खबरें आगरा की...............

ब्राह्मण परिषद ने मूर्ति विसर्जन के लिए की व्यवस्थाएं
आगरा। ब्राह्मण परिषद द्वारा गणेश जी, लक्ष्मी जी की पुरानी मूर्तियों के विधिवत विसर्जन के लिए शहर में 101 स्थानों का चयन किया है। इस वर्ष भी पूर्व में पूजे गए माता लक्ष्मी एवं श्री गणेश जी की प्रतिमाओं को इन स्थानों पर एकत्रित कर आदर सहित विसर्जित किया जाएगा।
ब्राह्मण परिषद के महामंत्री पंडित ब्रह्मदत्त शर्मा ने बताया कि रविवार को होटल पन्ना पैराडाइज पर दीप प्रज्वलन कर बैनर लगाकर इस मुहिम का फतेहाबाद रोड से शुभारंभ किया गया। इस दौरान बजरंग दल के राष्ट्रीय संयोजक नीरज दोनौरिया, आनंद शर्मा, पंकज खंडेलवाल, बीपी शर्मा, गिरीश शर्मा, सुधीर राठौर, बंटी ठाकुर, बब्बन जादौन, महेश चंद दुबे, राधारमण दुबे, भोला पंडित, सनी उपाध्याय, महाराज सिंह लोधी डीसी लोधी आदि उपस्थित रहे। 
कार्यक्रम संयोजक सुनील दुबे ने सभी से निवेदन किया कि वह पुरानी लक्ष्मी गणेश प्रतिमाओं को परिषद द्वारा बनाए गए स्थानों पर दे दें, जिससे उनका विधि विधान से विसर्जन किया जा सके।
---------------------------
वाटर वर्क्स चौराहे के निकट बस में आग लगी
आगरा। दिवाली का त्योहार मनाने निकले यात्रियों की जान आज रविवार की शाम को संकट में आ गई, जब वाटर वर्क्स चौराहे पर मैनपुरी डिपाे की बस में शार्ट सर्किट की चिंगारी और धुआं उठने लगा। दहशत में आईं सवारियां बस के पिछले दरवाजे और खिड़कियों से कूदकर भागने लगीं। करीब दस मिनट तक अफरातफरी की स्थिति रही।
घटना शाम करीब सवा सात बजे की है। मैनपुरी डिपो की बस वाटर वर्क्स चौराहे से थोड़ा आगे खड़ी थी। बस में 50 से अधिक सवारियां थीं। कुछ सवारियां बैठ रही थीं। इसी दौरान चालक ने बस को स्टार्ट करने के लिए सेल्फ लगाया तो स्टेयरिंग के पास शार्ट सर्किट के बाद चिंगारी निकली। लपटें और धुआं निकलता देख आगे की सीट पर बैठीं सवारियों में अफरातफरी मच गई। आग लगने की आशंका से दहशत में आई सवारियां पीछे के दरवाजे से उतरकर भागने लगीं। कई सवारियां खिड़कियां से बाहर कूद गईं। चालक और परिचालक भी उतरकर नीचे आ गए। पुलिस मौके पर पहुंच गई। तब तक चालक-परिचालक ने आग बुझा ली।
----------------------
जीवनी मंडी के निकट बस ने ले ली तीन जानें
आगरा। दीपावली मनाने अपने घर मैनपुरी जाने को निकले परिवार के आटो रिक्शा को जीवनी मंडी-वाटर वर्क्स मार्ग पर आज रविवार को रोडवेज बस ने रौंद दिया। दुर्घटना में रेलवे कर्मचारी की पत्नी, पुत्री और आटाे चालक की मृत्यु हो गई। दुर्घटना के बाद चालक बस समेत भाग निकला। 
रेलवे कालोनी ईदगाह निवासी बृजपाल सिंह रेलवे के इंजीनियरिंग विभाग में कर्मचारी हैं। वह मूलरूप से मैनपुरी के भोगांव के रहने वाले हैं। रविवार की सुबह करीब साढ़े पांच बजे वह पत्नी शीला देवी (35 वर्ष), पुत्री विजय लक्ष्मी (13 वर्ष) और पुत्र जयदीप (11 वर्ष) के साथ गांव आ रहे थे। जीवनी मंडी-वाटर वर्क्स मार्ग पर सामने से आती बस ने आटो को बुरी तरह रौंद दिया। आटो चालक विष्णु सिंह निवासी नई आबादी बोदला व रेलवे कर्मचारी और उनका परिवार गंभीर घायल हो गया।
चालक विष्णु को पुलिस ने एसएन इमरजेंसी में भर्ती कराया, यहां चिकित्सकाें ने उसे मृत घोषित कर दिया। बृजपाल उनकी पत्नी शीला देवी, पुत्री विजय लक्ष्मी, पुत्र जयदीप को दिल्ली गेट स्थित अस्पताल में भर्ती कराया गया। यहां उपचार के दौरान पत्नी शीला देवी और पुत्री विजय लक्ष्मी की मृत्यु हो गई।
इंस्पेक्टर हरीपर्वत अरविंद कुमार ने बताया कि अज्ञात बस चालक के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत किया है। बस का पता लगाने के लिए मार्ग में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज चेक की जा रही है।
---------------------------
इनोवेशन, क़्वालिटी एंड वैल्यूएशन दिवस मनाया
आगरा। दयालबाग एजुकेशनल इंस्टीट्यूट द्वारा आज रविवार को दिवाली के अवसर पर 'इनोवेशन, क़्वालिटी एंड वैल्यूएशन दिवस' का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में सुबह के सत्र के दौरान दयालबाग  वोमेन रैपिड एक्शन द्वारा करतबों का सजीव प्रदर्शन किया। इस अवसर पर चिकित्सा एवं बहु कौशल कैम्प का आयोजन किया गया।
एक पैनल परिचर्चा का भी आयोजन सेमिनार हॉल कॉम्प्लेक्स में किया गया। परिचर्चा का  विषय था 'नैतिक एवं आध्यात्मिक मूल्यों द्वारा शिक्षा आधारित सामाजिक संवेदनशीलता।' पैनल परिचर्चा के पूर्व क्वांटम मैकेनिक्स पर एक शोध पत्र डॉ दयाल प्यारी श्रीवास्तव, शिरोमन प्रकाश और  अनूप श्रीवास्तव द्वारा प्रस्तुत किया। विषय पर पैनल परिचर्चा के लिए प्रशासनिक अधिकारियों का विशिष्ट पैनल था जिसमें एडीएम प्रोटोकॉल हिमांशु गौतम, सिटी मजिस्ट्रेट आगरा  आनंद कुमार सिंह, ललित मुद्गल, ज्वाइंट डॉयरेक्टर प्रोक्सीक्यूशन हाईकोर्ट लखनऊ मौजूद रहे। शिक्षा के क्षेत्र में आध्यात्मिक और नैतिक मूल्यों के लागू करने के तौर तरीके पैनल चर्चा का केंद्र रहे, साथ ही प्रशासन और बड़े सामाजिक दायरे में इन मूल्यों के ह्रास के प्रति चिंता भी जताई गई। प्रो पी एस सत्संगी ने इस अवसर पर कहा कि भारत के प्रत्येक नागरिक को देश को महान बनाने के लिए कठिन श्रम का प्रण लेना चाहिए। 
----------------------


ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments