खबरें आगरा की.............
आगरा। संस्कार भारती नाट्य केंद्र द्वारा आयोजित रंगोदय-2022 में आज रविवार को प्रथम सत्र में लोक नृत्य एवं शास्त्रीय नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन किया गया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रोफेसर हरिमोहन शर्मा थे। मणिपुर के कलाकारों ने एचएस देवदत्त शर्मा एवं टी एच रूमा देवी के निर्देशन में एकल एवं समुह मणिपुरी नृत्य प्रस्तुत किया। मुद्रा कथक केंद्र के कलाकारों ने अखिलेश पटेल के निर्देशन में एकल नृत्य एवं एक लोक नृत्य, कथक कला केंद्र अजमेर के कलाकारों ने स्मिता भार्गव के निर्देशन में एकल कत्थक एकल लोक नृत्य के साथ-साथ समूह कत्थक नृत्य समूह राजस्थानी लोक नृत्य बंजारा लोक नृत्य का प्रदर्शन कर दर्शकों को भावविभोर कर दिया। दूसरे सत्र में नाटकों की श्रृंखला में अंग नाट्य मंच बरियारपुर के कलाकारों ने वीर सिंह के निर्देशन में नुक्कड़ नाटक शराबी एवं जयपुर के कलाकारों ने आज क्यों, परवीन के निर्देशन में एवं हेमंत के लेखन लिखे गए नाटक कब रमेंगे देवता का मंचन किया गया। तीसरे सत्र में अंग नाट्य मंच बरियारपुर के कलाकारों ने जगदीश जगदीश अचार्य के नाटक बैंड मास्टर का मंचन किया। आयोजन के संयोजक एवं मार्गदर्शक केशव प्रसाद सिंह एवं प्रधान संयोजक, कार्यकारी निदेशक अजय दुबे थे।
----------------------------------------
आगरा। अन्तर्राष्ट्रीय मानव मिलन संगठन का दो दिवसीय 28 वां सम्मेलन अपनी छाप छोड़ गया। नेपाल केसरी जैन मुनि डा.मणिभद्र महाराज को राष्ट्र संत की उपाधि प्रदान की गई। वहीं वरिष्ठ नागरिक केसरी क्लब की संस्थापक अध्यक्ष एवं पंजाब केसरी द हिंद लिमिटेड की निदेशक किरन चौपड़ा को इस वर्ष की मानव रत्न उपाधि प्रदान की गई।
लोहामंडी स्थित महाराजा अग्रसेन भवन में आयोजित इस समारोह में मानव मिलन संगठन के सभी पदाधिकारियों की सहमति से इसकी घोषणा भारत सरकार के कानून एवं न्याय मंत्री प्रो.एसपी सिंह बघेल ने की।
अपने इस पद के प्रति आभार व्यक्त करते हुए राष्ट्र संत जैन मुनि डा.मणिभद्र महाराज ने बताया कि यह एक बड़ी जिम्मेदारी है। जिसे पूरा करने का प्रयास करेंगे। उन्होंने बताया कि नेपाल से जो 135 प्रतिनिधि आए हैं, उनमें एक जैन के अलावा सभी अजैन हैं। किरन चौपड़ा को मानव रत्न सम्मान पत्र के साथ 41000 रुपये की नकद धनराशि भेंट की गई। उनका उत्तरीय एवम माला से कुसुम जैन ने स्वागत किया।
इस अवसर पर किरन चोपड़ा ने कहा कि संतों के सम्मेलन में, संतों के सानिध्य में सम्मान मिलना बहुत गौरव की बात है। केंद्रीय मंत्री प्रो.एसपी सिंह बघेल ने कहा कि जैन समाज का संदेश पूरे विश्व में फैल चुका है। यूरोपियन देशों में भी शाकाहार को महत्व दिया जा रहा है। वहां के युवक अब लैदर का उपयोग करने से बचते हैं, शाकाहार अपना रहे हैं। उन्होंने मानव मिलन संगठन की डायरी का विमोचन भी किया। विधायक सलिल बिश्नोई (कानपुर), भारत में नेपाल के राजदूत शंकर शर्मा, दिल्ली से आई अंजू कश्यप, चारु सेठी ने समारोह की सफलता पर बधाई दी।
अंतर्राष्ट्रीय मानव मिलन महिला की अध्यक्ष कुसुम जैन, नारायण पुने, सावित्री शर्मा (नेपाल), ललिता ओसवाल (राष्ट्रीय महामंत्री), महावीर जैन (सोनीपत), मणिकांत जैन (कानपुर), पार्श्व गायक वेद प्रकाश (फरीदाबाद), धनंजय जैन (कानपुर), पान पराग के चेयरमैन उद्योगपति दीपक कोठाऱी, अशोक जैन सुराना आदि ने विचार व्यक्त किए। पूर्व मेयर इंद्रजीत आर्य ने भी जैन मुनि का आशीर्वाद लिया। जैन मुनि पुनीत और जैन मुनि विराग महाराज भी मौजूद रहे।
मुंबई से आई पार्श्व गायिका जमुना शर्मा ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया। मानव मिलन संगठन में समर्पित भाव से जुटे प्रमोद चौरड़िया (जयपुर) को भी सम्मानित किया। पंजाब केसरी के स्थानीय संवाददाता विवेक कुमार जैन व उनकी टीम ने किरन चौपड़ा को मानव रत्न सम्मान से विभूषित किए जाने पर आगरा की तरफ से सम्मानित किया।
----------------------------------------
आगरा। आल इण्डिया मोटर ट्रांसपोर्ट कांग्रेस के नवीन सत्र की नवनिर्वाचित कार्यसमिति की प्रथम मीटिंग में भाग लेने के लिए संस्था के नवनिर्वाचित कार्यसमिति सदस्य वीरेंद्र गुप्ता मुंबई रवाना हो गए। यह बैठक दस अक्टूबर को प्रस्तावित है।
आगरा ट्रांसपोर्ट चेंबर के अध्यक्ष और आल इण्डिया मोटर ट्रांसपोर्ट कांग्रेस के चौथी बार कार्यसमिति सदस्य वीरेंद्र गुप्ता ने बताया कि संस्था के नवनिर्वाचित अध्यक्ष अमृतलाल मदान की अध्यक्षता में नवीन सत्र की प्रथम मीटिंग में देश भर के विभिन्न शहरों से 191नवनिर्वाचित कार्यसमिति सदस्यों के अलावा संस्था के पूर्व अध्यक्ष गण भाग लेंगे।
गुप्ता ने बताया कि यह मीटिंग कोरोना काल के बाद रू-ब-रू मीटिंग हो रही है जिसमें ट्रेड की ज्वलंत समस्यायों पर चर्चा होगी।
----------------------------------------
आगरा। शहरों को रहने लायक बनाना है तो वास्तुकारों को सिर्फ बिल्डिंग डिजायन से बाहर निकलकर शहर नियोजन और उसके विकास में भागीदार बनना होगा। शहरों के विकास के लिए मास्टर प्लान वह लोग बना रहे हैं जो शहरों को समझते ही नहीं। इसके लिए टाउन प्लानिंग विभाग जिम्मेदार है। वर्तमान स्थिति में होरीजोन्टल फैलाव के बजाय वर्टीकल फैलाव की जरूरत है। यह कहना था चंडीगढ़ से आगरा आर्किटेक्ट एसोसिएशन की वार्षिक कार्यशाला में शामिल होने आए वास्तुकार जीत गुप्ता का।
उन्होंने अपने व्याख्यान में कहा कि विश्व की 17 फीसदी आबादी और मात्र 4 फीसदी जमीन भारत में है। इसलिए भारत के लिए जमीन बहुत कीमती है, जिसका उपयोग सोच समझ कर किया जाना चाहिए। हर शहर का रहन-सहन, जलवायु, व्यापार अलग-अलग होते हैं। मसलन लखनऊ प्रशासनिक, नोयडा औद्योगित, कानपुर और आगरा व्यवसायिक नगर है। आगरा ऐतिहासिक दृष्टि से भी महत्वपूर्ण है। इसलिए तीनों की प्लानिंग में अंतर होना चाहिए, जो नहीं किया जा रहा है। कार्यशाला के समापन समारोह में संस्थापक अध्यक्ष शशि शिरोमणी ने सभी अतिथियों को स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया। अध्यक्ष अश्वनि शिरोममी ने धन्यवाद ज्ञापन व संचालन देविना व किरन गुप्ता ने किया। इस अवसर पर मुख्य रूप से सीएस गुप्ता, अध्यक्ष अश्वनी सचिव सौरभ सक्सेना, कोषाध्यक्ष अनघा शर्मा, गौरव शर्मा, कार्यशाला समन्वयक ध्रुव कुलश्रेष्ठ, अर्चना यादव, किरन गुप्ता, बृजेन्द्र सिंह, ललित द्विवेदी, राजीव द्विवेदी, संगीता अग्रवाल आदि उपस्थित थे।
----------------------------------------
Post a Comment
0 Comments