विवि बनवायेगा 800 लोगों की क्षमता का ऑडिटोरियम और औषधि गार्डन
पूरन डावर ने किया प्रकल्प से एक लाख गाँवों को जोड़ने का आह्वान
आगरा, 16 अक्टूबर। डॉ भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय की नवागत कुलपति प्रो. आशू रानी ने रविवार को घोषणा की कि विवि द्वारा शीघ्र ही 800 लोगों की क्षमता वाला ऑडिटोरियम बनाया जायेगा और आरोग्य सम्बन्धी क्रियाकलापों को बढ़ावा देने के लिए एक औषधि गार्डन भी विकसित किया जायेगा।
कुलपति बाग फरजाना स्थित संस्कृति भवन में आरोग्य फाउंडेशन ऑफ इंडिया एकल अभियान के दो दिवसीय राष्ट्रीय अधिवेशन के समापन समारोह को सम्बोधित कर रही थीं।
अधिवेशन में देश के 14 राज्यों से आईं आरोग्य सेविकाओं और उन्हें प्रशिक्षित करने वाले कार्यकर्ता सहित कुल 300 प्रतिनिधियों ने भाग लिया। इस मौके पर वक्ताओं ने फाउंडेशन के आगामी लक्ष्यों को लेकर कई अहम् घोषणाएं की। वनवासी क्षेत्रों में कार्य कर रही सेविकाओं का उत्साह वर्धन भी किया।
मुख्य अतिथि कुलपति प्रो. आशू रानी ने कहा कि मुझे ख़ुशी है कि विश्वविद्यालय के इस संस्कृति भवन में हुए इस अधिवेशन में आरोग्य सेविकाओं के संस्कारों की कुछ लहर इस प्रांगण में अवश्य रह जायेंगीं जो यहाँ के छात्रों को संस्कारित करेंगी। सेविकाएं शक्ति हैं यही इस राष्ट्र के लिए सेवक तैयार करती हैं। उनकी इतनी बड़ी संख्या से यह हाल छोटा पड़ गया है अतः विश्वविद्यालय 800 लोगों की क्षमता का एक ऑडिटोरियम भी बनाएगा। आरोग्य फॉन्डेशन मेरे लिए नया नहीं है, मैं इसके क्रियाकलापों से पूरी तरह परिचित और प्रभावित हूँ। मैं इस मौके पर यह घोषणा भी करना चाहती हूँ कि विश्वविद्यालय के जरिये हम जल्द एक औषधि गार्डन भी बनाएंगे।
प्रकल्प के राष्टीय मार्गदर्शक डॉ. मुकुल भाटिया ने फाउंडेशन के प्रयासों को आरोग्य हेतु वन औषधियों को संजीवनी बताया किया। आरोग्य प्रकल्प के उपाध्यक्ष डॉ. शम्मी कालरा ने अधिवेशन के कार्यवृत पर प्रकाश डाला। डॉ. सूर्य प्रकाश ने प्रकल्प की पृष्ठभूमि, लक्ष्य एवं उद्देश्य पर अपने विचार व्यक्त किए। फाउण्डेशन के केंद्रीय सचिव सतीश गुप्ता ने प्रशिक्षण के गुणवत्ता बढ़ाने हेतु प्रशिक्षकों से आग्रह किया।
अधिवेशन आयोजन समिति के अध्यक्ष पूरन डावर ने प्रकल्प से वर्ष 2030 तक एक लाख गाँवों को जोड़ने का आह्वान किया। मंचासीन एकल आरोग्य प्रकल्प के राष्टीय अध्यक्ष डॉ. आरएन मेहता, आरोग्य फाउण्डेशन ऑफ इंडिया गुजरात प्रकल्प के अध्यक्ष जीतू भाई पटेल, आरोग्य फाउण्डेशन ऑफ अमेरिका के अध्यक्ष डॉ. राकेश गुप्ता, एकल आरोग्य प्रकल्प के केन्द्रीय मार्गदर्शक डॉ. मुकुल भाटिया, एकल आरोग्य प्रकल्प की राष्ट्रीय सचिव डॉ. वाणीं आहलुवालिया, आरोग्य फाउण्डेशन ऑफ आगरा प्रकल्प के अध्यक्ष मुरारी लाल फतेहपुरिया ने प्रकल्प की गति विधियों पर प्रकाश डाला।
वन औषधि और उनके पौधों की लगी प्रदर्शनी
बंगाल, उड़ीसा, झारखण्ड, छत्तीसगड़, पूर्वी उत्तर प्रदेश, राजस्थान, मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र, गुजरात, हिमाचल प्रदेश, जम्मू कश्मीर, असम और कर्नाटक के वनवासी क्षेत्रों में सक्रिय आरोग्य सेविकाओं ने वन औषधि और उनके पौधों की प्रदर्शनी लगाई।
--------------------
Post a Comment
0 Comments