खबरें आगरा की............

एकता बिल्डर्स ने बनाया व्यवसायिक भवन 
आगरा।  भवन निर्माता कंपनी एकता बिल्डर्स ने शास्त्रीपुरम के सी ब्लॉक में चर्चित चौराहे के निकट 72 दुकानों का व्यवसायिक भवन तैयार किया है। इसकी लांचिंग 20 अक्टूबर को की जायेगी।
यह जानकारी आज एकता बिल्डर्स के चेयरमैन मुरारी प्रसाद अग्रवाल ने पत्रकारों को दी। उन्होंने बताया कि 50 हजार वर्ग फुट क्षेत्र में ग्राउंड, प्रथम, द्वितीय और तृतीय सहित चार तलों पर कमर्शियल स्पेस और बेसमेंट में पार्किंग सहित एकता राज आर्केड तैयार किया जा रहा है।
आर्केड में भूतल और प्रथम तल पर 10 × 21 और 10 × 34 वर्ग फुट के 2 साइजों में 36-36 दुकानें तैयार की गई हैं। साथ ही द्वितीय और तृतीय तल पर कोचिंग इंस्टीट्यूट, चार्टर्ड अकाउंटेंट्स, वकील, वास्तु विद, आर्किटेक्ट, ज्योतिषी और अन्य प्रोफेशनल्स अपनी जरूरत के हिसाब से ऑफिस स्पेस ले सकेंगे।
मुरारी प्रसाद अग्रवाल और संजय कुमार वर्मा ने बताया कि 20 अक्टूबर को दोपहर 12.30 बजे कथा वाचक अरविंद महाराज द्वारा आर्केड की लॉन्चिंग की जाएगी। इस अवसर पर मुकेश कुमार वर्मा, राहुल अग्रवाल, केके गुप्ता, मीरा अग्रवाल, अमृता अग्रवाल और नीलम वर्मा व अन्य भी मौजूद रहे।
----------------------------------------
आगरा की नम्रता गौतम को राष्ट्रीय पावरलिफ्टिंग में स्वर्ण पदक
आगरा। विदर्भ के चंद्रपुर में सम्पन्न हुई राष्ट्रीय पावरलिफ्टिंग प्रतियोगिता में आगरा की नम्रता गौतम द्वारा स्वर्ण पदक प्राप्त किया। इससे पूर्व भी नम्रता गौतम एशियन पावरलिफ्टिंग चैंपियनशिप में भी स्वर्ण पदक प्राप्त कर चुकी हैं तथा कई अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं प्रतिभाग कर चुकी हैं।
उनके शानदार प्रदर्शन पर हर्षित ओबरॉय, प्रदीप शर्मा, कुलदीप गुर्जर, सुभाष प्रताप, शैलेंद्र बघेल सहित अन्य वरिष्ठ खिलाड़ियों ने हर्ष व्यक्त किया।
-------------------------------
बैंक में ग्राहक के पचास हजार रुपये पार किए 
आगरा। एत्मादपुर तहसील में सर्राफ की दुकान पर गहने बेचकर बैंक में दो लाख रुपए जमा करने आए युवक के पचास हजार रुपये किसी ने पार कर दिए। युवक अपनी बहन की शादी के लिए दहेज का सामान खरीदने को गहने बेचकर पैसे लाया था। बैंक के अंदर हुई इस वारदात से सनसनी फैल गई।
भारतीय स्टेट बैंक की तहसील शाखा में उस समय हड़कंप मच गया जब दो लाख रुपये जमा कर रहे एक खातेदार की पचास हजार रुपये की गड्डी पर्ची भरते समय किसी ने उड़ा दी। युवक के जानकारी देने पर बैंक अधिकारी भी स्तब्ध रह गए। अंदर लगे सीसीटीवी फुटेज देखे गए। उसमें कुछ नहीं मिला। रुपये उड़ाने वाले शातिर तब तक वहां से रफूचक्कर हो चुके थे। गेट चैनल पर तैनात सिक्योरिटी गार्ड भी कोई संतोषजनक जानकारी नहीं दे सके। शाखा प्रबंधक लक्ष्मन सिंह ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि दो लोग संदिग्ध नजर आए थे। लेकिन घटना के बाद वह गायब हो गए। मामला उनके संज्ञान में है। ग्राहकों की सुरक्षा के और कड़े प्रबंध किए जा रहे हैं।
------------------------------------
आगरा क्लब में लगी हस्तकला प्रदर्शनी 
आगरा। कहीं दीपावली की खुशियां तो कहीं अमृत महोत्सव के उमंग के रंग बिखरे थे। 125 स्टॉल पर हाथ से बने स्वेटर, वंदनबार, डेकोरेटिव दीपक, झालर, पापड़, अचार जैसे कई उत्पाद महिलाओं का हुनर के साथ भारतीय कला और संस्कृति के सतरंगी रंग बिखरे नजर आए। मौका था कल्याणकारी महिला समिति द्वारा आगरा क्लब में आयोजित 47वीं हस्तकला प्रदर्शनी का, जिसका शुभारम्भ आकांक्षा समिति की अध्यक्ष प्रीति गुप्ता ने किया।
समिति की अध्यक्ष डॉ. पारुल अग्रवाल ने अतिथियों का स्वागत व सचिव डॉ. अपर्णा पोद्दार ने समिति के कार्यों का विवरण दिया। धन्यवाद ज्ञापन मेला संयोजिका नीलिमा पाटनी ने दिया।
-------------------------------

दिवाली पर दो घंटे ही पटाखे चलाने की अनुमति 
आगरा। जिला प्रशासन ने एक विज्ञप्ति जारी कर कहा है कि दीपावली रात आठ से दस बजे तक सिर्फ दो घंटे ही पटाखे चलाने की अनुमति होगी। इसके लिए दिशा निर्देश भी जारी कर दिए गए हैं।
एडीएम सिटी/प्रभारी अधिकारी आयुध अंजनी कुमार सिंह ने बताया कि इस वर्ष 24 अक्टूबर को दीपावली का त्योहार परंपरागत तरीके से मनाया जाएगा। एक दिसंबर 2020 के एनजीटी और 23 जुलाई 2021 के सुप्रीम कोर्ट के आदेश के तहत जिले में हरित पटाखों की बिक्री निर्धारित समय सीमा के अंतर्गत अनुमन्य की गई है। उन्होंने बताया कि आदेशों के अंतर्गत आगरा में अस्थाई आतिशबाजी के 22 से 24 अक्टूबर के लिए अस्थायी पटाखों की बिक्री के लाइसेंस जारी किए जा रहे हैं। हरित पटाखों के बिक्री का समय सुबह दस बजे से रात्रि आठ बजे तक निर्धारित किया गया है। साथ ही लोग रात्रि आठ बजे से रात्रि दस बजे तक पटाखे चला सकेंगे।
--------------------------------

विद्युत लाइनमैन को रिश्चत लेते रंगे हाथ पकड़ा
आगरा। भ्रष्टाचार निरोधक संगठन (एंटी करप्शन ब्यूरो) ने विद्युत विभाग के लाइनमैन विवेक कुमार को पांच हजार रुपये रिश्चत लेते रंगे हाथ पकड़ा है। आरोपी के खिलाफ पीड़ित ने रिश्वत मांगने की शिकायत पिछले सप्ताह की थी। विभाग ने मंगलवार को उसे मारूति एस्टेट बोदला मार्ग पर बुलाया था। शिकायतकर्ता से रिश्वत की रकम लेते ही विवेक कुमार को घेराबंदी कर टीम ने पकड़ लिया। उससे रिश्वत में ली गई रकम बरामद कर ली। विवेक काे बुधवार को एंटी करप्शन कोर्ट मेरठ में प्रस्तुत किया जाएगा।
--------------------------

691 प्रतिष्ठानों को श्रम विभाग का नोटिस
आगरा। श्रम विभाग ने जिले के निजी क्षेत्र के ऐसे 691 प्रतिष्ठानों को चिह्नित कर नोटिस भेजा है, जिन्होंने निर्माण कार्य तो करा लिया, लेकिन निर्माण श्रमिकों के हितार्थ दिए जाने वाले उपकर (सेस) का भुगतान नहीं किया। 
मंडलीय उप श्रमायुक्त दीप्तिमान भट्ट ने बताया कि व्यावसायिक क्षेत्र में सभी निर्माण और निजी क्षेत्र के दस लाख से अधिक के निर्माण पर एक प्रतिशत उपकर लगाया जाता है। विभाग ने पंजीकृत भवन निर्माण से संबंधित करीब 691 उपकर संबंधी प्रकरणों में उपकर नोटिस जारी कर उन्हें उपकर धनराशि जमा कराने के लिए निर्देश दिए हैं। ऐसा न करने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
-------------------------
तिरंगा चौक पर अजीत नगर के पदाधिकारी सम्मानित 
आगरा। तिरंगा चौक पर अजीत नगर बाजार कमेटी द्वारा पिछले पांच वर्षों से ध्वजारोहण एवं राष्ट्रगान कर लोगों में राष्ट्रभक्ति जगाने का कार्य निरंतर जारी है। मंगलवार को मुंबई की प्रमुख विश्व रिकॉर्ड संस्था सीआई प्रोफेसर डॉ. दिनेश गुप्ता तथा दिल्ली की जीनियस रिकॉर्ड संस्था से डी. के. तयाल द्वारा अजीत नगर बाजार कमेटी के अध्यक्ष राजेश यादव एवं महामंत्री मनोज नोतनानी और उनकी पूरी टीम को वर्ल्ड रिकॉर्ड अवार्ड से सम्मानित किया।
सम्मानित होने वालों में कमेटी के अध्यक्ष राजेश यादव, महामंत्री मनोज नोतनानी, सुंदरलाल चेतवानी, परमात्मा सिंह अरोरा, अजय नोतनानी, संजय नोतनानी, दिनेश अरोरा, विकास अग्रवाल, अरविंद गोस्वामी, शिव शंकर सहज सुलभ कुलश्रेष्ठ, इमरान अब्बास, महेंद्र यादव, डॉ मनु शर्मा, राणा रंजीत सिंह, गिर्राज अग्रवाल, अनुराग कुशवाहा, अनुराग एवं अरुण चौहान आदि थे। कार्यक्रम का संचालन सुनील जैन ने किया।
-----------------------------


ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments