दो पुलिसकर्मी चर्चा में, एक ने ली रिश्वत, दूसरे का नशे में हंगामा
आगरा, 27 अक्टूबर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रभाकर चौधरी के निर्देश पर थाना एत्माद्दौला के एक दरोगा के खिलाफ चौथ वसूली, गाली गलौज और धमकी देने की धारा में मुकदमा दर्ज कराया गया है।
आरोप है कि दरोगा ने प्रतिवादी से मुकदमे से धारा हटाने के लिए रिश्वत ले ली। प्रतिवादी को थाने बुलाने पर विवाद हो गया। उसने दरोगा की शिकायत एसएसपी से की। मामले में जांच कराई गई। जांच में आरोप की पुष्टि होने पर एसएसपी के निर्देश पर थाना प्रभारी निरीक्षक ने चौथ वसूली, गाली गलौज और धमकी देने की धारा में मुकदमा दर्ज कराया।
एत्माद्दौला क्षेत्र की खुशबू ने विगत तीन अगस्त को मथुरा के औरंगाबाद स्थित नरसीपुरम निवासी पति संजय, ससुर रनवीर और सास शिवकुमारी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। इसमें दहेज उत्पीड़न, जानलेवा हमला, अपराधिक साजिश और गर्भपात कराने की धारा लगी थीं। विवेचक एसआई मनवीर सिंह थे। विवेचक ने जानलेवा हमला और गर्भपात कराने की धारा हटाकर दहेज उत्पीड़न की धारा में चार्जशीट लगा दी। 41 सीआरपीसी का नोटिस तामील कराने के लिए संजय को थाने बुलाया गया। थाने में संजय के वीडियो बनाने को लेकर पुलिसकर्मियों से विवाद हो गया। पुलिस वालों ने वीडियो डिलीट करा दिया। इससे नाराज संजय ने एसएसपी से शिकायत की। आरोप लगाया कि विवेचक एसआई मनवीर सिंह ने धारा हटाने के नाम पर उससे 50 हजार रुपये लिए थे। थाने बुलाकर गालीगलौज और जान से मारने की धमकी दी। एसएसपी ने सीओ छत्ता से जांच कराई। एसएसपी प्रभाकर चौधरी ने बताया कि सीओ की जांच में 50 हजार रुपये लेने के आरोप की पुष्टि हो गई। विवेचना की जा रही है। मुकदमे में अन्य धारा की भी वृद्धि की जा सकती है। पांच दिन से दरोगा अनुपस्थित है।
----------
आगरा, 27 अक्टूबर। शाहगंज के निकट बोदला क्षेत्र में एक नशेबाज सिपाही ने जमकर हंगामा किया। सिपाही सड़क पर नशे की हालत में गिरता पड़ता लोगों से गाली-गलौज करता रहा। लोगों ने जब उसके वीडियो बनाए तो वह गालियां बकते हुए मारपीट पर उतारू हो गया। पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।
मामला थाना जगदीशपुरा के बोदला ईंट मंडी का है। यहां नवनीत श्रीवास्तव नाम की नेमप्लेट लगाए एक सिपाही वर्दी पहने हुए नशे की हालत में सड़क पर एक घंटे तक हंगामा करता रहा। सिपाही लोगों को अभद्र भाषा में गालियां देता रहा और वीडियो बनाने पर मारपीट करने लगा। इस दौरान सिपाही ढंग से पैरों पर खड़ा भी नहीं हो पा रहा था। सिपाही के हंगामा करने के दौरान सड़क पर भीड़ लग गई। लोगों ने उसकी हरकतों का खूब मजाक बनाया। वीडियो बनाने वालों के पीछे सिपाही भागा तो लोग उससे खेलते नजर आए। इसके बाद जानकारी होने पर कुछ पुलिसकर्मी उसे अपने साथ ले गए।
--------------------------
Post a Comment
0 Comments