अलविदा! "मीट एट आगरा" अगले वर्ष अक्टूबर में मिलेंगे
-नवोन्मेषी रहा फुटवियर फेयर, अपशिष्ट प्रबंधन और पर्यावरण संरक्षण पर जोर
-बारिश का विपरीत मौसम भी न कम कर सका विजिटर्स का हौसला
आगरा। फुटवियर मैन्युफैक्चरर्स एंड एक्सपाेर्टर्स चैम्बर (एफमेक) द्वारा आयोजित 14वां फुटवियर फेयर "मीट एट आगरा" काफी नवोन्मेषी रहा। मेले में इस बार अपशिष्ट प्रबंधन और पर्यावरण संरक्षण पर जोर दिखाई दिया। तीन दिवसीय मेले में कुल 21,400 लोगों ने भागीदारी निभाई, इसमें 5731 व्यापारिक पंजीकृत विजिटर्स भी शामिल हैं। यह दावा है एफमेक के अध्यक्ष पूरन डावर का। मथुरा रोड पर ग्राम सिंगना स्थित आगरा ट्रेड सेंटर पर रविवार को मेले के समापन अवसर पर वह पत्रकार वार्ता को सम्बोधित कर रहे थे।
एफमेक अध्यक्ष ने कहा कि इस बार मेले में नवीनतम तकनीक के साथ ऐसे उत्पादों की बहुलता रही जिनका पुनर्प्रयोग (रिसाइकल) किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि फुटवियर उद्योग से जुड़ रही युवा पीढ़ी पर्यावरण हितों के प्रति पूरी तरह जागरूक है। रिसाइकिल उत्पादों में 20 से 30 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है। प्लास्टिक की बोतलों से फेब्रिक बनाये गए हैं। लैदर की कतरनों का भी पुनर्प्रयोग बढ़ा है। पीयू सोल की कतरनों से नाले जाम हो जाते थे, इस बार इन कतरनों को पुनर्प्रयोग की तकनीक प्रदर्शित की गई। इसी प्रकार साल्वेंट आधारित अडेहसिव के स्थान पर जल आधारित सॉल्यूशन अडेहसिव इस बार के मेले में प्रस्तुत किये गए। ग्लू और डाई की कम्प्यूटरीकृत मशीनें भी इस बार मेले का हिस्सा बनीं। विजिटर्स में नई तकनीक को लेकर बड़ा उत्साह रहा और बड़ी संख्या में ऑर्डर भी बुक कराये गये।
डावर ने कहा कि एफमेक से जुड़े उद्यमियों ने सिलाई का चालीस प्रतिशत कार्य महिलाओं से कराने का निर्णय लिया है। इसके लिए प्रशिक्षण केन्द्र बनाये जाएंगे और फैक्ट्रियों में भी सिखाने की सुविधा दी जाएगी।
एफमेक उपाध्यक्ष राजेश सहगल ने कहा कि इस बार मीट एट आगरा कोरोना महामारी के चलते दो साल बाद आयोजित हुआ, लेकिन उम्मीद से कई गुना अधिक इंडस्ट्री का सपोर्ट मिला।
प्रेस वार्ता में एफमेक के संयोजक कैप्टन ए एस राना, उपाध्यक्ष गोपाल गुप्ता, महासचिव राजीव वासन, सचिव ललित अरोड़ा, सुनील जोशन, सीएफटीआई के निदेशक सनातन साहू, घरेलू जूता उद्योग एसोसिएशन के अध्यक्ष उपेन्दर सिंह लवली भी मौजूद रहे।
मई-जून माह में घरेलू जूता उद्योग का मेला लगेगा
पत्रकार वार्ता में मौजूद घरेलू जूता उद्योग एसोसिएशन के अध्यक्ष उपेन्दर सिंह लवली ने एक बार फिर घोषणा की कि आगामी मई-जून माह में घरेलू जूता उद्योग का मेला लगाया जायेगा। इस दौरान आम जनता को आकर्षित करने के लिए जूतों की सेल भी लगाई जायेगी।
स्टॉल धारकों को सम्मानित किया
मीट एट आगरा 2022 के मौके पर बेस्ट स्टॉल इन इनोवेटिव प्रोडक्ट्स और बेस्ट स्टॉल इन प्रजेंटेशन केटेगरी में स्टॉल धारकों को सम्मानित किया गया।
बेस्ट स्टॉल इन इनोवेटिव प्रोडक्ट्स केटेगरी
• इमेजिन फाइबर्स प्राइवेट लिमिटेड
• एआरएस इंडिया
बेस्ट स्टॉल इन प्रजेंटेशन केटेगरी
• अलर्ट इंडिया प्राइवेट लिमिटेड
बेस्ट स्टॉल इन मॉल्टी प्रोडक्ट्स केटेगरी
• सरीन इंटरप्राइजेज
अगला मीट एट आगरा 21,22, 23 अक्टूबर 2023 को
एफमेक अध्यक्ष पूरन डावर ने बताया कि अगले साल आयोजित होने वाले फेयर 20, 21 और 22 अक्टूबर 2023 को होगा। उन्होंने कहाकि यदि इन तिथियों में कोई कठिनाई हुई तो मेला 27, 28, 29 अक्टूबर 2023 को होगा।
Post a Comment
0 Comments