एयरबैग ने बचा ली जान, खड़े ट्रक में जा घुसी कार, चार घायल, दो गंभीर

आगरा, 25 अक्टूबर। शहर में वाटरवर्क्स फ्लाईओवर पर सोमवार देर रात एक कार खड़े ट्रक में जा घुसी। हादसे में कार सवार चार लोग घायल हो गए। इनमें से दो की हालत गंभीर है। एयरबैग खुलने से उनकी जान बच गई। 
वाटरवर्क्स फ्लाईओवर पर रामबाग से भगवान टाकीज की ओर जाने वाली लेन में विगत रात्रि एक खराब ट्रक खड़ा था। इसके पीछे कोई संकेतक नहीं लगा था। रामबाग की ओर से आ रही स्विफ्ट डिजायर कार ट्रक में घुस गई। कार चालक और आगे की सीट बैठे लाेग गंभीर रूप से घायल हो गए। पीछे की सीट पर बैठे लोग भी घायल हैं। उन्हें भी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। 
हाईवे पर सुबह 10 बजे तक दुर्घटनाग्रस्त कार और ट्रक खड़ा रहा, लेकिन पुलिस को इसकी जानकारी नहीं थी। इंस्पेक्टर हरीपर्वत अरविंद कुमार का कहना है कि दुर्घटना की उन्हें जानकारी नहीं मिल पाई। घायलों के बारे में जानकारी की जा रही है।


ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments