खबरें आगरा की.........
आगरा। जनपद न्यायाधीश विवेक संगल ने आज गुरुवार को कहा कि पुलिस थानों और न्यायपालिका के बीच थाना पैरोकार एक सेतु का निर्माण करते हैं। यदि यह शिथिल हो जाएंगे तो न्यायपालिका को कार्य करने में अनेक कठिनाइयों का सामना करना पड़ेगा, इसीलिए कहा जाता है कि थाना पैरोकार, दांडिक न्याय व्यवस्था की रीढ़ की हड्डी की तरह होते हैं।
संगल दीवानी कचहरी परिसर में आयोजित पांचवें पैरोकार सम्मान समारोह को संबोधित कर रहे थे।
कार्यक्रम में एसपी सिटी विकास ने कहा कि अधिवक्ताओं द्वारा पुलिस का सम्मान किया जाना स्वागतयोग्य कदम है। इससे पैरोकारो का उत्साहवर्धन होता है। एसीएम रामप्रकाश शर्मा ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि गवाहों को न्यायालय में समय से बुलाकर त्वरित न्याय की संकल्पना को साकार करने में पैरोकार महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। डीजीसी बसंत गुप्ता ने कहा कि पैरोकारों का सम्मान हमारे उन साथियों का सम्मान है जिनकी तत्परता और समझदारी से शासकीय अधिवक्ता अपने कार्य को सफलतापूर्वक निष्कर्ष तक पहुंचा पाते हैं।
कार्यक्रम के मंच पर वरिष्ठ अधिवक्ता प्रताप स्वामी मेहरा, अशोक कुलश्रेष्ठ पूर्व डीजीपी रिवेन्यू के साथ ही पूर्व डीजीसी क्राइम अशोक गुप्ता, वरिष्ठ अधिवक्ता निर्भय गुप्ता, आगरा बार के अध्यक्ष प्रवीण श्रीवास्तव तथा सेक्रेटरी शिशुपाल कसाना का भी सम्मान किया गया।
-------
आरवी एकेडमी पर सेंट्रल जीएसटी सर्वे
आगरा। टैक्स चोरी के इनपुट के बाद आरवी एकेडमी पर सेंट्रल जीएसटी सर्वे की कार्रवाई किए जाने की खबर है।
जानकारों के अनुसार, निर्भय नगर स्थित आरवी एकेडमी के ऑफिस पर करीब 12 घंटे तक कार्रवाई चली। सेंट्रल जीएसटी की टीम ने टैक्स चोरी के मद्देनजर दस्तावेज खंगाले। कार्रवाई के दौरान अहम दस्तावेज हाथ लगना भी बताया गया है।
---------------
वोटर बनने का मौका, आवेदन करें
आगरा। नगर निगम के चुनावों के मद्देनजर नए मतदाता बनने के लिए एक जनवरी 2023 को जिनकी उम्र 18 वर्ष हो रही है या जिनका नाम नगर निगम चुनाव की मतदाता सूची में नहीं हैं, उनके लिए अंतिम मौका है। एक से सात नवंबर तक नए मतदाता बनने के लिए फॉर्म भरे जाएंगे। ऑनलाइन आवेदन भी कर सकेंगे।
पंचायत एवं नगरीय निकाय जिला निर्वाचन अधिकारी एवं डीएम नवनीत चहल ने नगर निगम की मतदाता सूचियों के पुनरीक्षण कार्यक्रम घोषित कर दिया है। 31 अक्तूबर को ड्राफ्ट मतदाता सूची प्रकाशित होगी। जिसमें मतदाता अपने नाम देख सकेंगे। जिनके नाम नहीं हैं वह नए मतदाता बनने के लिए फार्म भर सकेंगे। इस दौरान आपत्तियां व दावे किए जाएंगे। जिनका निस्तारण 8 से 12 नवंबर तक होगा। 2017 के बाद अब नगर निगम चुनाव की नई मतदाता सूची का पुनरीक्षण किया जा रहा है।
अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व यशवर्धन श्रीवास्तव ने बताया कि विशेष पुनरीक्षण अभियान के दौरान सार्वजनिक अवकाश के दिनों में भी निर्वाचन संबंधित कार्यालय खुले रहेंगे। इसकी समय सीमा नहीं बढ़ाई जाएगी। बताया कि वार्ड स्तर पर इसके लिए नोडल अधिकारी पूर्व में ही नामित हो चुके हैं। जो बीएलओ, पर्यवेक्षक व अन्य कार्यों की समीक्षा करेंगे।
-----------------------
आगरा। एडीजी पुलिस राजीव कृष्ण ने आज गुरुवार को अपने कार्यालय में सीबीएसई और यूपी बोर्ड के छात्र−छात्राओं को बुलाया और उनसे बोर्ड परीक्षा की तैयारियाें को लेकर चर्चा की। बच्चाें के सवालाें का एडीजी ने विस्तार से जवाब दिया।
एडीजी आगरा जोन की इस खास कक्षा में विद्यार्थियों ने उनसे कई विषयों पर सवाल किए। कुछ ने पूछा यूपीएससी में कैसे पार पाए, 12वीं में हैं, भविष्य बेहतर बनाने के लिए क्या करें? इन सवालों का एडीजी ने विस्तार से जवाब दिया।
उन्होंने कहा कि सफलता के लिए मोबाइल फोन से दूरी जरूरी है या तो दो साल मेहनत कर जिंदगी भर सुकून से काटिए या फिर अभी मौज करके जिंदगी भर जूझते रहिए, निर्णय आपको करना है। उन्होंने कहा कि अभिभावक और शिक्षक आपको तभी समझा सकते हैं, जब आप समझना चाहें, बिना इसके बदलाव संभव नहीं।
--------------------
स्ट्रीट डॉग का रजिस्ट्रेशन सस्ता, विदेशी का महंगा
आगरा। नगर निगम ने स्ट्रीट डॉग यानी देशी कुत्तों को बढ़ावा देने के लिए सदन में प्रस्ताव पारित किया है। इस प्रस्ताव के अनुसार, अगर आप विदेशी नस्ल का कुत्ता पालते हैं तो 500 रुपये रजिस्ट्रेशन पर खर्च करने होंगे, लेकिन अगर देशी कुत्ता पालते हैं तो सिर्फ 100 रुपये रजिस्ट्रेशन पर खर्च करने होंगे।
निगम को उम्मीद है कि इस नियम से कहीं न कहीं गली-मोहल्ले में घूमनेवाले आवारा कुत्तों को लोग अडॉप्ट करेंगे और उन्हें अपने घरों में जगह देंगे।
नए नियमों के अनुसार अगर आप कुत्ता, बिल्ली, खरगोश या कोई भी जानवर पालना चाहते हों, तो उसके लिए रजिस्ट्रेशन कराना होगा. इतना ही नहीं अपने पड़ोसी से भी सहमति लेनी होगी।
-----------------------
Post a Comment
0 Comments