आगरा की प्रमुख खबरें.................

34 देशों की सुन्दरियों ने ताजमहल में कराये फोटोशूट
आगरा। ताजमहल के दीदार के साथ फोटोशूट के लिए आज बुधवार को दुनिया के 34 देशाें की सुुंदरियां पहुंची। सभी सुंदरियां मिस सुपर मॉडल वर्ल्ड वाइड 2022 कॉन्टेस्ट की प्रतिभागी थीं। उनके साथ में भारतीय सुुंदरी सोनिया मंसूर भी शामिल थीं।
एक ओर ताजमहल का संगमरमरी हुस्न था तो दूसरी ओर दुनिया के 34 विभिन्न देशाें की सुंदरियां थीं। ताजमहल देखने पहुंचे पर्यटकों को समझ ही नहीं आया कि ताजमहल को देखें या दुनिया भर से पहुंची खूबसूरत युवतियों को।
बेलारूस, भूटान, एस्टोनिया, रूस, फिनलैंड, फ्रांस, इंडोनेशिया, कजाकिस्तान, म्यांमार, नीदरलैंड, फिलीपीन्स, श्रीलंका, थाइलैंड, बांग्लादेश आदि देशाें की प्रतिभागी सुंदरियों ने ताजमहल पर फोटोशूट कराया। प्रतिभागी दिल्ली में हुए राउंड के बाद आगरा पहुंचीं। कॉन्टेस्ट का फिनाले जयपुर में होना है। फिनाले से पहले प्रतिभागियों ने ताजमहल में फोटोशूट कराया।
----------------------------------
सुबह सीजन की पहली धुंध नजर आई शहर में
आगरा। जिले में बुधवार की सुबह सीजन की पहली धुंध नजर आई। लोग सुबह सोकर उठे तो चारों तरफ धुंध की चादर थी। वाहन चालकों को धुंध के चलते हेड लाइट जलानी पड़ी। इसके साथ तापमान में गिरावट के चलते ठंड का एहसास होता रहा।
यमुना एक्सप्रेस-वे और लखनऊ एक्सप्रेव-वे पर दौड़ने वाले वाहनों की रफ्तार भी धुंध के चलते धीमी पड़ गई। दो दिन की छुट्टी के बाद बुधवार को स्कूल जाने वाले बच्चे भी धुंध देखकर रोमांचित हो उठे। तापमान में गिरावट आने के चलते छोटे बच्चों को अभिभावकों ने गर्म कपड़े पहनाकर स्कूल भेजा। बुधवार सुबह आठ बजे तापमान 21 डिग्री सेल्सियस था। 
बुधवार सुबह धुंध छाने और ठंड बढ़ने से सुबह टहलने जाने वाले लोगों को परेशानी हुई। धुंध के चलते सड़क पर कुछ दिखाई नहीं दे रहा था। ऐसे में पार्कों में आम दिनों की तुलना में कम लोग ही आए । बुजुर्ग व्यक्तियों ने ठंड में बाहर निकला सही नहीं समझा। बड़ी संख्या में लोग आठ बजे के बाद पार्क में पहुंचे। सुबह-सुबह ताजमहल का दीदार करने पहुंचे पर्यटकों को भी धुंध में ताज साफ दिखाई नहीं दिया। डायना बेंच से फोटो शूट करने वाले पर्यटकों को साफ तस्वीर नहीं आने के चलते परेशानी हुई।
मौसम विभाग का अनुमान है कि 13 से 17 अक्टूबर तक मौसम साफ रहेगा। तापमान 30 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा। करवा चौथ पर भी सुहागिनों को चांद के दीदार के लिए इंतजार नहीं करना होगा। आसमान साफ रहने के चलते समय से चांद निकलने की संभावना है।
----------------------------------
वर्ल्ड स्लोथ बीयर डे मनाने की शुरुआत
आगरा। वर्ल्ड स्लोथ बीयर डे मनाने की शुरुआत आज बुधवार को महानगर से हुई। कार्यक्रम में जुटे विशेषज्ञों ने जानवरों को रेस्क्यू सेंटर में रखने के बजाय उनके प्राकृतिक अधिवास क्षेत्र में ही रखने पर जोर दिया। जानवरों व इंसानों में बढ़ते टकराव को रोकने के लिए लोगों को जागरूक करने और हालात का सामना करने को प्रशिक्षित करने पर जोर दिया।
सेंट्रल जू अथॉरिटी के सदस्य सचिव संजय कुमार शुक्ला ने कहा कि देश से स्लोथ बीयर डे मनाने की शुरुआत होना अच्छी पहल है। वाइल्ड लाइफ प्रोटेक्शन एक्ट के बाद कलन्दर के भालू रखने व नचाने पर रोक लगा दी गई थी। आज भालुओं को रेस्क्यू कर संरक्षण केंद्रों में लाया जा रहा है। सेंट्रल जू अथारिटी संरक्षण केंद्रों का निरीक्षण कर यह सुनिश्चित करती है कि वहां सरकार के दिशा-निर्देशों का उचित तरह से पालन किया जा रहा है या नहीं। हमारा यह प्रयास होना चाहिए कि स्लोथ बीयर को रेस्क्यू सेंटर में कम से कम लाया जाए। वह अपने प्राकृतिक अधिवास क्षेत्र में ही रहें।
प्रधान मुख्य वन संरक्षक ममता संजीव दुबे ने कहा कि जानवरों के संरक्षण के लिए लोगों को जागरूक किया जाना जरूरी है। लोगों को जागरूक किया जा रहा है। प्रकृति की देन कोई भी जानवर फालतू नहीं है। उसकी भी एक भूमिका है। स्लोथ बीयर बहुत महत्वपूर्ण हैं। स्लोथ बीयर डे मनाया जाना एक अच्छी शुरुआत है। दुनिया में आठ तरह के भालू पाए जाते हैं, जिनमें से स्लोथ बीयर केवल भारत मे मिलते हैं। 
-------------------------
"झांसी की रानी" के मंचन के साथ रंगोदय का समापन
आगरा। संस्कार भारती नाट्य केंद्र द्वारा स्वर्ण जयंती वर्ष में आयोजित रंगोदय-2022 (18वाँ राष्ट्रीय नाट्य एवं नृत्य महोत्सव) के आयोजन के समापन के अवसर पर फाइव एलिमेंट, दिल्ली द्वारा नाटक झाँसी की रानी का मंचन किया गया, जिसके लेखक वृंदावन वर्मा थे। नाट्य रूपांतरण और निर्देशन राखी मानव मेहरा द्वारा किया गया।
उसके बाद रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम में रस कला संगीत महा विद्यालय, कटनी की नृत्य निर्देशिका प्रीति परोहा द्वारा श्री कृष्ण आधारित नृत्य प्रस्तुत किया गया, इसके अलावा मणिपुरी डांस, बीहू नृत्य, अखिलेश पटेल जबलपुर द्वारा कत्थक नृत्य, ध्रुपद डांस अकादमी, इंदौर द्वारा शास्त्रीय समुह नृत्य, गति और गतिक द्वारा लोक नृत्य, आदि प्रस्तुत किए गए। अंत में नाटक, नुक्कड़ नाटक, लोक नृत्य, शास्त्रीय नृत्य, रंग जुलूस, कैंप फायर आदि के साथ प्रतियोगिताओं के विजेताओं की घोषणा हुई और विजेताओं को स्मृति चिन्ह और नगद पुरस्कार  वितरित किए गए। मंच संचालन स्वामी दास अरोड़ा और अजय दुबे द्वारा किया गया।
इससे पहले कार्यक्रम का उदघाटन रंगोदय में निर्णायक के रूप में मुंबई के हेमंत गोखले, मणिपुर के केबी शर्मा और मिल्टन पब्लिक स्कूल के निदेशक डाॅ राहुल राज ने माँ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन कर किया। 
-------------------------------


ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments