खबरें खेल की........

पीवीसी बैडमिन्टन कोर्ट का उदघाटन
आगरा, 20 अक्टूबर। आगरा छावनी रेलवे स्टेशन के निकट स्थित उत्तर मध्य रेलवे संस्थान में आधुनिक पीवीसी बैडमिन्टन कोर्ट का उदघाटन मंडल रेल प्रबन्धक आनन्द स्वरूप ने आज गुरुवार को फीता काटकर किया।
उन्होंने युवा खिलाड़ियों से कहा कि वे ज्यादा से ज्यादा संख्या में इस कोर्ट पर प्रतिदिन आयें और भावी पीढ़ी को अपने खेल कौशल को निखारने में प्रेरित करें। साथ ही उन्होंने जिम को रेलवे स्पोर्ट्स  स्टेडियम में तैयार करने के लिए संबंधित रेल अधिकारियों के साथ वार्ता की। इस अवसर पर अपर मंडल रेल प्रबन्धक (एस एस ) वीरेंद्र वर्मा, मण्डल कार्मिक अधिकारी मानसी वर्मा, मण्डल परिचालन प्रबन्धक अमित सुदर्शन, मण्डल इंजीनियर जी.विश्वनाथन आदि उपस्थित रहे।
----------------------

सेंट पीटर्स ने जीती फुटबॉल प्रतियोगिता 
आगरा। एसोसिएशन ऑफ प्रोग्रेसिव स्कूल्स ऑफ आगरा (अप्सा) के तत्वाधान में आज अप्सा फिएस्टा-2022 पखवाड़े के अंतर्गत बुधवार को  प्रिल्यूड पब्लिक स्कूल, दयालबाग में फुटबॉल (बालक) के सेमीफाइनल व फाइनल मैच का आयोजन किया गया। टूर्नामेंट का फाइनल मैच सेंट पीटर्स कॉलेज व दिल्ली पब्लिक स्कूल के मध्य खेला गया जिसमें सेंट पीटर्स कॉलेज ने 4-0 से जीत हासिल कर प्रथम स्थान प्राप्त किया। दिल्ली पब्लिक स्कूल रनर अप रहा और प्रिल्यूड पब्लिक स्कूल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
बास्केटबॉल में सेंट एंड्रयूज स्कूल, बरौली अहीर  प्रथम स्थान, गायत्री पब्लिक स्कूल द्वितीय स्थान व सेंट पीटर्स कॉलेज तृतीय स्थान पर रहा। खो-खो ( कनिष्ठ बालक) में सेंट सी. एफ. एंड्रयूज पब्लिक स्कूल ने प्रथम , सेंट फ्रांसिस कॉन्वेन्ट स्कूल ने द्वितीय व आगरा पब्लिक स्कूल अरतौनी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। खो-खो (कनिष्ठ बालिका) में सनशाइन स्कूल ने प्रथम, सेंट सी.एफ. एंड्रयूज पब्लिक स्कूल ने द्वितीय व माही इंटरनेशनल स्कूल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। 
सेंट एंड्रयूज ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन के प्रबंध निदेशक डॉ गिरधर शर्मा ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर उनका उत्साहवर्धन किया। अप्सा के अध्यक्ष डॉ. सुशील गुप्ता ने सभी प्रतिभागियों को शुभकामनाएँ दीं। 
---------------------

उत्तर प्रदेश भारोत्तोलन प्रतियोगिता आगरा में
आगरा। जिला वेटलिफ्टिंग एसोसिएशन के सचिव और क्रीड़ा भारती के महानगर उपाध्यक्ष हरदीप सिंह हीरा के अनुसार, अगले माह नवंबर में उत्तर प्रदेश भारोत्तोलन प्रतियोगिता का आयोजन शहर में किया जाना है। प्रतियोगिता में लगभग 500 खिलाड़ी भाग लेंगे। आयोजन की तैयारियों के लिए एक बैठक 27 अक्टूबर को रविवार समय सायं पांच बजे एकलव्य स्पोर्ट्स स्टेडियम के जिम हाॅल में आहूत की गई है।
 

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments