बदला-बदला दिखेगा जिला अस्पताल!
आगरा, 29 अक्टूबर। प्रदेश की स्वास्थ्य व्यवस्थाओं को और ज्यादा बेहतर बनाने के लिए सूबे के डिप्टी सीएम बृजेश पाठक की ओर से जो दिशा-निर्देश जारी किए थे, उन्हें स्वास्थ्य विभाग ने अमलीजामा पहना शुरू कर दिया है।
जिला अस्पताल में सभी स्वास्थ्य कर्मी अपनी-अपनी ड्रेस में नजर आएंगे। चिकित्सक भी एफ्रंट पहनकर मरीजों का इलाज करेंगे। मरीजों के लिए बनाए जाने वाले पर्चे पर मरीज के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना को लेकर मुहर भी लगाई जाएगी।
प्रदेश की महानिदेशक स्वास्थ्य विभाग लिली सिंह की ओर से इस संबंध में जिला अस्पताल प्रशासन को एक पत्र भेजा गया है। पत्र में लिखा है कि चिकित्सकों, पैरामेडिकल तथा अन्य कर्मियों की उपलब्धता, समय से उपस्थिति, औषधियों व एआरवी की उपलब्धता, मरीजों तथा तीमारदारों के लिए शुद्ध पेयजल की व्यवस्था, मरीजों के लिए स्ट्रेचर/व्हील चेयर की उपलब्धता चिकित्सकीय उपकरणों की क्रियाशीलता पर विशेष ध्यान दिया जाए। सभी सीएमओ को प्रत्येक सोमवार को पिछले सप्ताह के निरीक्षण की रिपोर्ट महानिदेशालय को ई-मेल के माध्यम से भेजने के निर्देश दिए हैं।
जिला अस्पताल प्रशासन की ओर से एंबुलेंस के साथ-साथ शव वाहन की भी व्यवस्था कर ली गयी है। अगर किसी दुर्भाग्यपूर्ण स्थिति में मरीज की मृत्यु हो जाती है तो उसके शव को घर पहुंचाने की जिम्मेदारी जिला अस्पताल प्रशासन की है। एंबुलेंस भी तैनात की गई है जिससे मरीजों को लाया और ले जाया जा सके। स्ट्रेचर और व्हीलचेयर को भी सुनिश्चित जगह पर रखवाया जा रहा है जिससे मरीजों को आसानी से व्हीलचेयर और स्ट्रेचर मिल सके।
महानिदेशक के पत्र में वरिष्ठ नागरिकों, दिव्यांगजन, विशिष्ट वर्ग के मरीजों (जैसे- गर्भवती महिलाएं इत्यादि) तथा आयुष्मान भारत के कार्डधारकों के लिए अलग काउंटर बनाए जाने के निर्देश जारी हुए हैं।
Post a Comment
0 Comments