्वांडो छात्र वर्ग का शुभारंभ प्रातः नौ बजे प्रिल्यूड पब्लिक स्कूल में हुआ। एसोसिएशन ऑफ़ प्रोग्रेसिव स्कूल्स ऑफ़ आगरा (अप्सा) के अध्यक्ष डॉ. सुशील गुप्ता ने प्रतिभागियों का उत्साह बढ़ाया। इस अवसर पर डॉ. गिरधर शर्मा, प्रद्युम्न चतुर्वेदी,  डॉ. जी. एस. राणा, त्रिलोक सिंह राणा, आलोक एडवर्ड,  फैज़ान खान, फादर एंड्रयू कोरया, मनीष गुप्ता,  महावीर सिंह, प्रांजल शर्मा, राजन गोयल उपस्थित रहे।

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments