आगरा: दिन भर की प्रमुख खबरें.....
आगरा। सेंट क्लेयर्स के छात्रों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए ब्रूस ली कप ओपन कराते चैंपियनशिप में पांच गोल्ड, छह सिल्वर और सात ब्रॉन्ज मेडल जीते। इंडो जापानी शोटोकान कराते-डो फेडरेशन द्वारा आयोजित यह प्रतियोगिता विगत दिवस शिव वाटिका, राजपुर चुंगी में सम्पन्न हुई, जिसमें देश भर से लगभग 250 खिलाड़ियों ने भाग लिया। इस अवसर पर आगरा स्पोर्ट्स कराते एसोसिएशन के चेयरमेन माइकल ली को गेस्ट ऑफ ऑनर से सम्मानित किया गया।
प्रियांशी सिंह गोयल ने दो मेडल जीते। उसे फाइट में गोल्ड और काटा में सिल्वर मेडल हासिल हुए। मेडल प्राप्त करने वाले अन्य खिलाड़ियों के नाम इस प्रकार है-
गोल्ड मेडलिस्ट :-
अलीना खानम, कौटिल्य राज, दक्ष सिकरवार, अर्नव पिप्पल।
सिल्वर मेडलिस्ट :-
कनिष्क सिंह कोयड, विनीत गुप्ता, दिव्यांश शर्मा, निश्चय कौशल, तरुण प्रताप सिंह।
ब्रॉन्ज मेडलिस्ट :-
मृदु काला, मायरा कतरमल, जानिया सिंह, मानवी चाहर, अदविता शंकवार, शौर्या ढाकरे, विराज यादव।
सभी विजेताओं को फादर भास्कर येशुराज ने सेंट क्लेयर्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल के सभा मंच में सम्मानित करते हुए बधाई दी।
----------------------------------
आगरा। संस्कार भारती नाट्य केंद्र के तत्वावधान में चल रहे रंगोदय-2022 में तीसरे दिन तीन सत्रों में कार्यक्रम आयोजित किया गया। प्रातः लोक नृत्य एवं शास्त्रीय नृत्य प्रतियोगिता की शुरुआत समाज विज्ञान संस्थान के पूर्व निदेशक डॉ. बृजेश चंद्र ने की। सीमा देवी के निर्देशन में मणिपुर के कलाकारों द्वारा एकल लोक नृत्य एवं मणिपुरी की रासलीला नृत्य की प्रस्तुति दी गई। आशीष पिल्लै के निर्देशन में एकल एवं सामूहिक भरतनाट्यम एवं कत्थक नृत्य तथा रीना दास के निर्देशन में सुरेंद्र संगीत विद्यालय आसाम गुवाहाटी के कलाकारों द्वारा कत्थक नृत्य शास्त्रीय नृत्य एवं बीहू, जावेद के निर्देशन में कला सवेरा विकास मंच के कलाकारों में शंभू लोक नृत्य का मनोहारी प्रदर्शन किया गया। दूसरे सत्र में नुक्कड़ नाटकों का मंचन मिल्टन पब्लिक स्कूल के प्रांगण में ही किया गया। कार्यक्रम का संचालन हेमंत ने किया। वाराणसी के कलाकारों द्वारा "कौन है जिम्मेदार," का मंचन किया गया। लेखक सफदर हाशमी और निर्देशन ज्योति अजय द्वारा किया गया। शारदा नाट्य मंच द्वारा अनिल सिंह के निर्देशन एवं लेखन में नशे से नाश का मंचन किया गया। कलाकृति जमशेदपुर द्वारा मोहम्मद निजाम के नाटक- मुझे जीने का अधिकार का मंचन किया गया। सभी कार्यक्रमों का संचालन अजय दुबे ने किया।
-----------------------------------
आगरा। मुंबई में हुई ऑल इण्डिया मोटर ट्रांसपोर्ट कांग्रेस कार्यसमिति की मीटिंग में ट्रेड की वर्तमान स्थिति को अधिक चिंताजनक बताते हुए कहा गया कि विगत 30 महीने से ट्रेड पर संकट के बादल मंडरा रहे हैं। कोरोनाकाल से 32 रुपये प्रति लीटर डीजल में हुई मूल्य वृद्धि, टोल टैक्स में भारी मूल्य वृद्धि, वाहनों के थर्ड पार्टी प्रीमियम में वृद्धि और सड़कों पर वाहनों से आरटीओ द्वारा बैरियर्स लगाकर खुली लूट से देशभर के वाहन स्वामी पीड़ित हैं, जिसे रोका जाना चाहिए।
सहारा स्टार होटल, विलेपारले, मुंबई में हुई इस बैठक की अध्यक्षता संस्था अध्यक्ष अमृतलाल मदान ने की।
बैठक में विभिन्न प्रदेशों से 192 कार्यसमिति सदस्यों, सात पूर्व अध्यक्षों और 120 विशेष आमंत्रित सदस्यों सहित 319 लोगों की सहभागिता रही। अध्यक्ष अमृतलाल मदान ने सदस्यों को भरोसा दिलाया कि अति शीघ्र केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी व अन्य सम्बन्धित मंत्रियों से मुलाकात कर समस्यायों से अवगत कराएंगे।
बैठक में आगरा का प्रतिनिधित्व करते हुए कार्यसमिति सदस्य वीरेंद्र गुप्ता ने कहा कि आज सबसे बड़ी जरूरत है कि हम संगठन को और मजबूत बनाते हुए प्रदेश स्तर पर आल इण्डिया मोटर ट्रांसपोर्ट कांग्रेस का विस्तार करें और नए सदस्यों को सदस्यता शुल्क घटाकर अपने साथ जोड़ें ताकि हम सभी मिलकर सरकार से अपनी बात मजबूती से मनव सकें।
बैठक में पहुंचे सभी सदस्यों का स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। संचालन महासचिव नवीन गुप्ता ने किया।
----------------------------------
ताजगंज में कल से अनिश्चितकालीन बंदी का ऐलान
आगरा। सुप्रीम कोर्ट के आदेश के अनुपालन में एडीए द्वारा दी गई समयावधि बीतने में सात दिन ही बचे हैं। परेशान व्यापारियों ने बुधवार से ताजगंज में अनिश्चितकालीन बंदी करने का निर्णय किया है। ऐसा होने पर 500 मीटर की परिधि में ताजमहल देखने आने वाले पर्यटकों को चाय और पानी के लिए भी तरसना पड़ सकता है।
ताज पश्चिमी गेट मार्केट एसोसिएशन की जनहित याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने ताजमहल की चारदीवारी से 500 मीटर की परिधि में व्यावसायिक गतिविधियों पर रोक लगाने का आदेश 26 सितंबर को किया था। एडीए ने इसके अनुपालन में क्षेत्रीय कारोबारियों को 17 अक्टूबर तक का समय व्यावसायिक गतिविधियों को बंद करने को दिया था। सुप्रीम कोर्ट के आदेश में कोई डेडलाइन नहीं होने की वजह से एडीए द्वारा समय सीमा तय किए जाने के विरोध में क्षेत्रीय कारोबारियों ने आंदोलन शुरू कर दिया है।
सोमवार शाम उन्हाेंने ताजगंज में कैंडिल मार्च किया था। बुधवार से ताजगंज में अनिश्चितकालीन बंदी की जाएगी। इसके लिए बाजार में ताजगंज डवलपमेंट फाउंडेशन द्वारा संपर्क किया गया है।
--------------
टूण्डला में मिलीं दोनों लापता बहनें
आगरा। थाना एत्माद्दौला क्षेत्र के फाउंड्री नगर इलाके से रविवार को लापता हुईं दो सगी बहनें मंगलवार को टूण्डला (फिरोजाबाद) में मिल गईं।
बता दें कि रविवार रात नौ बजे फाउंड्री नगर के गोकुल नगर इलाके की विद्युत आपूर्ति भंग होने पर आठवीं में पढ़ने वाली 13 वर्षीय छात्रा अपनी आठ वर्ष की छोटी बहन के साथ दरवाजे पर आकर खड़ी हो गई थी। दस मिनट बाद विद्युत आपूर्ति सुचारू होने पर दोनों बहनें दरवाजे पर से गायब थीं। सुराग न मिलने पर परिवारीजनों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने आसपास फैक्ट्रियों में लगे सीसीटीवी कैमरों को चेक किया तो दोनों की कुछ फुटेज मिली। इंस्पेक्टर एत्माद्दौला विनोद कुमार ने बताया कि दोनों बहनें फिरोजाबाद के टूंडला में मिल गईं हैं। दोनों से बातचीत के बाद ये पता चलेगा कि वहां तक कैसे पहुंची।
--------------------------------
महालक्ष्मी मंदिर में लगे छप्पन भोग
आगरा। कैलाश मंदिर मार्ग स्थित महालक्ष्मी मंदिर पर आकर्षक फूल बंगला और छप्पन भोग का आयोजन किया गया। भंडारे का प्रसाद ग्रहण करने के लिए देर रात तक पंगत लगी रही।
महंत निर्मल गिरी ने बताया कि इस आयोजन का उद्देश्य धर्म के साथ-साथ समाजसेवी जनों को जोड़ना है। शुभारंभ मुख्य अतिथि एमपीएस ग्रुप के एके सिंह ने किया। उनके साथ प्रदेश महिला आयोग की सदस्य निर्मला दीक्षित, जिला पंचायत अध्यक्ष मंजू भदौरिया, पूर्व विधायक हेमलता कुशवाहा, गुरुद्वारा गुरु का ताल के गुरुनाम सिंह भी थे। विभिन्न क्षेत्रों में सेवा करने वाली विभूतियों को महंत निर्मल गिरी, महंत अभिषेक गिरी, एके सिंह ने सम्मानित किया।
------------------------------------
प्रिल्यूड को आगरा में दूसरा स्थान
आगरा। प्रिल्यूड पब्लिक स्कूल के निदेशक डॉ सुशील गुप्ता ने बताया कि 'एजुकेशन वर्ल्ड इंडिया स्कूल रैंकिंग 2022-23'* द्वारा उनके स्कूल आगरा में द्वितीय स्थान प्रदान किया गया है। उन्होंने बताया कि एजुकेशन वर्ल्ड दुनिया का सबसे विस्तृत स्कूल रैंकिंग सर्वेक्षण है। यह सम्मान डॉ. सुशील गुप्ता व निदेशिका सुनीता गुप्ता ने दिल्ली में मंगलवार को आयोजित एक समारोह में ग्रहण किया।
--------------------------
शोध से पूर्व तपस्या करनी पड़ती है- प्रो. हुलानी
आगरा। दयालबाग एजुकेशनल इंस्टीट्यूट डीम्ड यूनिवर्सिटी में मंगलवार को मल्टी डिसिप्लिनरी नेशनल कांफ्रेंस प्री डॉक्ट्रल रिसर्च का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि प्रोफेसर प्रेम कुमार कालरा, निदेशक डी ई आई रहे।
इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि प्रोफेसर उमेश हुलानी पूर्व उपकुलपति जीवाजी विश्वविद्यालय, ग्वालियर ने कहा कि शोधार्थी को शोध से पूर्व तपस्या करनी पड़ती है तभी सफलता मिलती है। मुख्य वक्ता प्रो. वी के गंगल, संकाय प्रमुख वाणिज्य संकाय ने शोध के क्षेत्र में नीति के महत्व पर प्रकाश डाला।
संगोष्ठी संयोजक डॉक्टर अनीशा सत्संगी एवं चेयरमैन प्रोफेसर एल एन कोली ने बताया कि राष्ट्रीय कांफ्रेंस में इलाहाबाद, कानपुर, ग्वालियर, मथुरा, दिल्ली, आगरा, हैदराबाद, मेरठ, लखनऊ देशभर के लगभग 70 शोधार्थियों ने शोध पत्र प्रस्तुत किए।
प्रथम तकनीकी सत्र की अध्यक्षता प्रो ज्योति गोगिया व डॉ अभिनव पांडे ने और द्वितीय तकनीकी सत्र की अध्यक्षता प्रो सुनीता मल्होत्रा व डॉ रोहित राजवंशी ने की। संचालन डॉ निशीथ गौड़ और डॉ कविता रायजादा ने किया।
---------------------
14 और आटोमेटिक टिकट वेंडिंग मशीन
आगरा। जिले के प्रमुख रेलवे स्टेशनों पर यात्रियों को साधारण टिकट खरीदने के लिए लाइन में नहीं लगना पड़ेगा। आटोमेटिक टिकट वेंडिंग मशीन (एटीवीएम) से यात्री खुद ही टिकट बना सकते हैं। यात्रियों की सुविधा के लिए आगरा रेल मंडल के आठ स्टेशनों में 14 नई मशीनें लगने जा रही हैं। वर्तमान में इन स्टेशनों में 22 मशीनें लगी हैं।
रेलवे स्टेशनों में कई बार यात्रियों की संख्या बढ़ जाती है। इससे साधारण टिकट, प्लेटफार्म टिकट और मासिक सीजन टिकट (एमएसटी) के लिए इंतजार करना पड़ता है। इसी के चलते रेलवे ने तीन साल पूर्व एटीवीएम की शुरुआत की थी। रेलवे के एक अधिकारी ने बताया कि एटीवीएम से टिकट बनाने के लिए स्मार्ट कार्ड जारी किया जाता है। यह कार्ड रिचार्ज करवाया जा सकता है। किसी भी स्टेशन पर एटीवीएम से टिकट बनाया जा सकता है। इससे यात्रियों को स्टेशन में लाइन में लगने की जरूरत नहीं है।
-------------------------
Post a Comment
0 Comments