ओपन बार ने ले ली सब्जी विक्रेता की जान
आगरा। एत्माउद्दौला क्षेत्र में एक सब्जी विक्रेता की नशेबाज ने चाकू मारकर हत्या कर दी। परिजनों और क्षेत्रीय लोगों के अनुसार मृतक रवि ने ठेल पर खड़े होकर शराब पीने का विरोध किया था। इसी पर नशेबाज ने मारपीट की और चाकू से प्रहार कर दिये। पुलिस ने आरोपी को छह घंटे के भीतर गिरफ्तार कर लिया।
इस वारदात से यह सवाल तो खड़ा हो ही गया कि एसएसपी लाख दावे कर लें, पर अधीनस्थ मनमर्जी कर रहे हैं। दो हफ्ते पहले ही एसएसपी के आदेश पर शहरभर से खुले में शराब पीने वाले करीब 800 लोगों को हिरासत में लिया गया। पुलिस यह सख्ती बरकरार रखती तो रवि के बच्चों के सिर से बाप का साया न उठता।
थाना एत्माद्दौला क्षेत्र चार सैयद निवासी सब्जी विक्रेता रवि पुत्र धर्मपाल के पांच छोटे-छोटे बच्चे हैं। परिवार में वह अकेला कमाने वाला था। घर के पास ही वह ठेल खड़ी करता था। वह हर दिन की तरह रविवार रात भी ठेल पर खड़ा था। रात दस बजे करीब नरायच के सुदामापुरी निवासी मनोज दिवाकर नशे में आया और ठेल पर खड़ा हो गया। आरोप है कि मनोज ठेल पर खड़े होकर शराब पीना चाहता था। इसका रवि ने विरोध किया था। मनोज दबंग प्रवृति का है। उसे यह बात बुरी लगी। उस घटना को रवि की पत्नी देख रही थी। उसने मनोज से हाथ जोड़कर माफी मांगी और कहा था कि आप यहां शराब मत पियो दूसरी जगह चले जाओ। इसी दौरान मनोज ने चाकू से रवि पर कई बार प्रहार किये। इसे देख भीड़ जमा होने लगी। आरोपी मनोज वहां से भाग गया। घायल रवि को निजी अस्पताल में भर्ती कराया। वहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।
रवि का कसूर सिर्फ इतना ही था कि उसने अपनी ठेल के पास खड़े होकर शराब पीने का विरोध किया। उसे यह उम्मीद नहीं थी कि खुले में शराब पीने की मना करने की कीमत उसे जाने देकर चुकानी होगी। पुलिस की जानकारी में आया कि आरोपी मनोज दिवाकर नरायच के पास सुदामापुरी में किराये पर रहता है। वह नशे का आदी है। देर रात पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया।
क्षेत्रिय लोगों का कहना है कि शराब ठेके के बाहर ही खुलेआम शराब पी जाती है। नशे में गाली-गलौज करते हैं। शाम छह बजे के बाद शराब ठेकों के सामने से बहन-बेटियों का निकलना मुश्किल हो जाता है।
-----
Post a Comment
0 Comments