खबरें विश्वविद्यालय की...........
आगरा। डॉ. भीमराव अम्बेडकर विश्विद्यालय के अंतर्गत अंतर महाविद्यालय तलबारबाजी प्रतियोगिता पुरुष व महिला वर्ग का आयोजन के.आर. कॉलेज, मथुरा में किया गया जिसमें छलेसर कैम्पस के पांच विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया। ईपी पुरूष वर्ग में प्रथम स्थान आशीष सिंह ने प्राप्त किया व फॉइल पुरुष वर्ग में प्रथम स्थान रिजवान, द्वितीय स्थान आशीष सिंह ने प्राप्त किया तथा ईपी महिला वर्ग में द्वितीय स्थान सौम्या मिश्रा, तृतीय स्थान अवन्तिका शर्मा ने प्राप्त किया तथा फॉयल महिला वर्ग में द्वितीय स्थान मीनू सिंह प्राप्त किया।
यह सभी खिलाड़ी दिसम्बर में जम्मू यूनिवर्सिटी में आयोजित ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी तलवारबाजी चैम्पियनशिप में प्रतिभाग करेंगे। इसमें मुख्य चयनकर्ता डॉ. निशात हुसैन व परिवेक्षक असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. जयदीप शर्मा तथा आयोजन सचिव डॉ. दलवीर कौन्तेय रहे।
--------------------
आगरा। डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय के पूर्व कार्यवाहक कुलपति विनय पाठक के खिलाफ लखनऊ के इंदिरा नगर थाने में मुकदमा दर्ज होने के बाद एसटीएफ ने अपनी जांच और तेज कर दी है। सोमवार को आगरा यूनिट की टीम ने विश्वविद्यालय में छानबीन की। कुलपति सचिवालय में कर्मचारियों से दो घटे तक पूछताछ की। पूर्व कुलपति के कार्यकाल में हुए भुगतान, संबद्धता और मान्यता के संबंध में जानकारी जुटाई गई। एसटीएफ के आने से खलबली मच गई। अब लखनऊ एसटीएफ की टीम भी आ सकती है।
गौरतलब है कि कई विश्वविद्यालय में परीक्षा संचालन का जिम्मा संभालने वाली कंपनी डिजीटेक्स टेक्नोलॉजीज इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के एमडी डेविड मारियो डेनिस ने लखनऊ के इंदिरा नगर थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। इसमें डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय के पूर्व कार्यवाहक कुलपति एवं छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय, कानपुर के वर्तमान कुलपति प्रो. विनय पाठक और उनके करीबी एक्सएलआईसीटी कंपनी के मालिक अजय मिश्र को नामजद किया है। एसटीएफ ने अजय मिश्र को गिरफ्तार किया था। मुकदमे में आरोप है कि प्रो. विनय पाठक ने पुराने बिल का भुगतान कराने के नाम पर रिश्वत मांगी और धमकाया। कई बार कमीशन के रूप में 1.41 करोड़ रुपये अजय मिश्र को दे चुके हैं।
लखनऊ में मुकदमा दर्ज होने के बाद सोमवार को एसटीएफ आगरा यूनिट की टीम विश्वविद्यालय पहुंच गई। टीम ने प्रो. विनय पाठक के कार्यकाल में हुए भुगतान की जानकारी मांगी। कुलपति सचिवालय भी गई। वहां पर कर्मचारियों से दो घंटे तक पूछताछ की। कार्यालय में कई फाइलों को खंगाला। महत्वपूर्ण जानकारी ली। भुगतान से संबंधित सभी रिकॉर्ड देने के लिए कहा गया है। टीम के आने से कर्मचारियों में खलबली मच गई।
-------------------------------
आगरा। डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय प्रशासन ने सोमवार को होने वाले बीडीएस (बैचलर ऑफ डेंटल सर्जरी) के पेपर को निरस्त कर दिया। मेरठ के निजी कॉलेज के ऐनवक्त पर परीक्षा कराने से मना करने के कारण परीक्षा टालनी पड़ी। अब यह परीक्षा 10 नवम्बर को होगी।
परीक्षा नियंत्रक डॉ. ओमप्रकाश ने बताया कि सोमवार से बीडीएस की परीक्षा बीएसए कॉलेज मथुरा, जनता डिग्री कॉलेज गाजियाबाद और शहीद मंगल पांडे गर्ल्स डिग्री कॉलेज मेरठ पर होनी थी। इनमें 536 परीक्षार्थी शामिल होने थे, लेकिन मेरठ के शहीद मंगल पांडे गर्ल्स डिग्री कॉलेज ने रविवार की देर रात फोन कर कहा कि उनके यहां छात्रों की परीक्षा कराने के लिए फर्नीचर समेत अन्य संसाधनों की कमी है और परीक्षा कराने में असमर्थता जताई। देर रात ऐनवक्त पर परीक्षा कराने की मनाही के कारण अन्य केंद्र बनाना आसान नहीं था।
मंगलवार से होने वाले पेपर यथातिथि से संचालित होंगे। नया केंद्र डीजे कॉलेज बड़ौत बना रहे हैं। चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय के कुलसचिव धीरेंद्र कुमार वर्मा ने बताया कि आगरा विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक से फोन पर बातचीत में शहीद मंगल पांडे गर्ल्स कॉलेज के स्थान पर डीजे कॉलेज बड़ौत पर परीक्षा कराने की बात कही है।
शहीद मंगल पांडे गर्ल्स डिग्री कॉलेज पर पेपर देने पहुंचे छात्रों को परीक्षा निरस्त होने की जानकारी होने पर हंगामा कर दिया। छात्रों का आरोप है कि जब कॉलेज में परीक्षा कराने के लिए संसाधन नहीं थे, तो इसे केंद्र क्यों बनाया गया। कॉलेज संचालक पर कार्रवाई की मांग की है। इस पर विश्वविद्यालय प्रशासन कॉलेज पर कार्रवाई के लिए कुलपति को रिपोर्ट भेज रहा है।
------------------------------
Post a Comment
0 Comments