इनसाइड स्टोरी: आयकर छापे का जनकपुरी कनेक्शन
तपन ग्रुप पर सुबह से आयकर छापे की कार्रवाई जारी
आगरा के साथ ही, दिल्ली और अन्य जिलों की टीमें लगाई गईं
आगरा, 17 अक्टूबर। जनकपुरी आयोजन में बड़ा खर्च करने वाले एक बार फिर आयकर विभाग के शिकंजे में हैं। दयालबाग में पिछले सितम्बर माह ही जनकपुरी महोत्सव सम्पन्न हुआ था। अभी एक माह भी नहीं बीता कि आयकर विभाग ने जनकपुरी महोत्सव समिति के अध्यक्ष व तपन एग्रो इंडस्ट्रीज लिमिटेड के चेयरमैन सुरेश चंद्र गर्ग के व्यवसायिक और रिहायशी परिसरों पर आज सोमवार की सुबह छापा मार दिया। छापे में आगरा के अलावा दिल्ली और आस-पास के शहरों के अधिकारी शामिल हैं।
गौरतलब है कि दयालबाग में वर्ष 2014 में भी जनकपुरी महोत्सव का आयोजन हुआ था। उसके कुछ समय बाद तत्कालीन समिति के अध्यक्ष के यहां भी आयकर विभाग ने कार्रवाई की थी। इससे पहले भी कमलानगर व अन्य स्थानों पर सजी जनकपुरी के कर्ता-धर्ता भी आयकर विभाग के शिकंजे में फंसते रहे हैं।
इस बार जनकपुरी के पदाधिकारियों ने समाचार पत्रों में सार्वजनिक तौर पर कहा था कि वे नया प्रयोग कर रहे हैं और जनता से महोत्सव के लिए चंदा न लेकर पदाधिकारियों से ही सहयोग राशि ली जा रही है। इसके बाद ही यह चर्चा तेजी से फैली थी कि दो प्रमुख पदाधिकारियों ने महोत्सव में सर्वाधिक धनराशि खर्च की। इस चर्चा के बाद ही जनकपुरी के प्रमुख पदाधिकारी आयकर विभाग के रडार पर आ गए थे।
विभागीय सूत्रों का कहना है कि स्थानीय स्तर पर जानकारियां जुटा कर दिल्ली स्थित मुख्यालय को भी अवगत कराया गया और इसके बाद ही छापे की योजना बनाई गई। छापे की योजना को गोपनीय बनाए रखने के लिए दिल्ली और आस-पास के जिलों के आयकर कार्यालयों से भी टीमों को बुला लिया गया। सुबह एक साथ दयालबाग स्थित कार्यालय, निवास, रुनकता स्थित फैक्ट्री समेत सात-आठ परिसरों पर छापे की कार्रवाई शुरू की गई। बड़े पैमाने पर चल रही इस जांच के दो-तीन दिन में पूरी होने की संभावना है।
मुख्य रूप से घी के कारोबार से जुड़ा तपन ग्रुप कई तरह के ब्रांड का उत्पादन एवं ट्रेडिंग करता है। ग्रुप के चेयरमैन सुरेशचंद्र गर्ग और मैनेजिंग डायरेक्टर उनके बेटे सुदीप गर्ग हैं। उनके यहां घी के कई नामचीन ब्रांड बनाए जाते हैं। ग्रुप का कारोबार आगरा के साथ ही राजस्थान, दिल्ली व अन्य प्रांतों में फैला हुआ है। आयकर विभाग की टीमें सुबह से ही कागजात की जांच व मालिकों से पूछताछ में जुटी हुई हैं।
आयकर विभाग के सूत्रों का कहना है कि ग्रुप के बारे में लंबे समय से जानकारियां मिल रही थीं। विभाग के पास यह भी जानकारी है कि शहर के कई प्रमुख आयोजनों में इस ग्रुप का आर्थिक योगदान रहा है।
बिल्डर के यहां कार्रवाई नहीं
सुबह छापे की शुरुआत के साथ ही यह चर्चा भी तेजी से फैली थी कि तपन ग्रुप के अलावा किसी बिल्डर के यहां भी छापा मारा गया है, लेकिन यह चर्चा गलत निकली। विभागीय सूत्रों से पता चला कि तपन ग्रुप के एक एकाउंटेंट के गणपति एनक्लेव स्थित निवास पर भी एक टीम को जांच-पड़ताल करने भेजा गया था, जिस कारण यह भ्रम फैला कि बिल्डर के यहां भी कार्रवाई हुई है।
दिल्ली की टीमों की सक्रियता अधिक
आयकर विभाग इस बार छापे मारने में स्थानीय स्तर के साथ ही दिल्ली स्तर पर भी अधिक सक्रियता दिखा रहा है। हाल ही में शहर के प्रमुख उद्यमी गुलाब लधानी के यहां छापों में भी दिल्ली की टीमों की भूमिका अधिक रही थी। तपन ग्रुप के यहां छापों में भी लगभग यही तरीका अपनाया गया।
---------------------
Post a Comment
0 Comments