खबरें आगरा की............
सर्राफ बोला, मुझे मेरी बीबी से बचाओ!
आगरा। ताजगंज इलाके में रहने वाले एक सर्राफ ने अपनी पत्नी से ही स्वयं को जान का खतरा बताया है। सर्राफ ने कोतवाली थाने में अपनी पत्नी और पुत्र के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत कराते हुए आरोप लगाया कि पत्नी अपने मित्र के साथ मिलकर उसे मारना चाहती है। पत्नी ने पुत्र को अपने साथ मिला लिया है, दोनों ने दुकान की दूसरी चाबी से तिजोरी में रखे लाखों रुपये के आभूषण भी निकाल लिए हैं।
ताजगंज में फतेहाबाद मार्ग पर एक अपार्टमेंट में रहने वाले सर्राफ की कोतवाली के नमक की मंडी में दुकान है। वह कई दिन से घर नहीं गए हैं, होटल में किराए पर कमरा लेकर रह रहे हैं। सर्राफ ने पुलिस को बताया कि 21 वर्षीय पुत्र नमक की मंडी में उनकी दुकान पर बैठता है। पुत्री बाहर पढ़ाई कर रही है। पत्नी से उनके संबंध अच्छे नहीं हैं। आरोप है कि उसकी किसी और से मित्रता है और वह दिन भर घर से बाहर रहती है। देर रात आने पर पूछो तो मारपीट करती है, हत्या की धमकी देती है।
सर्राफ का आरोप है कि पत्नी और पुत्र ने विगत 27 अगस्त को दुकान की दूसरी चाबी से वहां रखे लाखों रुपये के आभूषण निकाल लिए। जानकारी होने पर उन्होंने विरोध किया तो पत्नी ने गलती मानने की जगह उन्हें धमकी देना शुरू कर दिया।
सर्राफ का आरोप है कि पत्नी का मित्र पर्दे के पीछे से सारा खेल कर रहा है। पत्नी उसके इशारे पर यह सब कर रही है। उनकी हत्या कराना चाहता है, जिससे कि उनकी संपत्ति और दुकान कब्जा सके। इंस्पेक्टर कोतवाली सुभाषचंद पांडेय का कहना है कि सर्राफ की तहरीर पर अभियोग पंजीकृत कर लिया है, दूसरे पक्ष से पूछताछ की जाएगी। दुकान में चोरी हुई या नहीं इसकी भी जांच की जा रही है।
----------------------------------------
अप्सा फिएस्टा-2022 में प्रतियोगिताएं जारी
आगरा, 14 अक्टूबर। एसोसिएशन ऑफ प्रोग्रेसिव स्कूल्स ऑफ आगरा (अप्सा) के तत्वाधान में शुक्रवार को “अप्सा फिएस्टा-2022” पखवाड़े के अंतर्गत निम्नलिखित प्रतियोगिताओं का आयोजन हुआ।
एकल नृत्य (सीनियर) सुमित राहुल गोयल मेमोरियल स्कूल में हुई, जिसमें विद्यार्थियों की प्रतिभा का निर्णायकों ने भी लोहा माना। अध्यक्ष डॉ. सुशील गुप्ता ने प्रतिभागियों के उत्साह व सकारात्मकता की प्रशंसा की।
टेबल टेनिस (बॉयज एण्ड गर्ल्स) सिम्बॉज़िया स्कूल
इंगलिश एलोक्यूशन (सीनियर) सैन्ट् फ्रांसिस कॉनवैन्ट स्कूल, इंगलिश ऐसे राइटिंग (जूनियर) एस एस कॉनवैन्ट स्कूल, इंगलिश डिबेट (जूनियर) एस एस कॉनवैन्ट स्कूल, शूटिंग (बॉयज़ एण्ड गर्ल्स) सैन्ट एण्ड्रयूज़ पब्लिक स्कूल, बास्केटबॉल (बॉयज एण्ड गर्ल्स) सैन्ट एण्ड्रयूज़ पब्लिक स्कूल, फैन्सी ड्रैस (सीनियर) सैन्ट एण्ड्रयूज़ पब्लिक स्कूल में हुई।कार्यक्रम के अंत में समस्त विद्यार्थियों को अल्पाहार वितरित किए गए।
---------------------------------
फुपुक्टा का शपथ ग्रहण समारोह सम्पन्न
आगरा। उत्तर प्रदेश विश्वविद्यालय महाविद्यालय शिक्षक महासंघ (फुपुक्टा) के नव निर्वाचित पदाधिकारियों एवं कार्यकारिणी सदस्यों का शपथ ग्रहण समारोह शुक्रवार को आर.बी.एस.कॉलेज आगरा के राव कृष्णपाल सिंह ऑडिटोरियम में संपन्न हुआ। कार्यक्रम में प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री योगेन्द्र उपाध्याय की उपस्थिति रही। अध्यक्षता आगरा और अवध विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति प्रो. जी.सी. सक्सेना ने की।
शपथ ग्रहण कार्यक्रम में प्रदेश के सभी विश्वविद्यालयों एवं सभी मंडलों से शिक्षक संघ के प्रतिनिधियों ने भाग लिया। उच्च शिक्षा मंत्री योगेन्द्र उपाध्याय ने उच्च शिक्षा की अनेक समस्याओं की चर्चा की और मोदी, योगी सरकार द्वारा इनका यथा शीघ्र हल कराए जाने का आश्वासन भी दिया।
डॉ. भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. आशुरानी ने उपस्थित शिक्षक समुदाय को संबोधित करते हुए गुणवत्तापरक शिक्षा का आह्वान किया।
लगातार दूसरी बार अध्यक्ष बने डॉ वीरेंद्र सिंह चौहान ने सभी आभार व्यक्त किया। नवनिर्वाचित महामंत्री प्रो प्रदीप कुमार सिंह ने प्रदेश भर के शिक्षकों की अनेक समस्याओं से अवगत कराया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में शिक्षाविद मौजूद रहे।
---------------------------
ट्रक की टक्कर से पलट गई बस, 14 घायल
आगरा। यहां मुंबई राष्ट्रीय राजमार्ग पर थाना सैंया के पास खड़ी एक बस में ट्रक ने पीछे से टक्कर मार दी। हादसे में 14 सवारियां घायल हो गईं। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को बस से निकालकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सैंया में भर्ती कराया, जहां से आठ गंभीर घायलों को एसएसन मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया।
घटना आज शुक्रवार दोपहर 3.50 की है। आगरा से धौलपुर सवारी लेकर जा रही प्राइवेट बस (यूपी 80 डीटी 3733) के चालक ने बस थाने के पास रोक ली और बंदरों को केले डालने लगा, तभी पीछे से आ रहे ट्रक (एचआर 38 वी 9285) ने टक्कर मार दी, जिससे बस रैलिंग तोड़ती हुई पलट गई। बस पलटने की खबर लगते ही एसएचओ योगेंद्र पाल सिंह घटनास्थल पर पहुंच गए। कड़ी मशक्कत के बाद 14 घायलों को बस से बाहर निकाला तथा एंबुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सैंया पहुंचाया। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ. ऋषि गोपाल, डॉ. रवि यादव, डॉ. सौरभ, विष्णु ने घायलों को प्राथमिक चिकित्सा दिया। गंभीर घायलों को एसएन अस्पताल रेफर कर दिया।
-------------------------------
सिपाही ने छुड़ा ली अपह्त बच्ची, एक दबोचा
आगरा। थाना जगदीशपुरा की चौकी बिचपुरी पर तैनात सिपाही अंकुर कुमार बालियान की सक्रियता से बच्चे चुराने वाले एक व्यक्ति की पकड़ कर उसके कब्जे से छह वर्षीया बच्ची को मुक्त करा लिया गया।
सिपाही अंकुर की नजर अचानक बिचपुरी नहर के पास एक अधेड़ व्यक्ति पर पड़ी जिसके साथ एक 6 वर्षीय बच्ची थी। सिपाही को मामला समझते देर न लगी, उसने दौड़ लगाकर उस व्यक्ति को पकड़ा। वह व्यक्ति सिपाही से मारपीट करने लगा परंतु सिपाही बालियान ने उसे कब्जे में कर लिया।
तहकीकात करने पर पता लगा कि बच्ची का नाम विशाखा पुत्री सन्नी लोधी निवासी ग्राम चुचैनी शास्त्रीपुरम सिकंदरा है। बच्ची की गुमशुदगी की सूचना पुलिस के पास पूर्व से ही थी। पूछताछ में पता चला बच्ची को उठाने वाले व्यक्ति का नाम मेंबर निवासी नगला केसरी सादाबाद हाथरस है। उसकी उम्र लगभग 45 से 50 वर्ष के बीच है। पुलिस द्वारा धारा 364 में मुकदमा दर्ज कर दिया गया।
-------------------
Post a Comment
0 Comments