खबरें आगरा की...........
आगरा, 26 अक्टूबर। हार्ट वाॅल्व का इलाज अब तक दिल को सामने से पूरा खोलकर किया जाता था लेकिन अब बहुत छोटा चीरा लगाकर हार्ट वाॅल्व लगाया गया है। बाईपास रोड स्थित एक हाॅस्पिटल में डाॅक्टरों ने दो महिलाओं में मिनी स्टेर्नोटोमी तकनीक की मदद से वाॅल्व बदला है। ऐसा आगरा व आस-पास के क्षेत्र में पहली बार हुआ है।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ. अरुण श्रीवास्तव, सर्जन डाॅ. शशिकांत वीवी ने बताया कि मिनी स्टेर्नोटोमी हार्ट के वाॅल्व को बदलने का एक प्रोसीजर है, जो अभी देश के चुनिंदा अस्पतालों में ही किया जाता है। अभी तक होता यह है कि वाॅल्व बदलने के लिए ओपन हार्ट सर्जरी की जाती है जिसमें छाती को सामने की ओर से 10 से 15 इंच का चीरा लगाकर खोला जाता है जबकि मिनी स्टेर्नोटोमी की मदद से केवल चार से पांच इंच का छोटा चीरा लगाकर ही वाॅल्व बदल दिया जाता है और हड्डी को काटने की जरूरत भी नहीं पड़ती।
-----------------------
आगरा। यमुना एक्सप्रेस वे पर बुधवार शाम आगरा से नोएडा जा रही सवारियों भरी साहिबाबाद डिपो की एक बस मथुरा के निकट आगे चल रहे गैस के टैंकर से टकरा गई। दुर्घटना में आठ लोग घायल हो गए। तीन की हालत गंभीर है। उनको निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। टैंकर से गैस का रिसाव नहीं हुआ।
यमुना एक्सप्रेस वे के माइलस्टोन 67 पर आगरा से नोएडा जा रही साहिबाबाद डिपो की एक बस के आगे एक गैस टैंकर चल रहा था। अचानक बस पीछे से टैंकर से जा टकराई। टैंकर के पीछे का बाक्स लगा था, जो पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। इसलिए गैस निकासी के नोजल को कोई हानि नहीं पहुंची। दुर्घटना के बाद सवारियों में चीख पुकार मच गई। यात्री खून से लथपथ हो गए। पुलिस और यमुना एक्सप्रेस वे कर्मचारियों ने घायलों को बाहर निकाला।
----------------------
आगरा। थाना शाहगंज इलाके में बुधवार को लाइसेंसी हथियार से हर्ष फायरिंग का वीडियो इंटरनेट मीडिया में वायरल हो गया। वीडियो भाजपा की महिला पार्षद के बेटे और भतीजे का बताया गया है। दीपावली की रात हर्ष फायरिंग करने का दावा किया गया है। पार्षद के परिवारीजनों का कहना है वीडियो पुराना है।
शाहगंज के वार्ड 48 से सीमा देवी भाजपा पार्षद हैं। बुधवार को एक वीडियो इंटरनेट मीडिया में प्रसारित हुआ, जिसमें दो युवक दिखाई दे रहे हैं। दोनों छत पर हैं, एक लाइसेंसी हथियार लोड करके साथी को दे रहा है, वह हवाई फायरिंग कर रहा है। इंटरनेट मीडिया में दावा किया गया कि वीडियो में फायरिंग करने वाला पार्षद का पुत्र है। वीडियो पुलिस तक पहुंचा, उसने पार्षद से जानकारी की। उन्होंने बताया कि लाइसेंसी से फायरिंग करने वाला उनका पुत्र नहीं भतीजा अभिषेक है। अभिषेक के साथ मौजूद युवक उनका पुत्र है। उन्होंने बताया कि वीडियो दीपावली का नहीं है, यह एक वर्ष पुराना है। हर्ष फायरिंग की घटना भी अभिषेक के घर की छत की है। शस्त्र लाइसेंस अभिषेक के पिता विनोद के नाम पर है। इंस्पेक्टर शाहगंज जसवीर सिंह सिराेही के अनुसार वीडियो पुलिस तक आया है। मामले में पुलिस शस्त्र लाइसेंस निरस्तीकरण की आख्या भेजेगी।
---------------------------------
आगरा। ताजमहल के पश्चिमी गेट स्थित ताज रेस्टोरेंट के समीप आज बुधवार को न्यूजीलैंड के पर्यटक को बंदर ने काट लिया।
आस्ट्रेलिया की फ्लाइट कंपनी कंटास के आठ क्रू बुधवार सुबह सूर्योदय के समय ताजमहल देखने आए थे। ताजमहल में प्रवेश से पूर्व सभी ताजमहल के पश्चिमी गेट स्थित ताज रेस्टोरेंट के समीप खड़े थे। इसी दौरान अचानक पीछे से आए बंदर ने न्यूजीलैंड निवासी स्टीव के कूल्हे में काट लिया। इससे पर्यटकों में चीख-पुकार मच गई। स्टीव को क्रू के अन्य सदस्य स्मारक के अंदर ले गए। वहां भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण के कर्मचारियों द्वारा पर्यटक का प्राथमिक उपचार किया गया। पर्यटक ने एंटी-रैबीज की वैक्सीन लगवाने को कहा। स्मारक में वैक्सीन उपलब्ध नहीं थी। इसके बाद क्रू ने अपनी कंपनी के माध्यम से दिल्ली में संपर्क किया। दिल्ली में वैक्सीन लगने का आश्वासन मिलने के बाद क्रू ताजमहल देखकर लौट गया।
----------------------------
हिंदू महिला को भगा लाया मुस्लिम युवक
आगरा। जिले के थाना बरहन के गांव बाधनू में मुस्लिम युवक उत्तराखंड के पिथाैरागढ़ जिले से एक हिंदू महिला को भगा ले आया और यहां छिपा हुआ था। ग्रामीणाें को गतिविधियां देखकर कुछ शक हुआ तो उन्होंने विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं को खबर दे दी। विहिप कार्यकर्ताओं ने घर पहुंचकर आधार कार्ड वगैरह देखे तो मामला खुल गया। हंगामे के बाद युवक को पुलिस को सौंप दिया गया है।
विहिप कार्यकारिणी अध्यक्ष रौतेंद्र चौहान ने बताया साथी लवकुश और ध्रुव चौहान को सूचना मिली थी कि एक मुस्लिम युवक जो बिजनौर का मूल निवासी है, एक हिंदू महिला के साथ यहां छिपा हुआ है। इस पर विहिप कार्यकर्ताओं का एक दल मकान पर पहुंचा। यहां मिले महिला और पुरुष से पूछताछ की तो मामला खुल गया। महिला हिंदू है और पिथाैरागढ़ उत्तराखंड की रहने वाली है। महिला शादीशुदा है और उसके तीन बच्चे हैं। ये लोग यहां चार−पांच दिन पहले आए थे, सुरक्षित जगह देखकर रुक गए। महिला और पुरुष को थाना बरहन की आंवलखेड़ा पुलिस चौकी को सुपुर्द कर दिया है।
----------------------------
आगरा। यमुना के तट पर स्थित महालक्ष्मी मंदिर पर बुधवार को गोवर्धन महाराज के जयघोष गूंजते रहे। गोबर से बनाई गई गोवर्धन महाराज की आकर्षक प्रतिमा का पूजन कर परिक्रमा लगाई। यह प्रतिमा 15 फुट लंबी थी। महालक्ष्मी भक्त मंडल द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में अन्नकूट का प्रसाद भी वितरित किया गया। ब्रज के लोकगीतों पर श्रद्धालु थिरकते रहे।
पूजन करने वालों में सीओ हरीपर्वत मयंक तिवारी, थाना प्रभारी विपिन गौतम, राधे कपूर, संजय अग्रवाल, संरक्षक आदर्श नंदन, भोलानाथ अग्रवाल, मनोज, बाबी, विनोद राठौर, अशोक, श्याम, अनिल, विशाल, विमल, ममता सिंघल आदि प्रमुख थे।
--------------------
आगरा। दिल्ली से आगरा आ रही पार्सल ट्रेन से आज बुधवार रात आठ बजे सांड टकरा गया। पलवल से रूंधी के मध्य हुई इस घटना ओवर हेड इक्विपमेंट (ओएचई) टूट गई। इससे ट्रेनों का संचालन प्रभावित हुआ। बेंगलुरु राजधानी सहित कई ट्रेनें खड़ी हो गईं। एक घंटे के बाद इन ट्रेनों को थर्ड और फोर्थ लाइन से होकर गुजारा गया जबकि रेलवे की टीम मौके पर पहुंच गई और ओएचई की मरम्मत का कार्य शुरू हो गया। घटना के बाद डीआरएम आनंद स्वरूप कंट्रोल रूम में पहुंच गए और ट्रेनों की जानकारी ली।
ओएचई टूटने से पलवल से रूंधी के बीच ट्रेनों का संचालन रुक गया। इससे बेंगलुरु राजधानी, संपर्क क्रांति एक्सप्रेस, एपी एक्सप्रेस, कर्नाटक एक्सप्रेस सहित आधा दर्जन से अधिक ट्रेनें रुक गईं। रात नौ बजे के बाद इन ट्रेनों को थर्ड और फोर्थ रेल लाइन से होकर गुजारा।
---------------------------
Post a Comment
0 Comments