आगरा में केवल नौ मैदानों पर बिक सकेगी आतिशबाजी

केवल तीन दिन के लिए मिलेंगे हरित आतिशबाजी के अस्थाई लाइसेंस
कोठी मीना बाजार में सर्वाधिक 72 और बैप्टिस्ट स्कूल में सबसे कम तीन दुकानें 
आगरा, 12 अक्टूबर। अपर जिला मजिस्ट्रेट (नगर)/प्रभारी अधिकारी आयुध ने अवगत कराया है कि शहर में इस वर्ष दीपावली पर अस्थायी हरित आतिशबाजी की बिक्री के लिए केवल नौ स्थान चयनित किये गए हैं। यहां दुकानों पर बिक्री के लिए अस्थायी आतिशबाजी लाइसेंस केवल तीन दिन 22 से 24 अक्टूबर के लिए जारी किए जायेंगे। इन खुले स्थानों पर अस्थायी दुकानों में आतिशबाजी की बिक्री की जा सकेगी। सर्वाधिक 72 दुकानें कोठी मीना बाजार मैदान में और सबसे कम तीन दुकानें बैप्टिस्ट स्कूल में लगाना तय किया गया है।
उन्होंने बताया कि जन सुरक्षा के दृष्टिगत इस वर्ष जिन खुले स्थलों का चयन किया गया है, उनका विवरण थानावार निम्नवत् है। 
स्थल का नाम----थाना क्षेत्र----लाइसेंसों की संख्या
कोठी मीनाबाजार मैदान--शाहगंज--72
जीआईसी मैदान---लोहामण्डी----12
आवास विकास से.11 व 12 पार्क---जगदीशपुरा---60
बैप्टिस्ट स्कूल मैदान------रकाबगंज-----03
कम्पनी गार्डन मैदान------सदर----12
तालाब किनारे रुनकता------सिकन्दरा----10
एन्थम पाइपलाइन से.15 आवास विकास---सिकन्दरा----20
बाईपास रोड अब्बूलाला दरगाह मैदान----न्यू आगरा---10
शक्ति नगर मैदान----सदर-----10
आवेदक अपना प्रार्थना पत्र 13 से 15 अक्टूबर तक प्रातः 10 से सायं 04 बजे के बीच कलक्ट्रेट स्थित आयुध अनुभाग में जमा कर सकते हैं। स्थल पर आवंटित दुकानों से अधिक आवेदन प्राप्त होने की दशा में 18 अक्टूबर को प्रातः 10 बजे लाइसेंस आवंटन लॉटरी के माध्यम से किया जायेगा। इस बारे में अन्य अहर्ताओं की जानकारी कलक्ट्रेट स्थित आयुध अनुभाग से की जा सकती है।

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments