खबरें आगरा की................

बिजलीघर पर होटल में गैस सिलेंडर से आग
आगरा। पुराने शहर के व्यस्त बिजलीघर चौराहे पर आज रविवार की शाम एक होटल में गैस सिलेंडर में लीकेज से आग लग गई, जिससे वहां मौजूद ग्राहकों और कर्मचारियों में अफरा-तफरी मच गई। सिलेंडर से निकलती लपटों ने होटल को भी चपेट में ले लिया, वहां रखा सामान जलने लगा, जिससे लोग दहशत में आ गए।
घटना रात करीब पौने आठ बजे की है। बिजलीघर चौराहे पर होटल चांद बशीर है। यहां पर गैस सिलेंडर में अचानक लीकेज से आग लग गई। उस समय दुकान पर कई ग्राहक मौजूद थे। वहां काम करने वालों ने आग को अपने स्तर से काबू करने का प्रयास किया। तब तक लपटें विकराल रूप ले चुकी थीं। अंदर मौजूद कर्मचारी वहां से भाग निकले। आग की लपटें देख आसपास के दुकानदार भी अपनी दुकानें छोड़कर बाहर सड़क पर आ गए। मौके पर पुलिस और फायर ब्रिगेड को बुला लिया गया।
------------------------
स्फीहा ने देश-दुनिया में आयोजित की ड्राइंग, पेंटिंग प्रतियोगिता
आगरा। गैर सरकारी संस्था स्फीहा ने आज रविवार को डीईआई (डीम्ड यूनिवर्सिटी) और देश भर के 150 के अधिक स्कूलों में ड्राइंग और पेंटिंग प्रतियोगिता आयोजित की। दुनिया भर में 400 स्थानों पर हुई इस प्रतियोगिता में 12000 से अधिक बच्चों ने भाग लिया।
मुख्य कार्यक्रम डीईआई (डीम्ड यूनिवर्सिटी) के ओपन-एयर एम्फीथिएटर "अनुपम उपवन" के शांति स्थल पर आयोजित किया गया। सैकड़ों बच्चों ने पेड़ों के नीचे बैठकर खुले आसमान में प्रकृति से प्रेरित होकर अपने चित्र बनाये। डीईआई के निदेशक प्रो. पी के कालरा ने प्रतियोगिता का उद्घाटन किया।
सभी प्रतिभागियों को ई-सर्टिफिकेट दिया जाएगा और प्रत्येक श्रेणी में एक प्रथम पुरस्कार विजेता, पांच द्वितीय पुरस्कार विजेता और 10 तृतीय पुरस्कार विजेता होंगे। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कुल 64 पुरस्कार दिए जाएंगे और हर क्षेत्र में 64 पुरस्कार दिए जाएंगे। वैश्विक परिणाम नवंबर 2022 के अंत तक घोषित किए जाएंगे।
यह जानकारी मीडिया समन्वयक श्रुति सिन्हा ने दी।
------------------------
30 छात्राओं को पांच वर्ष के लिए गोद लिया
आगरा। प्रिल्यूड पब्लिक स्कूल में ‘उदयन शालिनी केयर’ की द्वितीय इंडक्शन सेरेमनी का आयोजन आज रविवार को किया गया।
इस दौरान जहाँ निर्धन वर्ग की चयनित 30 छात्राओं को उच्च शिक्षा हेतु पांँच वर्ष के लिए गोद लिया गया। डीवीवीएनएल के एमडी अमित किशोर, अशोक ग्रुप के चेयरमैन रंजना बंसल और स्कूल डायरेक्टर डॉ सुशील गुप्ता द्वारा शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर शालिनी बालिकाओं ने अपने उज्ज्वल भविष्य के विषय पर चर्चा करते हुए अपने अनुभवों को साझा किया।
------------------------
शिवहरे समाज ने किया मेधावियों का सम्मान
आगरा। शिवहरे समाज की धरोहर दाऊजी मंदिर में आज रविवार को शिक्षा और सेवा का जश्न मनाया गया। शिवहरे समाज एकता परिषद और शिवहरेवाणी के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित मेधावी छात्र-छात्रा समारोह में 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं में शानदार सफलता अर्जित करने वाले 28 स्वजातीय मेधावी बच्चों को सम्मानित किया गया। 
समारोह के मुख्य अतिथि विधायक श्री विजय शिवहरे एवं सादाबाद के एसडीएम श्री विपिन कुमार शिवहरे ने बच्चों को सम्मानित करते हुए करियर में सफलता के मंत्र उन्हें दिए। यूपीपीसीएस-2018 के टॉपर रहे एसडीएम विपिन कुमार शिवहरे ने बच्चों को एंड्राइड मोबाइल के आकर्षण से दूर रहते हुए पढ़ाई पर केंद्रित रहने को कहा। इस दौरान रायसेन (मध्य प्रदेश) के श्री कैलाश राय, ग्वालियर के श्री सतीश जायसवाल एवं आगरा के श्री भगवान स्वरूप शिवहरे को ‘शिवहरे सेवा रत्न’ सम्मान से नवाजा गया। वहीं सोनी टीवी के रियल्टी शो इंडियाज गॉट टेलेंट के फाइनल तक पहुंचने वाली सुश्री प्रियंका गुप्ता एवं एमपी बोर्ड की 12वीं परीक्षा की कॉमर्स टॉपर सुश्री खुशबू शिवहरे को ‘शिवहरे प्रतिभा सम्मान’ प्रदान किया गया। कार्यक्रम का संचालन सोम साहू ने किया।
------------------------

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments