खबरें आगरा की...........
आगरा, 22 अक्टूबर। थाना एत्मादपुर में इनर रिंग रोड कुबेरपुर पर एक आलू व्यापारी की चलती कार में अचानक आग गई। आलू व्यापारी ने कार को सड़क किनारे रोक उससे बाहर निकलकर अपनी जान बचाई। तब तक वह आग का गोला बन चुकी थी।
घटना आज शनिवार को दोपहर करीब सवा एक बजे की है। एत्मादपुर के मोहल्ला शेखान निवासी आलू व्यापारी इमरान आगरा खरीददारी करने आ रहे थे। कुबेरपुर में इनर रिंग रोड पर कार के इंजन से अचानक धुआं निकलने लगा। अगले ही पल उसमें लपटें उठने लगीं। इमरान कार को तत्काल सड़क किनारे खड़ा कर बाहर निकले। आसपास के लोगों की मदद से कार में लगी आग को बुझाने का प्रयास करने लगे। कार देखते ही देखते आग का गोला बन गई। इस कारण कुछ देर के लिए आवागमन भी रुक गया। मौके पर पुलिस और फायर ब्रिगेड भी पहुंच गई। दमकल ने कार में लगी आग को बुझाया।
-------------------------
आगरा। कमलानगर बाईपास पर आज शनिवार तड़के दिल्ली की ओर से आ रहा कंटेनर डिवाइडर पर चढ़ने के बाद पलट गया। कंटेनर में 30 से 40 यात्री सवार थे। करीब 15 यात्री चोटिल हो गए, दो यात्रियों को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया।
दुर्घटना तड़के करीब चार बजे हुई। कंटेनर सार्थक नर्सिंग होम के पास अचानक डिवाइडर से टकराने के बाद पलट गया। बंद कंटेनर में सवार यात्री अंदर ही फंस गए। चालक और क्लीनर मौके से फरार हो गए। दुर्घटना की आवाज सुनकर मौके पर पहुंचे लोग पहले तो यह समझते रहे कि अंदर सामान भरा होगा, लेकिन जब उन्हें लोगाें की चीखें सुनाईं दीं तो राहगीरों की मदद से कंटेनर में सवार यात्रियाें को बाहर निकाला गया। पुलिस भी मौके पर पहुंच गई।
थानाध्यक्ष कमला नगर विपिन कुमार गौतम ने बताया कि दुर्घटना में 15 लोग चोटिल हुए। औरैया निवासी सोनू और विजय को एसएन मेडिकल कॉलेज इमरजेंसी में भर्ती कराया गया। अन्य सभी यात्रियों को मामूली चोट लगी थीं। वे सभी दूसरे वाहनों से चले गए। दीपावली पर घर जाने के लिए ये लोग बस न मिलने पर कंटेनर में बैठ गए थे। आशंका है कि दुर्घटना चालक की झपकी लगने से हुई है।
------------------------------
आगरा। फतेहपुरसीकरी में बिजलीघर के समीप दो बाइकों की आमने-सामने की टक्कर में तीन साल के मासूम समेत तीन लोगों की मौत हो गई। दुर्घटना शुक्रवार की शाम को हुई।
बताया गया है कि फतेहपुरसीकरी के गांव पतसाल निवासी पिंटू (19) पुत्र दीवान सिंह बाइक से रोहता नहर की ओर से घर जा रहा था। मलपुरा की ओर से नगला प्रताप निवासी कैलासी (20) पुत्र चंद्रभान बाइक से ही आ रहा था। कैलासी के साथ उसकी भाभी आशा और उनका तीन साल का बेटा बाला पुत्र गब्बर भी था। दोनों की बाइक बिजलीघर के समीप आमने-सामने टकरा गईं। हादसे में पिंटू, कैलासी और बाला की मौत हो गयी।
हादसे की आवाज एक किलोमीटर तक सुनाई दी। दोनों ही बाइक सड़क पर काफी दूर तक घसीटते हुए चली गई। यह देख राहगीर रुक गए। उन्होंने हादसे की सूचना पुलिस को दी। कुछ ही देर में पुलिस भी आ गई। पुलिस ने सभी घायलों को अस्पताल पहुंचाया। वहां चिकित्सकों ने कैलासी, पिंटू को मृत घोषित कर दिया। बाला और आशा को भर्ती कर लिया। सूचना पर उनके स्वजन भी आ गए। शनिवार की सुबह इलाज के दौरान मासूम बाला ने भी दम तोड़ दिया। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम गृह भेज दिया।
नगला प्रताप के कैलासी और पतसाल गांव के पिंटू की शादी का रिश्ता तय हो चुका था। कैलासी की शादी 4 नवंबर 2022 और पिंटू की शादी 16 फरवरी 2023 को होने वाली थी। जिस परिवार में त्योहार और शादी खुशियां मनायी जा रही थीं आज वहां मातम पसर गया।
--------------
आगरा। भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण प्रबंधन द्वारा कर्मचारी और अधिकारियों को दीपावली बोनस नहीं दिये जाने के विरोध में देश भर में धरना-प्रदर्शन किया गया। इसी क्रम में आगरा एयरपोर्ट पर भी धरना दिया गया। भोजनावकाश में शाखा अध्यक्ष आनंद प्रकाश एवं शाखा सचिव योगेश शर्मा के नेतृत्व में धरना-प्रदर्शन किया गया।
-----------------
आगरा। टीयर्स बौद्धिक दिव्यांगजन संस्थान शास्त्रीपुरम के बच्चों ने दीपोत्सव को पटाखे और फुलझड़ियां जलाकर मनाया।
संस्थान की निदेशिका डॉ रीता अग्रवाल ने भी शुभकामनाएं दीं। साथ ही कहा कि बच्चे भी समय समय पर उत्सव मना कर उल्लास से भर जाते हैं। संस्थान के साथ-साथ समाज के विभिन्न लोगों का प्रयास रहता है कि बच्चों में इसी तरह से ऊर्जा और प्रसन्नता का संचार हो सके यह बेहद गर्व की बात है।
-------------------
आगरा। शहर के सीबीएसई स्टूडेंट्स को सक्सेस का मंत्र देते हुए सीबीएसई के स्किल डेवलपमेंट के डायरेक्टर डा सुजीत साहा ने कहा कि देश के विकास में स्किल का बहुत बड़ा योगदान है। इसके बिना तरक्की संभव नहीं, स्किल जरुरी है, लेकिन वह क्या होगी, यह विद्यार्थियों को तय करना है।
डॉ साहा जीडी गोयनका पब्लिक स्कूल में शुक्रवार को आयोजित स्किल एक्सपो कार्यक्रम में बोल रहे थे। आयोजन में आगरा, मथुरा, अलीगढ, एटा, मैनपुरी आदि के 100 से ज्यादा स्कूलों के प्रतिभागी शामिल हुए हैं। सीबीएसई स्किल एजुकेशन अवेयरनेस कार्यक्रम के तहत हो रहे कार्यक्रम में विद्यार्थियों को स्किल और एंटेड शिक्षा के अनुरूप विषय चयनित करना सिखाया जा रहा है।
कार्यक्रम में लघु उद्योग निगम के उपाध्यक्ष राकेश गर्ग ने कहा कि पहले देश में हर व्यक्ति हुनरमंद था, सेवाएं देकर बदले में सोने की अशर्फी पाता था, इसलिए सोने की चिड़िया कहलाता था, लेकीन अंग्रेजों ने इसको बदलकर सिर्फ बाबू बना दिया, अब सीबीएसई की इस पहल से विद्यार्थियों में स्किल को लेकर उत्साह जागेगा। नौकरी करने की जगह नौकरी देने वाला बनें।
----------------------------
आगरा। अप्सा संस्था द्वारा शुक्रवार को सेंट एंड्रयूज स्कूल में फिएस्टा का समापन समारोह किया गया। इस दौरान विजेताओं को ट्रॉफी और सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया गया। अध्यक्ष डॉक्टर सुशील गुप्ता और सचिव डॉक्टर गिरधर शर्मा ने बताया कि फिएस्टा में 7500 विद्यार्थियों ने सहभागिता कर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। विभिन्न तियोगिताओं में 1500 प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया। इस इस दौरान विभिन्न सांस्कृतिक प्रस्तुतियां देकर छात्र-छात्राओं ने समां बांध दिया।
---------------------------
आगरा। प्रिल्यूड पब्लिक स्कूल दयालबाग में दीपावली पर विशेष प्रार्थना सभा आयोजित हुई। इस पर्व को मनाते हुए विद्यालय के विद्यार्थियों ने मनभावन नृत्य, कविता के माध्यम से प्रदूषण रहित दीपावली मनाने का संदेश दिया।
कार्यक्रम का आरंभ करते हुए कक्षा सात के छात्र अविकृष्णा एवं यशवी ने सभी का हार्दिक अभिनंदन किया। विद्यालय के निदेशकगण डॉ. सुशील गुप्ता, श्याम बंसल, प्रधानाचार्य जगदीश सिंह धामी एवं प्रमुख समन्वयक संजय शर्मा ने विघ्न विनाशक गणेश जी एवं धन-वैभव की देवी लक्ष्मी जी की आराधना की। सभी शिक्षकों एवं विद्यार्थियों ने मधुर स्वर में आरती व भजन गाए।
विद्यार्थियों ने भगवान रामचंद्र जी के जीवन पर आधारित नृत्य नाटिका का मंचन किया। कक्षा आठ की छात्रा अंशिका और अर्शिया ने दीपावली की महत्ता बताते हुए अपने विचार प्रकट किए और प्रदूषण के प्रति सचेत रहने का संदेश दिया। विद्यालय के नन्हे - नन्हे छात्रों ने जब राम, लक्ष्मण, सीता, केवट, जटायु और शबरी के स्वरूप में अपनी प्रस्तुति दी, तो सभी का मन हर्षित हो उठा।
------------------------------
Post a Comment
0 Comments