रोशनी और खरीददारी की डबल रौनक के साथ दीपोत्सव शुरू

आगरा, 22 अक्टूबर। पांच दिवसीय दीपोत्सव के पहले दिन आज शनिवार को धनतेरस के अवसर पर शहर भर के बाजारों में रौनक दिखाई दी। यह रौनक केवल रंग-बिरंगी रोशनी तक सीमित नहीं रही। हर बाजार खरीददारों की भीड़ उमड़ी और इस भीड़ ने जमकर खरीददारी भी की, जिससे दुकानदारों के चेहरों पर भी रौनक बिखर गई।
बड़े-बड़े शोरूम हों या छोटी-छोटी स्टॉल्स, सभी पर खरीददारों की भीड़ दिखी। यह भीड़ दिन चढ़ने के साथ बढ़ती गई और शाम से रात तक दुकानों में पांव रखना मुश्किल हो गया। धनतेरस के अवसर पर सोना दमका, तो चांदी भी खूब चमकी। इसके साथ ही झालर, मूर्तियां, इलेक्ट्रानिक उपकरण, दोपहिया से लेकर कार के बाजार, बर्तन बाजार हों या कपड़े के बाजार, सभी में जमकर खरीददारी की गई।
सोने-चांदी की बात करें तो एमजी रोड के शोरूमों से लेकर किनारी बाजार, नमक की मंडी, चौबे जी का फाटक, शाहगंज, नौलक्खा, बल्केश्वर आदि के ज्वैलर्स के यहां देररात तक भीड़ उमड़ती रही। चांदी के पांच से 100 ग्राम तक के सिक्कों की सबसे ज्यादा मांग रही। लक्ष्मी-गणेश की मूर्तियां भी जमकर खरीदी गईं। इसके साथ ही बाजार में श्रीयंत्र, गाय, तुलसी का पौधा, राम मंदिर का चांदी का माडल, राम दरबार सहित अन्य चांदी के आइटम भी बिके। फ्यूजन ज्वैलरी सर्वाधिक पसंद की गई। डायमंड, सोलिटियर और अनकट डायमंड के आभूषणों को भी पसंद किया गया। लाइटवेट ज्वैलरी, कोलकाता, केरल ज्वैलरी, रोज गोल्ड के इटेलियन डिजायन ब्रेसलेट, ईयर रिंग की खूब मांग रही। 
बर्तन बाजारों में स्टील के बर्तनों की जमकर खरीदारी हुई, जिसमें ग्लास सेट, जग, बर्तन स्टैंड, डिजायनर कटोरी सेट, डिनर सेट, कापर लेयर और फुल कापर के जग, जग-ग्लास सेट, वाटर कूलर, पूजा दीपक खरीदे गए। वहीं पीतल की मंदिर की घंटी, दीपक की खरीददारी भी हुई।
लोगों ने घरों को सजाने के लिए वंदनवार, लटकन खरीदी। झालरों का बाजार भी झिलमिलाता रहा। पानी वाले सेंसर दीपक लोगों को खूब लुभाते रहे। शाइनिंग गणेशजी की बाजार में जबरदस्त मांग दिखी। 
इलेक्ट्रानिक शोरूमों पर पूरे दिन भीड़ रही तो शाम को पैर रखने की जगह नहीं थी। संजय प्लेस सिकंदरा-बोदला रोड और एमजी रोड से लेकर सदर बाजार स्थित शोरूमों में पैर रखने की जगह नहीं थी, तो पुराने बाजारों की दुकानों पर भी जमकर खरीदारी हुई। स्मार्ट टीवी सबसे ज्यादा खरीदे गए। मिक्सी, जूसर, एयरफ्रायर, माइक्रोवेब लेने वालों की कतारें लगी रहीं। एसी, एयर प्यूरीफायर को भी खूब पसंद किया जा रहा है। किचिन के लिए फिल्टर रहित मोशन सेंसर चिमनी भी खरीदी गईं तो आटो क्लीन चिमनी माडल की मांग भी रही। वाशिंग मशीन में फ्रंट लोड माडल के अलावा डेढ़ टन एसी से लेकर फ्रीज के विभिन्न माडल भी पसंद किए गए। एलईडी टीवी की 55 इंच और उससे बड़ी एलईडी टीवी की मांग दिखी।
धनतेरस पर 1200 से अधिक दोपहिया वाहनों की खरीद हुई। ग्लैमर पसंद करने वाले युवाओं ने क्रूज, स्पोर्टस बाइक पसंद की। पल्सर, पल्सर-एन160, एवेंजर, स्पलेंडर, स्पलेंडर प्लस, पेशन, पेशन प्रो, शाइन, एसपी, एक्टिवा, एक्टिवा प्रीमियम, जुपिटर, प्लेटिना सहित अन्य बाइकों v स्कूटरों की डिलीवरी हुई। बेहतर माइलेज और लाइट स्कूटर पसंद करने वालों ने इलेक्ट्रिक स्कूटर पसंद किए।
कार बाजार में एसयूवी की सबसे ज्यादा मांग रही, लेकिन पहले से बुकिंग कराने वालों के घर ही धनतेरस पर मनपसंद कार पहुंची। क्रेटा, नेक्सान, ब्रीजा, पंच, वैन्यू, वरना सहित अन्य गाड़ियां लोगों की पहली पसंद बनीं। आल्टो, सिलेरियो, वैगनआर की भी जमकर बिक्री हुई। विक्रेताओं ने सात सौ से अधिक गाड़ियों की डिलीवरी का दावा किया। 
लक्ष्मी-गणेश पूजन के लिए मिट्टी की मूर्तियां भी खरीदी गईं। दीपोत्सव के लिए इस बार कोलकाता की मूर्तियां आकर्षण का केंद्र हैं। भगवान गणेश और लक्ष्मी के साथ माता सरस्वती, हनुमान, कुबेर, खाटू श्याम व राधा-कृष्ण आदि मूर्तियों की भी खासी मांग दिखी। यह मूर्तियां 30 से 200 रुपये तक में उपलब्ध हैं। सड़क पर फड़ लगाकर बेचने वाले विक्रेताओं से खरीदारों ने मोलभाव नहीं किया।
कपड़ों की भी जमकर खरीदारी हुई। लेडीज कलेक्शन में गाउन, वन पीस ड्रेस, पैंट-कुर्ता, अनारकली कुर्ता ट्रेंड में रहा। वहीं जेंट्स में इंडो-वेस्टर्न, कुर्ते के साथ लांग जैकेट, ट्राउजर, जींस के साथ पूरी बाजू की टीशर्ट पसंद की गई।


ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments