कोठी मीना बाजार में आतिशबाजी बिक्री बंद कराई, जीआईसी पर रही चालू, हंगामा

आगरा, 23 अक्टूबर। आतिशबाजी की दुकानों को लेकर प्रशासन ने आज रविवार को दोहरा मापदंड अपनाया। आतिशबाजी के लिए कोठी मीना बाजार में लगाई गई दुकानों पर बिक्री रात करीब नौ बजे बंद करा दी गई, जबकि निकट ही जीआईसी मैदान पर रात साढ़े नौ बजे तक आतिशबाजी की बिक्री जारी थी।
कोठी मीना बाजार में दुकानें बंद कराए जाने के बाद हंगामा हो गया। दुकानदारों ने प्रशासन पर जबरन दुकानें बंद कराने का आरोप लगाया। बाजार की लाइट भी बंद कर दी गई।
गौरतलब है कि जिला प्रशासन ने नौ खुले मैदानों पर पटाखों की बिक्री की अनुमति दी है। इस बार केवल ग्रीन पटाखों की बिक्री की अनुमति है। बिक्री के लिए समय भी निर्धारित किया गया है। सुबह 10 से रात आठ बजे तक की पटाखों की बिक्री की अनुमति दी गई है। 
कोठी मीना बाजार में रात को निर्धारित समय के बाद भी पटाखों की बिक्री होने पर पुलिस और प्रशासन की टीम पहुंच गई। दुकानदारों को दुकानें बंद करने को कहा गया। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि पुलिसकर्मियों ने रात करीब नौ बजे दुकानें बंद कराना शुरू कर दिया। दुकानदारों के विरोध करने पर उन्होंने जनरेटर बंद करा दिए। इससे दुकानदार आक्रोशित हो गए। उन्होंने हंगामा शुरू कर दिया। ग्राउंड में अंधेरा होने पर लोगों भी बाहर निकलने लगे।
आक्रोशित दुकानदारों का कहना है कि पुलिस ने कोठी मीना बाजार में दुकानें बंद करा दी, लेकिन जीआईसी मैदान में रात को साढ़े नौ बजे तक दुकानें खुली थीं। वहां पर भीड़ लगी रही। लोग आतिशबाजी खरीदते रहे। जब वहां पर दुकानें खुली हैं तो कोठी मीना बाजार में दुकानें क्यों बंद कराई गई हैं। इस मामले में एडीएम सिटी का कहना था कि उन्हें हंगामे की जानकारी नहीं है। इस संबंध में वे जानकारी कर रहे हैं।

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments