खबरें आगरा की............
आगरा। थाना हरिपर्वत के अंतर्गत गधापाड़ा चौराहे के निकट रेलवे मालगोदम पर खड़ी पीआरवी 112 में तैनात पुलिसकर्मियों की तीन बाइकों में आज गुरुवार की शाम अचानक आग लग गई।
तीनों पुलिसकर्मी रेलवे माल गोदाम पर अपनी-अपनी बाइक खड़ी कर ड्यूटी पर तैनात थे। आग की सूचना पाकर वे मौके पर पहुंचे। तीनों पुलिसकर्मियों के नाम विमल कुमार, अतुल चौहान व सत्येंद्र तोमर बताए गए हैं। आग लगने के पीछे के कारणों का पता तुरंत नहीं चल सका। फायर ब्रिगेड के पहुंचने से पहले ही तीनों बाइक जलकर स्वाहा हो गईं।
आगरा। जगदीशपुरा क्षेत्र के अलबतिया मार्ग स्थित सुभाष नगर में मानचित्रक के घर और उसके किरायेदार के यहां से चोर बुधवार की आधी रात लाखों के नकदी-जेवरात ले गए।
अलबतिया के सुभाष नगर निवासी मनोज कुमार शर्मा व्यवसाय से मानचित्रक हैं। मकान के अगले हिस्से में वह पत्नी और परिवार के साथ रहते हैं। पिछले हिस्से में बने कमरे में अपनी अलमारियों समेत अन्य सामान रखा हुआ है। मकान के प्रथम तल पर उन्होंने सुमित कुमार सक्सेना को किराएदार रखा हुआ है। वह एनसी वैदिक इंटर कालेज में शिक्षक हैं। दीपावली पर घर गए हुए हैं। मनोज कुमार के अनुसार गुरुवार की सुबह पड़ोस में रहने वाली महिला ने उन्हें जगाया, बताया कि उनके घर की छत के दरवाजे की कुंडी बाहर से लगी हुई है। वह अपनी छत का दरवाजा खोलने पहुंचे तो वह भी बाहर से बंद था। जिस पर उन्होंने बालकनी से झांका तो मुख्य गेट का ताला टूटा हुआ था। घर के पिछले वाले हिस्से में बने कमरों के ताले टूटे हुए थे। अलमारी में रखे दस हजार रुपये, सोने-चांदी के जेवरात चाेर निकाल ले गए थे। चोरों ने प्रथम तल पर रहने वाले किराएदार सुमित के कमरों के ताले भी तोड़ दिए थे। वहां से भी अलमारी में रखा सामान ले गए थे। आशंका है कि चोर घटना के बाद छत के रास्ते भागे। अलमारी से निकाला गया कुछ सामाान छत पर भी मिला है।
---------------------
Post a Comment
0 Comments