भारतीय मूल के ऋषि सुनक ब्रिटेन के अगले प्रधानमंत्री
- कभी ब्रिटेन ने भारत पर किया था राज, अब भारतवंशी होगा उसका शासक
नई दिल्ली, 24 अक्टूबर। दीपावली पर पूरे देश भर में खुशियां छाई हैं। गांव से लेकर बड़े शहरों तक पटाखों और रोशनी से यह पावन पर्व जगमगा रहा है। इस खुशनुमा माहौल के बीच अंतरराष्ट्रीय जगत से आई एक खबर ने देशवासियों की खुशी को दोगुना कर दिया है। खबर यह है कि भारतीय मूल के ब्रिटेन में ऋषि सुनक अगले प्रधानमंत्री होंगे।
यह वही ब्रिटेन देश है जिसने भारत को करीब 200 साल तक गुलाम रखा। आज भारतीय मूल के ऋषि सुनक ने इतिहास रखते हुए ब्रिटेन में प्रधानमंत्री के पद पर काबिज हो गए हैं।
इतिहास में पहली बार ब्रिटेन में कोई भारतीय मूल का शीर्ष पद पर पहुंचा है। पिछले महीने सितंबर में हुए चुनाव में ऋषि सुनक ब्रिटेन में प्रधानमंत्री बनने से चूक गए थे। लेकिन इस बार ऋषि सुनक की किस्मत उन्हें प्रधानमंत्री के पद तक ले गई।
आज सोमवार को कंजर्वेटिव पार्टी के संसदीय दल ने सुनक को नेता चुना। उन्हें चुनौती देने वाली पेनी मॉरडॉन्ट ने नाम वापस ले लिया। इसके पहले पूर्व प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने भी नाम वापस ले लिया था। ऋषि सुनक 28 अक्टूबर को शपथ ले सकते हैं।
बता दें कि 45 दिनों तक ब्रिटेन की प्रधानमंत्री रहीं लिज ट्रस के इस्तीफे के बाद एक बार फिर चुनाव कराए गए थे, जिसमें शुरू से ही ऋषि सुनक को मजबूत दावेदार माना जा रहा था। सोमवार को पूर्व पीएम बोरिस जॉनसन भी प्रधानमंत्री बनने की दौड़ से खुद ही बाहर हो गए, जिसके बाद यह तय हो गया था कि अब चुनाव ऋषि सुनक के ही पाले में चला गया है। ब्रिटेन की राजनीति के लिए भी यह बड़ा दिन है, क्योंकि पिछले तीन महीने में ही ऋषि सुनक ऐसे तीसरे शख्स हैं, जो देश के प्रधानमंत्री बनने जा रहे हैं।
Post a Comment
0 Comments