आगरा की प्रमुख खबरें......
स्मार्ट सिटी कार्यालय में आग, शीघ्र पाया गया काबू
आगरा, 10 अक्टूबर। स्मार्ट सिटी के कमांड एंड कंट्रोल सेंटर के एसी में आज सोमवार की सुबह आग लग गई। अग्निशमन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंच कर दस मिनट में ही आग को बुझा लिया गया। आग का कारण शार्ट सर्किट बताया गया है।
यह आग सेंटर के नोडल अधिकारी के चैंबर में लगे एसी की इनडोर यूनिट में लगी थी। अग्निशमन विभाग को सुबह 9.45 बजे सूचना दी गई। अग्निशमन उपकरणों से भी आग बुझाने के प्रयास किए गए। थोड़ी देर में अग्निशमन टीम पहुंच गई और दस मिनट में आग बुझा ली गई। अग्निशमन विभाग के अधिकारियों के अनुसार, आग लगने का कारण शार्ट सर्किट था। समय से इसकी जानकारी हो गई। इसलिए आग आफिस में नहीं फैल पाई और बड़ा नुकसान नहीं हुआ।
नगर आयुक्त निखिल टीकाराम ने बताया कि आग की चपेट में आकर आफिस का कुछ फर्नीचर जला है। आग लगने का कारण शार्ट सर्किट बताया जा रहा है।
----------------------------------
अछनेरा के मंदिर में पुजारी की हत्या
आगरा, 10 अक्टूबर। थाना अछनेरा में रविवार की देर रात पुजारी की हत्या कर दी गई। जानकारी पर पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए। घटना के कारणों की जांच की जा रही है। आरोपियों की तलाश के लिए टीमें लगा दी गई हैं।
अछनेरा के स्टेशन रोड स्थित रमली मन्दिर में पुजारी भगवान दास एक साल से पुजारी का कार्य कर रहे थे। वह 75 साल के थे। शरद पूर्णिमा के उपलक्ष्य में मंदिर में रात्रि डेढ़ बजे तक खीर का प्रसाद वितरण हुआ था। उसके बाद सभी अपने-अपने घर चले गए। सोमवार सुबह जब महिलाएं मन्दिर में पूजा करने पहुंचीं तो पुजारी का शव बीच आंगन में पड़ा था और खून बह रहा था। यह दृश्य देख महिलाओं की चीख निकल गयी। आसपास के लोग भी मौके पर पहुंचे। सूचना पर पुलिस पहुंची। फोरेंसिक टीम ने नमूने लिए। घटना की सूचना पर सीओ अछनेरा मौके पर पहुंचे।
------------------------
लधानी ग्रुप पर आयकर छापे की कार्रवाई जारी
आगरा, 10 अक्टूबर। प्रमुख औद्योगिक समूह लधानी ग्रुप पर आयकर विभाग की सर्च रविवार को भी जारी रही। दिल्ली से आई टीम शुक्रवार सुबह साढ़े सात बजे से इस कार्रवाई को अंजाम दे रही है। चर्चा है कि विभागीय अधिकारियों को खोजबीन के दौरान बड़ी मात्रा में नकदी मिली है। हालांकि इसकी पुष्टि नहीं की गई।
आगरा में लाजपत कुंज स्थित आवास सहित चार राज्यों के 40 ठिकानों पर कार्रवाई के दौरान कई अहम दस्तावेज मिले। विभाग का आरोप है कि इस ग्रुप के द्वारा फर्जी कंपनियों का नेटवर्क खड़ा करके करापवंचन का प्रयास किया जा था। कोका कोला के बड़े फ्रेंचाइजी में शुमार लधानी ग्रुप के यहां अनसिक्योर्ड लोन के भी दस्तावेज मिले हैं। आगरा में यह कार्रवाई खंदारी, लाजपत कुंज, संजय प्लेस, ताज रोड, फाउंड्री नगर आदि स्थानों पर चल रही है। दिल्ली के 70 अधिकारियों के साथ ही स्थानीय अधिकारी भी कार्रवाई में शामिल हैं।
-----------------
Post a Comment
0 Comments