दीपावली की रात एक दर्जन स्थानों पर लगी आग
आगरा, 25 अक्टूबर। दीपावली की रात को पटाखों की चिंगारी से शहर और देहात में लगभग एक दर्जन स्थानों पर आग लग गई। थाना जगदीशपुरा क्षेत्र के दो मंजिला गोदाम में लगी आग ने भीषण रूप ले लिया। अन्य स्थानों पर दमकलकर्मियों की सतर्कता से आग बढ़ने से पहले ही बुझा दी गई।
मुख्य अग्निशमन अधिकारी अक्षय रंजन शर्मा ने बताया कि दीपावली पर आग से निपटने के लिए पहले से ही इंतजाम किए गए थे। सभी फायर स्टेशन पर टीम तैयार थीं। सोमवार रात नौ बजे मंटोला में जूते की कतरन के ढेर में आग लगने की खबर मिली। दमकलकर्मियों की टीम मौके पर पहुंची और आग को काबू में कर लिया। रात 9.24 बजे जगदीशपुरा क्षेत्र के बोदला में गुड लाइफ शू फैक्ट्री में पटाखे की चिंगारी से आग लग गई। दो मंजिला गोदाम में लगी भीषण आग को टीम ने काबू में किया। लोगों ने गोदाम से धुआं निकलता देख शोर मचाया। भूतल पर रह रहा परिवार बाहर आ गया। इसके बाद अपने स्तर से आग बुझाने का प्रयास किया। तब तक आग पूरे गोदाम में फैल चुकी थी। लपटों ने दो मंजिला गोदाम को अपनी चपेट में ले लिया। आग की सूचना पर थाना जगदीशपुरा पुलिस और दो दमकल पहुंच गईं। डेढ़ घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया।
रात 10.47 बजे नगर निगम गेट के पास कूड़े के ढेर में आग लग गई। इसे दमकलकर्मियों ने काबू में कर लिया।रात 10.56 बजे मंटोला क्षेत्र में हरिओम पान भंडार के ऊपर बने मकान में एसी और बिजली के तारों में आग लग गई। इसे भी दमकलकर्मियों ने मौके पर पहुंचकर बुझा दिया। वहीं सोमवार शाम को 3.45 बजे बाह के नगला हरदयाल में बाजरा की करब में आग लग गई।
रात 2.18 बजे डौकी के कुंडौल में करब में आग लग गई। वहीं मंगलवार सुबह 7.10 बजे अछनेरा में पशु आहार की दुकान में आग लग गई। मंगलवार को रात 2.12 बजे थाना हरीपर्वत के पास कूड़े के ढेर में, 2.35 बजे थाना सिकंदरा में सरकारी आवास और रात 2.45 बजे प्रतापपुरा चौराहे के पास गुफा माडल शॉप में आग लगी। दमकल की टीमों ने तत्परता दिखाते हुए सभी स्थान पर लगी आग को समय से काबू में कर लिया।
किरावली में कागारौल मोड़ पर स्थित शिवा पुत्र दीवान सिंह निवासी गांव अभेंदोंपुरा की खर चुनी की दुकान में अचानक से आग लग गई, जिससे हजारों का सामान जलकर खाक हो गया। फायर ब्रिगेड v 112 की पीआरबी गाड़ी मौके पर पहुंच गई। थोड़ी देर में आग पर काबू पा लिया गया।
----------------------------
Post a Comment
0 Comments