खबरें आगरा की........

भाविप नवोदय ने मनाया दीपावली महोत्सव
आगरा। भारत विकास परिषद नवोदय ने दीपावली महोत्सव बम्बू वुड रिसोर्ट पर मनाया। कार्यक्रम की शुरुआत प्रदीप अग्रवाल, अरविन्द चौधरी, रमाशंकर गुप्ता, संजीव अग्रवाल, विजय अग्रवाल, अध्यक्ष डॉ अमित सिंघल, सचिव अनिल अग्रवाल, संजय गुप्ता, शशि अग्रवाल, गौरव बंसल, कुलभूषण गुप्ता, सीए दीपिका मित्तल एवं शकुन बंसल ने संयुक्त रूप से की। 
महिला सदस्यों ने गरबा नृत्य की प्रस्तुति दी। नवोदय परिवार की बेटियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये। महिला सदस्यों ने रंगोली प्रतियोगिता में बढ़-चढ़ कर भाग लिया। सदस्यों ने आतिशबाजी का जमकर लुफ्त उठाया। संरक्षक प्रो सुगम आनंद ने धन्यवाद किया। कार्यक्रम में अनुराग भटनागर, ब्रजप्रान्त अधिकारी तरुण शर्मा, प्रमोद सिंघल, सोमदेव सारस्वत, बसंत गुप्ता, धर्मगोपाल मित्तल, राहुल, अभिनव भटनागर आदि की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।
---------------------------

संस्कार भारती ने लगाया दिवाली मेला
आगरा। संस्कार भारती पश्चिम प्रताप द्वारा रविवार की शाम जयपुर हाउस स्थित श्रीराम मंदिर पार्क में दीपावली मेले का आयोजन किया गया। मेले में भारतीय संस्कृति के इंद्रधनुषी रंग बिखरे। चाट-पकौड़ी, स्वादिष्ट व्यंजनों, उपयोगी वस्तुओं के स्टॉल्स और झूले भी आकर्षण का केंद्र रहे। विजेताओं, प्रतिभागियों, अतिथियों और सहयोगियों के सम्मान के बाद मंच पर अंत में लकी ड्रा भी निकाला गया।
----------------------
विश्वविद्यालय में बनेगा महिला क्लब
आगरा। डा. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय में महिला क्लब की स्थापना होगी। कुलपति प्रो. आशु रानी ने महिला क्लब के गठन के लिए निर्देश शनिवार को दिए। इस क्लब में विश्वविद्यालय की महिला शिक्षक, कर्मचारी, अधिकारी, संविदा शिक्षक व अतिथि प्रवक्ता सदस्य होंगी। 
नियुक्ति के बाद एक हफ्ते में विभिन्न संस्थानों का निरीक्षण करने के बाद कुलपति ने विश्वविद्यालय की महिला शिक्षकों, कर्मचारियों और अधिकारियों से मुलाकात की। उन्होंने कुलसचिव डा. विनोद कुमार सिंह से विभिन्न विभागों में कार्यरत महिला शिक्षकों, कर्मचारियों और अधिकारियों की सूची मांगी है। क्लब के गठन के बाद बैठकें होंगी, जिसमें सुख-दुख साझा करने के साथ विश्वविद्यालय में सकारात्मक वातावरण को बढ़ावा देने पर भी चर्चा होगी।
कुलपति ने कहा कि विश्वविद्यालय के आवासीय इकाई में तैनात महिला शिक्षकों के साथ क्लब की शुरुआत होगी। बाद में इसमें कालेज की महिला शिक्षकों को भी जोड़ने पर विचार किया जाएगा।
--------------------- 
होली पब्लिक में लगी प्रदर्शनी और मेला
आगरा। होली पब्लिक जूनियर स्कूल (बॉयज यूनिट) देहली गेट के प्रांगण में विज्ञान एवं कला प्रदर्शनी व मेले का आयोजन किया गया। शुभारंभ मुख्य अतिथि डॉ. विनय अग्रवाल न्यूरोलॉजिस्ट ने किया। प्रदर्शनी में बच्चों ने विज्ञान एवं कला के विभिन्न माडल का प्रदर्शन किया। मेले में खेल व खाने-पीने के स्टाल का आनंद बच्चों के साथ अभिभावकों ने जम कर लिया।मेले का मुख्य आकर्षण 'मटकी फोड़' व 'डॉन्स जोन' रहा | विशिष्ट अतिथि नगर शिक्षा अधिकारी वीरेंद्र शर्मा व सेंट एंड्रयूज स्कूल के निदेशक डॉ गिरधर शर्मा थे। रोहिणी तोमर ने सभी का धन्यवाद किया। 
 ----------------------------


ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments