शहरभर में मनाई गई लौहपुरुष की जयंती

आगरा, 31 अक्टूबर। लौहपुरुष सरदार वल्लभाई पटेल की जयंती आज सोमवार को शहर में विभिन्न कार्यक्रमों के साथ मनाई गई।
दयालबाग स्थित प्रिल्यूड पब्लिक स्कूल में इस बार विशेष प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया। विद्यालय के निदेशक डाॅ. सुशील गुप्ता, प्रधानाचार्य जगदीश सिंह धामी, मुख्य समन्वयक संजय शर्मा ने सरदार पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। कक्षा बारह के छात्र कुलदीप त्यागी ने सरदार पटेल के जीवन पर प्रकाश डालते हुए उनके द्वारा देश की एकता एवं अखंडता के लिए किए गए सफल प्रयासों से सभी को अवगत कराया। विद्यालय के कक्षा एक से बारह तक के समस्त छात्रों ने विद्यालय में आयोजित की गई रन फाॅर यूनिटी में भाग लिया। कक्षा नौ एवं दस के छात्रों के लिए डिजिटल माध्यम से एक्जीवीशन आयोजित की गई, जिसमें सरदार पटेल के जीवन परिचय, जीवन मूल्य, विशिष्ट कार्यों और उपलब्धियों से छात्रों को अवगत कराते हुए उनमें देश की एकता और अखंडता की भावना को प्रगाढ़ करने का सफल प्रयास किया गया।
उत्तर मध्य रेलवे के मंडल कार्यालय पर वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त के निर्देशन में भी रन फ़ॉर यूनिटी का आयोजन किया गया। यह आयोजन मंडल रेल प्रबंधक कैंपस से शुरू किया गया, जिसमें रेलवे अधिकारीगण सम्मलित हुए। रन फॉर यूनिटी डीआरएम कैंपस से, अटल चौक, रेलवे कोर्ट, रेलवे ऑफिसर्स कॉलोनी होते हुए आगरा छावनी स्टेशन से पुनः डीआरएम कैंपस में आकर समाप्त हुई।
विभिन्न रियासतों में बंटे भारत को एक माला में पिरोने वाले महापुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयन्ती भाजपाइयों ने एकता दिवस के रूप में मनाई। महानगर के सभी सौ वार्डों में रन फॉर यूनिटी कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जैन स्मृति भवन से रन फॉर यूनिटी का शुभारम्भ मुख्य अतिथि नगर निकाय सह चुनाव प्रभारी सुरेश तिवारी व महानगर अध्यक्ष भानु महाजन ने हरी झंडी दिखाकर किया। सभी कोठी मीना बाजार स्थित बल्लभभाई की प्रतिमा पर पहुंचे। यहां पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया। कार्यक्रम में मनोज गर्ग, डा. यादवेन्द्र शर्मा, अलौकिक उपाध्याय, सुनील करमचंदानी, रोहित कत्याल आदि उपस्थित थे।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा अपर पुलिस अधीक्षक यातायात सहित अन्य अधिकारियों की उपस्थिति में प्रात: संजय प्लेस स्थित शहीद स्मारक से परेड को हरी झण्डी दिखा कर मार्चअप किया गया। तदोपरान्त उन्होंने पुलिस लाइन्स स्थित क्वार्टर गारद में सरदार बल्लभ भाई पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। समस्त पुलिसकर्मियों को राष्ट्रीय एकता, अखण्डता एवं सुरक्षा की शपथ दिलाई गई।  

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments