पड़ोसी के यहां बेड के नीचे बंधी मिली किशोरी

आगरा, 29 अक्टूबर। शाहगंज इलाके में रहने वाली किशोरी को बस्ती के ही नाबालिग ने बहाने से घर बुलाया और उसे नशीला पदार्थ मिली मिठाई खिलाकर बेहोश कर दिया। इसके बाद हाथ-पैर बांध बेड के नीचे छिपा दिया। घर आने के बाद मां ने पुत्री को नहीं देखा तो खोजबीन शुरू की। आरोपी के घर पहुंचकर तलाशी लेने पर बंधक बनी पुत्री को बरामद कर लिया। 
बताते हैं कि घटना 27 अक्टूबर की है। शाहगंज क्षेत्र की रहने वाली महिला बाजार गई थी। अपनी 15 वर्षीय पुत्री और छाेटे पुत्र को घर पर छोड़ गई थी। महिला दो घंटे बाद घर आई तो पुत्री गायब थी। उसे लगा कि कहीं आसपास चली गई होगी। काफी देर तक नहीं आई तो उसकी तलाश शुरू कर दी। इस दौरान उसे कुछ लोगों ने पुत्री को बस्ती के ही एक किशोर द्वारा अपने साथ लेकर जाने की जानकारी दी।
महिला आरोपी के घर पहुंची तो उसने पुत्री के बारे में अनभिज्ञता जताई। लेकिन सशंकित महिला ने आरोपी के घर की तलाशी ली तो वहां एक कमरे में बेड के नीचे किशोरी मिल गई। उसके हाथ-पैर बंधे हुए थे। किशोरी अर्ध बेहोशी की हालत में थी। सामान्य होने पर पुत्री ने बताया कि आरोपी ने उसे सोनपपड़ी खाने को दी थी, उसे खाने के बाद वह बेहोश हो गई। मामला खुलने पर आरोपी घर से फरार हो गया।
थाना शाहगंज के प्रभारी जसवीर सिंह सिरोही ने बताया कि आरोपी के विरुद्ध अगवा कर बंधक बनाने व नशीला पदार्थ खिलाने की धारा में अभियोग दर्ज किया गया है। आरोपी नाबालिग बताया गया है, उसे पकड़ने का प्रयास किया जा रहा है।
---------------------------

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments