खबरें आगरा की.........

जिला अस्पताल में अचानक दिल्ली की टीम देख मचा हड़कंप
आगरा, 17 अक्टूबर। जिला अस्पताल में आज सोमवार को उस समय हड़कंप मच गया जब दिल्ली स्वास्थ्य विभाग की टीम औचक निरीक्षण करने के लिए पहुंची। निरीक्षण टीम को देखकर जिला अस्पताल के अधीनस्थों और अधिकारियों में हड़कंप मच गया। स्वास्थ्य विभाग की यह टीम विशेष रूप से डेंगू की व्यवस्था को परखने के लिए जिला अस्पताल पहुंची थी।
इस मौसम में डेंगू का प्रकोप अधिक रहता है। जैसे ही टीम जिला अस्पताल के अलग से बने डेंगू वार्ड में पहुंची, वहां पर उन्हें गंदगी से दो-चार होना पड़ा। उन्होंने वहां मौजूद कर्मचारियों और साथ में चल रहे जिला अस्पताल के अधिकारियों को फटकार भी लगाई। निरीक्षण के दौरान डेंगू वार्ड में एक मरीज भर्ती मिला था, जिसका उपचार चल रहा था। इसको लेकर जिला अस्पताल के सीएमएस ए के अग्रवाल ने बताया कि जो मरीज भर्ती है उसमें अभी डेंगू की पुष्टि नहीं हुई है। 
स्वास्थ्य विभाग की इस विशेष टीम ने डेंगू वार्ड के बाद जिला अस्पताल में बने पीकू वार्ड का भी निरीक्षण किया। यह टीम अपने आला अधिकारियों को रिपोर्ट सौंपेगी। 
-----------------------------
मिठाइयों, खाद्य पदार्थों की चेकिंग शुरू
आगरा। दीपोत्सव के मद्देनजर देखते हुए खाद्य सुरक्षा औषधि प्रशासन ने आज सोमवार से शहर में चेकिंग अभियान शुरू कर दिया।
खाद्य सुरक्षा एवं औषधि विभाग के अधिकारी अमित कुमार ने बताया कि जिले भर में खोवा, दूध, पनीर से बनी मिठाइयों के सैंपल लिए जा रहे हैं। जिले भर में सात टीमों को लगाया गया है जो मिलावटखोरों के खिलाफ कार्रवाई करेंगी।
उन्होंने बताया कि इस वित्तीय वर्ष में अप्रैल से सितंबर तक 490 सैंपल संकलित किए गए, जिसमें विभिन्न न्यायालयों में 381 मामले दर्ज किए गए। करीब 150 मुकदमों का निस्तारण करते हुए 18 लाख रुपये का जुर्माना वसूला गया।
-------------------------------
सिपाही कर रहा दबंगई, महिलाओं का शिकायती वीडियो वायरल
आगरा। सदर थाना क्षेत्र के मधु नगर स्थित फूल बाग कॉलोनी से जुड़ा हुआ एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में कुछ महिलाएं और युवतियां दबंग सिपाही की शिकायत करते हुए उससे बचाने और इंसाफ दिलाए जाने की गुहार लगा रही हैं।
इन पीड़ित युवतियों और महिलाओं ने शिकायती पत्र भी वायरल किया है। शिकायती पत्र में लिखा है कि ‘क्षेत्र में मोहित यादव नाम का सिपाही रहता है जिसने लोगों का जीना दुश्वार कर दिया है।’ पीड़ित महिलाओं और युवतियों का कहना है कि क्षेत्र में वर्षों पुरानी पानी की सबमर्सिबल लगी हुई थी। सड़क निर्माण के दौरान वह खराब हो गई। लोगों ने आपसी सहयोग करके उस सबमरसेबल को सही कराया लेकिन दबंग सिपाई उस समरसेबल को लगने नहीं दे रहा है जिससे क्षेत्र में पानी की किल्लत हो गई है। लोग पेयजल के लिए परेशान हैं।
पीड़ितों का कहना है कि दबंग सिपाही की उच्च अधिकारियों से भी शिकायत की लेकिन कोई समाधान नहीं निकला। 
---------------------
आस्ट्रेलिया में घायल शुभम का तीसरा आपरेशन हुआ 
आगरा। आस्ट्रेलिया में हमले में घायल तहसील किरावली निवासी शोध छात्र शुभम की हालत में अब सुधार हो रहा है। आज सोमवार को उसके पेट का तीसरा आपरेशन हुआ। शुभम ने पिता काे कॉल करके अपने स्वास्थ्य की जानकारी दी। 
किरावली निवासी 28 वर्षीय शुभम सिडनी स्थित यूनिवर्सिटी आफ न्यू साउथ वेल्स से मैकेनिकल इंजीनियरिंग में शोध कर रहे हैं। छह अक्टूबर को शुभम पर चाकू से हमला किया गया था। इसके बाद से वे हास्पिटल में भर्ती हैं। सोमवार दोपहर 12 बजे शुभम ने पिता रामनिवास से फोन पर बात की। रामनिवास ने बताया कि बेटे ने उनसे कहा था कि अब स्वास्थ्य में सुधार हो रहा है। चिंता की बात नहीं है। इसके बाद उसने बताया कि सोमवार को तीसरा आपरेशन हुआ है। शुभम की देखरेख के लिए छोटे भाई रोहित का वीजा बनवाया गया। सोमवार रात 9.30 बजे दिल्ली से सिडनी के लिए फ्लाइट है। वे सोमवार शाम को ही वहां पहुंच गए। रात में वे फ्लाइट से सिडनी के लिए रवाना हो जाएंगे। मंगलवार को वे अपने भाई के पास पहुंच जाएंगे।
आस्ट्रेलिया में रहने वाले भारतीय मूल के डा. यदु सिंह हास्पिटल में शुभम की हालत पर लगातार नजर रख रहे हैं। वे वाट्सएप काल करके परिवारजनों को उसकी हालत की पूरी जानकारी भी दे रहे हैं। 
-------------

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments