खबरें आगरा की.............

कस्तूरबा विद्यालय ने जीता कबड्डी का खिताब
आगरा। कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय की बालिकाओं ने प्रथम बार मून स्कूल ओलिंपिक में भाग लेते हुए कबड्डी में विजेता बनकर स्वर्ण पदक जीता। फाइनल मुकाबले में टीम ने सेंट एंड्रयूज स्कूल की टीम को पराजित किया।
कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय की टीमों ने एथलेटिक्स, कबड्डी, खो-खो, बैडमिंटन, टग ऑफ़ वॉर  खेलों में हिस्सा लिया और एथलेटिक्स को छोड़कर तीनों खेलों में जूनियर वर्ग के फ़ाइनल में जगह बनायी। बैडमिंटन में द्वितीय स्थान प्राप्त किया। टग ऑफ़ वॉर प्रतियोगिता एक नवंबर को होगी। 
कमिश्नर आगरा अमित कुमार गुप्ता व सीडीओ डी. मणिकंदन ने और स्कूल की अध्यापिकाओं ने विद्यालय की बालिकाओं को बधाई दी।
-------------------------------
तपस्विनी रूबी जैन की वरघोड़ा सम्मान शोभायात्रा रविवार को 
आगरा। लगातार 112 दिनों तक केवल जल ग्रहण कर उपवास करने वाली दयालबाग निवासिनी रूबी जैन की तपस्या का सम्मान करने के लिए शोभायात्रा (वरघोड़ा), रविवार 30 अक्टूबर को जैन मुनि राष्ट्र संत नेपाल केसरी डॉक्टर मणिभद्र, साध्वी सुमनिशा श्री  साध्वी वैराग्य निधि के सानिध्य में प्रातः 8:00 बजे बैनीसिंह स्कूल, बालूगंज से चलकर प्रात: 9:00 बजे वल्लभ नगर स्थित जैन उपाश्रय श्री वासुपूज्य जैन श्वेताम्बर मन्दिर, जैनाचार्य विजय वल्लभ मार्ग वल्लभ नगर, बालूगंज, पहुँचेगी। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि महापौर नवीन जैन होंगे। 
इसके उपरांत एक धर्म सभा का आयोजन किया जायेगा। तपस्विनी रूबी जैन लाला रमणीक कुमार जैन एण्ड सन्स परिवार से ताल्लुक रखती हैं, वे पूर्व में भी अनेक बार उपवास की तपस्या कर चुकी हैं।
-------------------------------
ज्ञान ही करता है जीवन का उद्धारः डा.मणिभद्र
आगरा। राष्ट्र संत नेपाल केसरी डा.मणिभद्र ने कहा कि केवल हमारा ज्ञान ही हमारे जीवन का उद्धार कर सकता है। इसलिए जितना अधिक ज्ञान गुरुजनों  व पूर्वजों से प्राप्त कर सकते हो, ग्रहण करो। 
न्यू राजामंडी के महावीर भवन में शनिवार को श्रुति पंचमी पर आयोजित विशेष धर्म सभा में जैन मुनि डा.मणिभद्र ने कहा कि ज्ञान रूपी ज्योति को जला कर अपने जीवन को आलौकित करना चाहिए। तभी हमारा मन मस्तिष्क सक्रिय और परिपक्व रहेगा। उन्होंने बताया कि आचार्य धरसेन गिरनारपर्वत की चन्द्रगुफा में रहते थे। जब वे बहुत वृद्ध हो गये तो उन्हें लगा कि भगवान महावीर की वाणी को लिपिबद्ध करना चाहिए। आज के दिन ही यह भगवान महावीर की वाणी को लिपिबद्ध करना शुरू किया। कुछ लोगों का मत है कि इस दिन यह ग्रंथ पूर्ण हो गया था। उसी की स्मृति में प्रति वर्ष श्रुति पंचमी का पर्व मनाया जाता है। उन्होंने बताया कि कुछ पर्व लौकिक और कुछ पारलौकिक होते हैं। श्रुति पंचमी को पारलौकिक पर्व का सम्मान दिया गया है।
शनिवार की धर्मसभा में गुवाहाटी से आए श्रद्धालु उपस्थित थे। संघ की तरफ से राजेश सकलेचा, नरेश जैन, राजीव जैन, वैभव जैन, सचिन जैन, अतिन जैन, सौरभ जैन, अनिल जैन, आदेश बुरड़ आदि उपस्थित थे।
--------------------------
संरक्षित धरोहर घोषित होंगी फतेहपुरसीकरी की रॉक पेंटिंग्स
आगरा। फतेहपुर सीकरी की पहाड़ियों में बने भित्ति चित्रों (रॉक पेंटिंग्स) को नए साल में नई पहचान मिलेगी। भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग (एएसआई) ने फतेहपुर सीकरी के चार गांवों की पहाड़ियों में बनीं रॉक पेंटिंग को संरक्षित धरोहर घोषित करने की तैयारी कर ली है। पेंटिंग संरक्षित करने का प्रस्ताव तैयार किया गया है, जिसे एएसआई मुख्यालय भेजा जाएगा। नए साल से पहले प्रारंभिक अधिसूचना और नए साल में अंतिम अधिसूचना जारी कर दी जाएगी।
फतेहपुर सीकरी के चार गांवों रसूलपुर, पतसाल, जाजौली (मदनपुरा) और बदरौली की लाल पत्थर की पहाड़ियों में रॉक पेंटिंग्स बनी हुई हैं। इसे संरक्षित करने का प्रस्ताव तैयार किया गया है। एएसआई आगरा सर्किल में सर्वेयर न होने केकारण देहरादून से सर्वेयर को बुलाकर सर्वे कराया गया। हर शेल्टर की एक-एक पेंटिंग का सर्वे कर रिकार्ड बनाया गया है। चारों गांवों के राजस्व रिकार्ड और नाम को तय कर रिपोर्ट कर ली गई है।
पतसाल समेत चारों गांव की पहाड़ियों पर बनीं पेंटिंग में लाल और काले रंगों का प्रयोग किया गया है। यह पेंटिंग लगभग सात हजार साल पुरानी मानी गईं हैं। वर्ष 1959 में इन पर शोध पत्र प्रकाशित हुआ था। 
अधीक्षण पुरातत्वविद डॉ. राजकुमार पटेल ने बताया कि फतेहपुर सीकरी के गांवों की पहाड़ियों में रॉक पेंटिंग को संरक्षित करने का प्रस्ताव तैयार हो गया है। राजस्व रिकार्ड और ऑनसाइट वेरीफिकेशन का काम जारी है। यह पूरा होते ही प्रारंभिक अधिसूचना के लिए भेज दिया जाएगा।
-----------------------------
बेकरी संचालक के घर से लाखों की चोरी
आगरा। थाना एत्माद्दौला क्षेत्र में शुक्रवार रात में बेकरी संचालक का परिवार घर में सोता रहा, चोर लाखाें रुपये के गहने और नकदी चोरी कर ले गए। सीसीटीवी फुटेज में एक चोर सामान ले जाता हुआ दिख रहा है।
टेढ़ी बगिया में विकास नगर निवासी चंद्रमोहन सिंह बेकरी संचालक हैं। शुक्रवार रात दस बजे परिवार के सदस्य खाना खाने के बाद सो गए। चंद्रमोहन, उनकी पत्नी सुमन देवी और बेटी अंजली एक कमरे में सो रहे थे। जबकि बेटा शिवम दूसरे कमरे में अकेला सोया था। रात में चोर बालकनी से होकर छत पर पहुंच गए। इसके बाद वे घर में आ गए। चंद्रमाेहन के घर में एक कमरे में अलमारी में सोने के गहने और नकदी रखी थी। कमरे का ताला खुला हुआ था। चोर अलमारी में रखे लाखों रुपये के गहने और नकदी चोरी कर ले गए। सुबह चार बजे चंद्रमोहन की नींद खुली तब उन्हें जानकारी हुई। उन्होंने पुलिस से घटना की शिकायत की है।
------------------------------
मुकुट पूजन कर निकाली गणपति की सवारी 
आगरा। श्रीकृष्ण लीला महोत्सव शनिवार को मंत्रोच्चारण के साथ शुरू हो गया। जयघोष के साथ गणपति की सवारी निकाली गई, जिसने शहर में भ्रमण किया।
वाटर वर्क्स चौराहा स्थित गौशाला परिसर के मंदिर में शनिवार की शाम को गणपति की उपासना की गई। पूजन के बाद गौशाला परिसर से गणेश जी की सवारी निकाली गई। आरती विधायक पुरुषोत्तम खंडेलवाल ने की। उनके साथ कमेटी के अध्यक्ष मनीष अग्रवाल व कार्यकारी अध्यक्ष मदन गर्ग भी थे। यह सवारी जीवनी मंडी, भैरों बाजार, बेलनगंज, कचहरी घाट, छत्ता बाजार, दरेसी नं.2, रावतपाड़ा, सुभाष बाजार, जौहरी बाजार, कसेरट बाजार, किनारी बाजार, सेव का बाजार, फुलट्टी, छिलीईंट घटिया, सिटी स्टेशन रोड, धूलियागंज, पथवारी, बेलनगंज तिकोनिया होती हुई गौशाला वापस आई। 
--------------

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments