उज़्बेकिस्तान की दो युवतियां बिना वीजा, पासपोर्ट के पुलिस गिरफ्त में
आगरा, 30 अक्टूबर। थाना ताजगंज पुलिस ने उज्बेकिस्तान की दो युवतियों को बिना वीजा, पासपोर्ट और फर्जी आधार कार्ड के साथ गिरफ्तार किया है। दोनो युवतियां क्षेत्र के एक होटल में ठहरी हुई थीं। पुलिस ने विगत रात्रि छापा मारकर होटल से दोनों युवतियों को पकड़ लिया। उनसे मिले फर्जी आधार कार्ड की जांच कराई जा रही है।
ताज नगरी फेस वन में करीब पंद्रह दिन पहले ही होटल एंपायर खुला है। थाना ताजगंज के प्रभारी निरीक्षक भूपेंद्र बालियान ने बताया कि शनिवार रात उन्हें फर्जी आधार कार्ड से होटल एंपायर में विदेशी युवतियों के ठहरे होने की सूचना मिली थी। पुलिस टीम के साथ वे होटल में पहुंचे और जांच शुरू की। होटल में मिलीं उज्बेकिस्तान की दो युवतियों के पास पासपोर्ट और वीजा नहीं था। उनके पास दिल्ली के पते पर बनवाये गए फर्जी आधार कार्ड भी मिले। इन पर युवतियों के ही फोटो हैं। युवतियों से पूछताछ की जा रही है। होटल के रजिस्टर में युवतियों की उसी आधार कार्ड से एंट्री मिली है। बताया गया है कि वे शनिवार को ही आगरा आई थीं।
Post a Comment
0 Comments