पहले मासूम की हत्या कर दी फिर ढूंढवाता रहा उसकी लाश
अगवा कर तमंचे से सीने में दाग दी गोली, पुलिस की कड़ाई पर कबूली हत्या
आगरा, 23 अक्टूबर। जिले के थाना एत्माद्दौला क्षेत्र में चार वर्ष के मासूम की गोली मारकर हत्या कर दिए जाने के पीछे बच्चे के पिता से रंजिश का मामला सामने आया है। अजीब बात यह रही कि हत्याभियुक्त बालक की हत्या के बाद खुद ही उसे ढूंढवाने का नाटक करता रहा और एक स्थान से बच्चे की लाश भी बरामद करा दी। पुलिस ने संदेह के आधार पर पूछताछ की तो पूरा मामला खुलकर सामने आ गया। अभियुक्त ने हत्या करने की बात कबूल ली।
घटनाक्रम के अनुसार, शंभू नगर निवासी बबलू दक्ष का चार वर्षीय बेटा गोल्डी शनिवार शाम शाम बजे घर के बाहर खेल रहा था। तभी वह अचानक गायब हो गया। रात करीब आठ बजे से परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की। इसी दौरान नगला रामबल निवासी बंटी उनके घर पहुंचा और वह भी उनके साथ गोल्डी की तलाश में जुट गया।
रात को बंटी बोला कि उसने किसी भगत से फोन पर बात की है, उन्होंने बताया है कि बच्चा कालिंदी विहार की पेठा नगरी में है। परिजन वहां पहुंचे तो वहां बच्चे का शव पड़ा हुआ था। गोल्डी के सीने में गोली लगी हुई थी। पास में ही एक तमंचा भी पड़ा था। सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई।
पुलिस ने जानकारी की कि शव के बारे में कैसे पता चला, तो बताया गया कि बबलू ने किसी भगत से बातचीत के आधार पर बताया। इस पर पुलिस बबलू से पूछताछ करने लगी। उसकी बातों में विरोधाभास होने पर पुलिस का शक बढ़ता गया। कड़ाई से पूछताछ में बबलू टूट गया और स्वयं हत्या किया जाना स्वीकार कर लिया।
थाना प्रभारी एत्माद्दौला विनोद यादव ने बताया कि बबलू और बंटी एकसाथ हलवाई का काम करते थे। पैसों को लेकर दोनों का झगड़ा हो गया था। इसके बाद बबलू उससे रंजिश मान गया था। इसी बात को लेकर बबलू ने बंटी के बेटे की हत्या कर दी।
-----------------
Post a Comment
0 Comments