गुजरात में केबल पुल टूटने से 60 मरे

एनडीआरएफ समेत कई टीमों को राहत-बचाव कार्य में लगाया गया
प्रधानमंत्री पहुंच सकते हैं घटनास्थल पर, एक नवम्बर के कार्यक्रम निरस्त
नई दिल्ली, 30 अक्टूबर। गुजरात के मोरबी में मच्छु नदी में आज रविवार को एक केबल पुल के टूटने से मरने वालों का आंकड़ा 60 से अधिक माना जा रहा है। बताया गया है कि जिस वक्त पुल टूटा उस वक्त करीब 400 से 500 लोग पुल पर थे। इसके टूटते ही लोग नदी में गिर गए। 
एनडीआरएफ समेत कई राहत टीमों को तत्काल राहत-बचाव कार्य में लगा दिया गया। गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल मौके पर पहुंच रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भी कल घटनास्थल पर पहुंचने की संभावना है। प्रधानमंत्री कार्यालय के अनुसार मोदी ने एक नवम्बर के अपने सभी पूर्व निर्धारित कार्यक्रम निरस्त के दिए हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मोरबी में हुई दुर्घटना के बारे में गुजरात के सीएम भूपेंद्र पटेल और अन्य अधिकारियों से बात की। उन्होंने इस हादसे में बचाव अभियान के लिए टीमों को तत्काल लगाने को भी कहा। पीएम मोदी ने इस हादसे की स्थिति की बारीकी से निगरानी करने को कहा। उन्होंने प्रभावित लोगों को हर संभव मदद देने के लिए भी कहा है।
मोरबी में करीब 500 साल पहले रियासत काल में बनाया गया झूलता पुल रविवार शाम अचानक टूट गया। पुल पर पांच सौ के करीब लोग मौजूद थे जो सभी मच्छू नदी में जा गिरे। पुल के साथ नदी में गिरे लोग तैरते व पुल के केबल के जरिए ऊपर चढ़ते नजर आए।
मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने घटना पर दुःख जताते हुए ट्वीट कर कहा कि वे प्रशासन के साथ संपर्क में हैं तथा पीड़ितों की सभी तरह की मदद करने के लिए फायर, स्वास्थ्य विभाग की टीमें भेजी गई हैं। 
पुल के साथ नीचे गिरकर बेहोश हुए लोगों की संख्या काफी बताई जा रही है। माना जा रहा है कि हादसे में मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है। 
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मोरबी हादसे पर दुःख व्यक्त किया है। उन्होंने कहा, 'मोरबी में हुए हादसे से अत्यंत दुखी हूँ। इस विषय में मैंने गुजरात के गृह राज्य मंत्री हर्ष संघवी व अन्य अधिकारियों से बात की है। प्रशासन को घायलों को तुरंत उपचार देने के निर्देश दिए हैं।'
--------------------

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments